जो हमारे देश में सर्वोत्तम सुविधा प्रदान करते हैं, सर्वोत्तम योजना के लिए पात्र हैं
आयात वित्त
-
भूमिका
-
विशेषताएं
आयात वित्त : भूमिका
बैंक ऑफ़ बड़ौदा देश में आयात को सुलभ बनाने हेतु आयातकों को अनेक प्रकार की फंडिंग / सेवाएं उपलब्ध कराता है. बैंक की विदेशी शाखाओं / अनुषंगियों तथा कारेस्पांडेंट बैंकों का बड़ा नेटवर्क आयातकों को तत्पर सेवा प्रदान करता है.
आयात वित्त : विशेषताएं
सभी सुविधाएं बैंक नियमों/भारतीय रिज़र्व बैंक के दिशानिर्देशों के अध्य धीन हैं.
उपलब्धा कराई जाने वाली सुविधाएं निम्न्लिखित हैं :
- आयात बिलों का संग्रहण
- आयात साख पत्रों (दर्शनी/डीए) को खोलना.
- विदेशी मुद्रा ऋणों द्वारा आयात का वित्तपोषण.
- आयातकों की ओर से गारंटी जारी करना.
आयात बिलों का संग्रहण
आयात बिलों का संग्रहण काफी प्रतिस्पlर्धी दरों पर 236 प्राधिकृत शाखाओं के माध्येम से किया जाता है. बैंक का पूरे विश्वा भर में प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीरय बैंकों के साथ कारेस्पांनडेंट रिलेशनशिप है और इस आधार पर यह विश्वे के किसी भी कोने से आयात करने वाले आयातक को सेवाएं उपलब्धा करा सकता है.
साख पत्र
बैंक ऑफ़ बड़ौदा अंतर्राष्ट्री य बाजार में वस्तुीओं की खरीद के लिए साख पत्र की सुविधा उपलब्धश कराता है. प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्री य बैंक होने के नाते बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा जारी साख पत्र अंतर्राष्ट्री य बाजार में आसानी से स्वी कृत किए जाते हैं.
बैंक ऑफ़ बड़ौदा के साख पत्र से आयातक आपूर्तिकर्ता के साथ बेहतर विश्वा्सपूर्ण संबंध स्था्पित कर सकते हैं और अधिक तेज गति से अन्यक व्यृवसायिक संबंध बना सकते हैं.'
आयातक को उनकी आवश्यडकता / ऋण उपयुक्तीता / वित्तीय सुदृढ़ता तथा बैंक की संतुष्टि के अनुकूल अन्य मानदंडों के आकलन के उपरांत साख पत्र सुविधा जारी की जा सकती है.
बैंक गारंटी
बैंक ऑफ़ बड़ौदा आयातकों / अन्या ग्राहकों की ओर से विदेशी लाभार्थियों के पक्ष में गारंटी जारी करता है. गारंटी, निष्पा दन एवं वित्तीय दोनों तरह ही हो सकती हैं
स्टैंड बाय लेटर ऑफ क्रेडिट (एसबीएलसी) के माध्यषम से व्याापारिक ऋण (ट्रेड क्रेडिट)
भारत में आयातकों को हमारी विदेशी शाखाओं से अपने परिचालन प्रक्रिया के लिए विदेशी मुद्रा का फंड जुटाने की सुविधा प्रदान करता है. हमारे इस उत्पाद की प्रमुख विशेषताएं निम्नानुसार हैं:
- यह आयातकों को भारत में हमारी घरेलू शाखाओं से स्टैंड बाय लेटर ऑफ क्रेडिट (एसबीएलसी) जारी करने की सुविधा प्रदान करते हुए बाहरी देशों से विदेशी मुद्रा निधि प्राप्त करने में सहायक है, जो ग्राहक द्वारा नियत तारीख पर भुगतान करने में विफल होने पर वित्तपोषण करने वाले बैंक को भुगतान की गारंटी प्रदान करता है.
- इस उत्पाद में उन आयात लेनदेनों को वित्त उपलब्ध कराने करने की कल्पना की गई है जिनमें किसी भी भारतीय बैंक द्वारा किसी विदेशी बैंक से संग्रह अथवा एल सी के अंतर्गत साइट / उपयोग के आधार पर दस्तावेज प्राप्त किए जाते हैं. यह व्यक्तिगत कारोबार की अलग-अलग आवश्यकताओं के आधार पर क्रमशः 3/1 वर्ष या उससे कम के लिए इस प्रोडक्ट रूट के अंतर्गत रकम जुटाकर आयातकों को पूंजी और गैर-पूंजीगत सामान आयात करने में सहायता प्रदान करता है.
- विश्व भर में फैली हमारी विदेशी शाखाओं के व्यापक नेटवर्क के माध्यम से आयातक द्वारा जुटाए गए विदेशी मुद्रा कोष पर ब्याज की प्रतिस्पर्धी दर प्रदान करने की सुविधा दी जाती है.
यूपीएएस साख पत्र
यहर वित्तपोषण आयातकों के लिए आयात वित्तपोषण संबंधी योजना है. हमारे इस उत्पाद की प्रमुख विशेषताएं निम्नानुसार हैं:
- भारत में आयातकों को परिचालन प्रक्रिया के अनुसार विस्तारित अवधि के लिए प्रतिस्पर्धी मूल्य पर व्यापार ऋण के लिए विदेशी मुद्रा वित्त पोषण की सुविधा प्रदान करता है.
- यह उत्पाद एक प्रक्रिया उपलब्ध कराने में सहायक है जिससे निर्यातक या विक्रेता को दर्शनी आधार पर प्रचलित एलसी का भुगतान किया जाता है, जबकि आयातक या खरीदार से एलसी जारी करने वाले बैंक को नियत तारीख पर भुगतान समझौता के अनुबंध की शर्तों के अनुसार वित्तपोषण किया जाता है.
- निर्यातकों को दर्शनी के आधार पर यूपीएएस साख पत्र भुगतान समाधान उपलब्ध कराया जाता है, साथ ही आयातकों को विस्तारित भुगतान की शर्तें भी उपलब्ध करायी जाती है.
- विक्रेता या निर्यातक द्वारा पोत लदानोत्तकर भुगतान प्राप्त करने के कारण यह आयातकों को बिक्रय अनुबंध में उत्तम कीमत प्राप्त करने हेतु मोलभाव करने की सुविधा प्रदान करता है.
सहायता चाहिए ?
-
टोल फ्री नंबर .
विदेश से कॉल करने वाले
घरेलू ग्राहकों के लिए 24x7 उपलब्धता:
+91 79-66296009