ब्रिज ऋण / अनुपूरक ऋण
बैंक ऑफ बड़ौदा ने उच्च स्तर के कॉर्पोरेट ग्राहकों हेतु अपेक्षित इक्विटी प्रवाह / निर्गमों के एवज में ब्रिज ऋण नामक योजना की शुरुआत की है. बैंक गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के अपेक्षित आगम, बाह्य वाणिज्यिक उधार, ग्लोबल डिपॉजिटरी रसीद और / या विदेशी प्रत्यक्ष निवेश के रूप में निधियों के एवज में ब्रिज ऋण दे सकती है, बशर्तें कि उधारकर्ता कंपनी ने उपरोक्त संसाधनों/निधियों को बढ़ाने की स्थायी व्यवस्था पहले से ही की कर ली हो. यह सुविधा 12 महीने से अधिक की अवधि के लिए उपलब्ध नहीं होगी.