एमएसएमई कैपेक्स ऋण तथा कैपेक्स कार्ड
-
विशेषताएं
-
सबसे महत्वपूर्ण नियम और शर्तें (एमआईटीसी)
एमएसएमई कैपेक्स ऋण तथा कैपेक्स कार्ड : विशेषताएं
उद्देश्य
नियमित व्यवसाय गतिविधि के साथ संबंधित निम्नलिखित पूंजी व्यय के लिए ऋण पर विचार किया जाना चाहिए:
- नियमित व्यवसाय गतिविधि के साथ संबंधित निम्नलिखित पूंजी व्यय के लिए ऋण पर विचार किया जाना चाहिए:
एमएसएमई कैपेक्स ऋण तथा कैपेक्स कार्ड : सबसे महत्वपूर्ण नियम और शर्तें (एमआईटीसी)
पात्रता
एमएसएमई उधारकर्ता (विनियामक) और एसएमई (विस्तारित) रेटेड बीओबी-5 और ज्यादा. उत्पादनकर्ता/सेवा क्षेत्र इकाइयां इस गतिविधि में न्यूनतम दो वर्षों की अवधि से स्थापित होनी चाहिए, पिछले एक वर्ष और अधिक से खाते का संचालन संतोषजनक होना चाहिए और खाते के संचालन में कोई प्रतिकूल विशेषताएं रिपोर्ट नहीं की जानी चाहिए.
सीमा
- अंतिम लेखा परीक्षित तुलन पत्र के अनुरूप एमएसएमई (विनिर्माण) हेतु प्लांट एवं मशीनरी के सकल ब्लॉक का 25% या डीएससीआर पर आधारित सेवा सेक्टर हेतु कार्यशील पूंजी का 10% और निम्नलिखित सीमा के अधीन -
- बड़ौदा एमएसएमई कैपेक्स कार्ड : न्यूनतम 25 लाख और अधिकतम रु. 5.00 करोड़.
- बड़ौदा एमएसएमई कैपेक्स ऋण : न्यूनतम 25 लाख और अधिकतम रु. 2.00 करोड़.
- यह सुविधा यह सुनिश्चित करते हुए कि सकल ऋण जोखिम समग्र सीमा से अधिक न हो निधि आधारित/गैर निधि आधारित सीमा (अर्थात् साख पत्र बनाने सहित) के रूप में उपलब्ध करवायी जाएगी
मार्जिन
भूमि एवं इमारत - 30%, प्लांट एवं मशीनरी - 25%
चुकौती
अधिस्थगन अवधि सहित 3 से 7 वर्ष.
क्या आपको सहायता की आवश्यकता है?
संबंधित उत्पाद