महिला द्वारा संचालित उद्यम को प्रोत्साहित करना एवं सशक्त बनाना।
बैंक ऑफ़ बड़ौदा का दायित्व- लखपति दीदी बनाना
बॉब नारी शक्ति
-
लाभ
-
विशेषताएँ
-
पात्रता मानदंड
-
आवश्यक दस्तावेज़
-
शुल्क और प्रभार
-
अति महत्वपूर्ण नियम व शर्तें (एमआईटीसी)
बॉब नारी शक्ति : लाभ
- ₹5.00 लाख तक कोलेटरल मुक्त अग्रिम*
- ₹1.00 लाख तक के अग्रिम के लिए शून्य मार्जिन
- पूर्वभुगतान हेतु कोई शुल्क नहीं
- शीघ्र पुनर्भुगतान पर प्रति उधारकर्ता ₹1.5 लाख तक के बकाया पर 2% ब्याज अनुदान।
- *सूक्ष्म इकाइयों के लिए ऋण गारंटी निधि (सीजीएफएमयू) के अंतर्गत कोलेटरल मुक्त ऋण उपलब्ध हैं।
बॉब नारी शक्ति : विशेषताएँ
- महिलाओं के नेतृत्व में व्यावसायिक रूप से व्यवहार्य सूक्ष्म उद्यमों के मौजूदा स्तर में बढ़ोत्तरी, आधुनिकीकरण और विस्तार को सुविधाजनक बनाना।
- प्रौद्योगिकी आधारित विकास को सुविधाजनक बनाना तथा बाजार तक पहुंच को बढ़ाना।
- अपने उत्पादों के विनिर्माण एवं विक्रय के लिए विपणन पहल, ब्रांडिंग तथा स्थानीय एवं क्षेत्रीय बाजारों के साथ संपर्क स्थापित करना।
- कच्चे माल की खरीद के लिए वित्त उपलब्ध कराना और विपणन प्रयासों को प्रभावी बनाते हुए पारंपरिक हस्तशिल्प या कुटीर उद्योगों के विकास और विस्तार को सहयोग एवं समर्थन प्रदान करना।
- महिलाओं के नेतृत्व में संचालित उद्यमों की उत्पादकता और दक्षता बढ़ाने हेतु संबंधित उपकरण या मशीनरी की खरीद के लिए वित्तपोषण।
बॉब नारी शक्ति : पात्रता मानदंड
- एसएचजी महिला सूक्ष्म उद्यमी सदस्य डीएवाई-एनआरएलएम योजना के तहत चयनित बेहतर कार्यनिष्पादन करने वाले परिपक्व एसएचजी का सदस्य होना चाहिए। बेहतर कार्यनिष्पादन करने वाला परिपक्व एसएचजी वह है जो 2 वर्ष से अधिक पुराना है और जिसने समय पर चुकौती के साथ हमारे बैंक से कम से कम एक बार ऋण सुविधा प्राप्त की हो।
- ग्रामीण क्षेत्र में एसएचजी महिला सूक्ष्म उद्यमी का निर्धारण एनआरएलएम द्वारा किया जाएगा।
- स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्य की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक तथा 65 वर्ष तक होनी चाहिए।
- वह किसी भी बैंक/वित्तीय संस्थान की डिफॉल्टर नहीं होनी चाहिए।
- वह व्यवहार्य आर्थिक उद्यम संचालित कर रही हो और उसने उक्त गतिविधि हेतु किसी अन्य बैंक/वित्तीय संस्था से ऋण सुविधा न ली हो।
बॉब नारी शक्ति : आवश्यक दस्तावेज़
- आवेदन फॉर्म
- केवाईसी दस्तावेज़
- पासपोर्ट साइज का फोटो
- डी.पी. नोट
- सत्यापन पत्र
- समग्र दृष्टिबंधक समझौता
- तत्काल अदायगी संबंधी शर्त सहित किस्त पत्र
- प्रतिभूति जारी रखने संबंधी पत्र
- डीलर को सीधे भुगतान करने के लिए घोषणा-सह-वचन-सह-प्राधिकार
- रेटिंग शीट
- परियोजना(प्रोजेक्ट) रिपोर्ट
- आवेदन फॉर्म के साथ एनआरएलएम/एसआरएलएम का अग्रेषण पत्र
- उस संपत्ति के मालिक से घोषणापत्र जहां इकाई संचालित हो रही है/ स्थापित करने का प्रस्ताव है।
- स्वयं सहायता समूह सदस्य के अंतर-ऋण चुकौती विवरण के विषय में जानकारी।
- ऋण हेतु प्रस्तुत आवेदन तथा मशीनरी/ उपकरण/ कच्चा माल/ स्टॉक की खरीद/ उद्यम संचालन आदि के लिए वित्त के उपयोग के संबंध में उधारकर्ता से घोषणा (आवेदन पत्र का भाग)।
बॉब नारी शक्ति : शुल्क और प्रभार
- बैंक के दिशानिर्देशों के अनुसार
बॉब नारी शक्ति : अति महत्वपूर्ण नियम व शर्तें (एमआईटीसी)
आयु मानदंड | न्यूनतम 18 वर्ष अधिकतम 65 वर्ष तक |
ऋण की मात्रा | न्यूनतम ₹1 लाख अधिकतम ₹5.00 लाख |
ऋण सुविधा का स्वरूप | कार्यशील पूंजी/ मांग/ मीयादी ऋण |
चुकौती अवधि | मीयादी ऋण: स्वीकृति की तारीख से -60- माह (अधिकतम 3 माह की अधिस्थगन अवधि सहित) कार्यशील पूंजी: -12- माह वार्षिक समीक्षा के अध्यधीन। |
प्राथमिक प्रतिभूति: बैंक के वित्त से निर्मित परिसंपत्तियों/ स्टॉक/ बही ऋणों का दृष्टिबंधक। कोलेटरल सुरक्षा: शून्य तृतीय पक्ष गारंटी: शून्य | |
मार्जिन | ₹1.00 लाख तक - शून्य ₹1.00 लाख से अधिक - 15% |
ब्याज दर | एमसीएलआर+एसपी+1.20% |
अन्य जानकारी | शीघ्र चुकौती पर प्रति उधारकर्ता ₹1.5 लाख तक के बकाया पर 2% ब्याज अनुदान। |
सहायता चाहिए ?
-
-
टोल फ्री नंबर .
विदेश से कॉल करने वाले
घरेलू ग्राहकों के लिए 24x7 उपलब्धता:
+91 79-66296009 -
-