विदेश में अपने कारोबार का विस्तार करने हेतु विश्वसनीय योजना तैयार करें एवं भरोसेमंद साझेदार का चयन करें.
भारत का अंतर्राष्ट्रीय बैंक होने पर गर्व है।
विदेशी मुद्रा ऋण
-
विशेषताएं
भारत और विदेशों में विदेशी मुद्रा निधि प्राप्त करने के इच्छुक निगम, भारत में अपनी शाखाओं से, पोजीशन मेनटेनिंग ऑफिस (पीएमओ/अधिकृत विदेशी मुद्रा शाखाओं), कॉर्पोरेट बैंकिंग शाखाओं, औद्योगिक वित्त शाखाओं या शहर में किसी भी प्रमुख शाखा से संपर्क कर सकते हैं. वह आवश्यक जानकारी/दिशा निर्देशों के लिए बैंक के क्षेत्रीय कार्यालयों / अंचल कार्यालयों से भी संपर्क कर सकते हैं. वह निम्न पते पर अंतर्राष्ट्रीय डिवीजन, केन्द्रीय कार्यालय, मुंबई से भी संपर्क कर सकते है (शाखा लोकेटर के लिए यहां क्लिक करें);
कॉर्पोरेट कार्यालय
बैंक ऑफ बड़ौदा, बड़ौदा कॉर्पोरेट सेंटर,
अंतर्राष्ट्री य डिवीजन,
प्लॉ्ट नं सी - 26, जी – ब्लॉरक, बांद्रा पूर्व, मुंबई 400 051.
भारत में विदेशी मुद्रा ऋण (एफ़सीएनआर 'बी' ऋण)
भारत में विदेशी मुद्रा नामित ऋण बैंक में एफसीएनआर (बी) जमा खाते में उपलब्ध विदेशी मुद्रा निधि के एवज में दिए जाते हैं. यह ऋण आमतौर पर एफसीएनआर (बी) ऋण के रूप में जाने जाते हैं.
व्यापक वैश्विक उपस्थिति के साथ बैंक ऑफ बड़ौदा के एनआरआई ग्राहकों/जमाकर्ताओं बहुत अधिक है. इससे बैंक ऑफ बड़ौदा को एफसीएनआर (बी) जमा राशि का पूल बनाने और बहुत प्रतिस्पर्धात्मक दरों पर एफसीएनआर (बी) योजना के तहत भारत में विदेशी मुद्रा ऋण को प्रस्तावित करने में सहायता मिलती है.
भारत से बाहर विदेशी मुद्रा ऋण
विश्व के प्रमुख वित्तीय केंद्रों में उपस्थिति के साथ, बैंक ऑफ बड़ौदा के पास मनी सेंटर शाखाओं में सुदृढ़ विदेशी मुद्रा संसाधन हैं. यह बैंक ऑफ बड़ौदा को भारतीय एवं बहुराष्ट्रीय निगमों को प्रतिस्पर्धी दरों पर विदेशी मुद्रा ऋण देने के लिए सक्षम बनाता है.
विश्व भर में विदेशी मुद्रा मूल्यावर्ग ऋण मनी सेंटर शाखाओं में दिया जाता है. भारतीय निगमों के लिए दिया गया विदेशी मुद्रा ऋण भारत सरकार के बाह्य वाणिज्यिक उधारी (ईसीबी) नीति के अनुसार दिया जाता है.
सहायता चाहिए ?
-
टोल फ्री नंबर .
विदेश से कॉल करने वाले
घरेलू ग्राहकों के लिए 24x7 उपलब्धता:
+91 79-66296009