गैर निधि आधारित सेवाएं
बैंक ऑफ़ बड़ौदा अपने ग्राहकों को निम्नलिखित गैर-निधि आधारित सेवाएं प्रदान करता है :
- साख-पत्र : हम अपने ग्राहकों को प्रतिस्पर्धी दरों पर उनकी जरूरत के अनुसार डीए / डीपी आधार पर माल की आपूर्ति हेतु आयात तथा घरेलू साख पत्र सुविधा प्रदान करते हैं. हमारी अंतर्राष्ट्रीय शाखाओं / कार्यालयों के नेटवर्क तथा विश्वभर में मौजूद कोरेस्पोंडेंट संबंधों की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए हमारे ग्राहक मार्केट स्वीकार्यता और व्यावसायिक गतिविधियों में सुविधा का लाभ उठाते हैं.
- बैंक गारंटी : अपने ग्राहकों को घरेलू तथा अंतर्राष्ट्रीय बाजार में उनके कार्यनिष्पादन / वित्तीय दायित्वों की गारंटी देते हुए बैंक गारंटी सुविधा प्रदान करते हैं.
- साख-पत्र परामर्श/ सेवा पुष्टीकरण : हमारे ग्राहकों द्वारा प्राप्त साखपत्र के विषय में हम अपनी घरेलू तथा अंतर्राष्ट्रीय बैंकों के साथ प्रतिनिधि संबंधों के तहत साखपत्र परामर्श / सेवा पुष्टीकरण प्रदान करते हैं.
- सह-स्वीकृति सुविधा : कभी कभी साख के आधार पर व्यावसायिक गतिविधियों में क्रेता द्वारा विक्रेता को पर्याप्त सहूलियत जैसे बैंकर द्वारा जारी बैंक गारंटी या बिलों की सह-स्वीकृति देनी पड़ती है. बैंक ऑफ़ बड़ौदा उच्च स्तरीय ग्राहकों को बिलों की सह-स्वीकृति सुविधा उपलब्ध कराता है.
- बैंकाश्योरन्स : बैंक ऑफ़ बड़ौदा का नैशनल इन्श्युरन्स कंपनी (एनआईसी) के साथ टाई-अप है, जिसके तहत हम अपने ग्राहकों को साधारण बीमा पॉलिसी जारी कराने का प्रबंध करते हैं, जिससे आस्तियों का समय से व पर्याप्त बीमा कराने की चिंता नहीं रहती.
- ऋण शोधन प्रमाणपत्र : हम अपने ग्राहकों को व्यावसायिक गतिविधियों / सौदों इत्यादि में सरकारी प्राधिकारियों, अन्य कॉर्पोरेटस को देने के लिए ऋण शोधन प्रमाणपत्र प्रदान करते हैं.
- क्रेडिट रिपोर्ट : हम अन्य बैंकों / वित्तीय संस्थाओं को अपने ग्राहकों संबंधी साख रिपोर्ट प्रदान करते हैं और हमारे ग्राहकों द्वारा उनके संबद्ध पक्षों के लिए आवश्यक साख जानकारी भी हमारे प्रतिनिधि संबंधों के माध्यम से प्राप्त करते है