भूमिका
हम अपनी वेबसाइट पर अपने अनुभव को निरंतर बेहतर बनाने के लिए कुकीज़ का उपयोग करके अपनी प्राथमिकताओं को संग्रहित करते हैं और आपको याद रखने में हमारी सहायता करते हैं. यह जानकारी हमें आपकी रुचियों को समझने में सहायक होती है और आपको ऐसी सामग्री प्रदर्शित की जाती है जो हमें लगता है कि आपकी पसंद के अनुरूप होगी. इस वेबसाइट को देखकर आप इससे सहमत होते है कि आपने अपने कंप्यूटर या हैंडहेल्ड डिवाइस पर कुकीज़ और अन्य ट्रैकिंग तकनीकों को संग्रहित करने, एक्सेस करने के लिए हमें प्राधिकृत किया है. कृपया ध्यान दें कि यदि आपका डिवाइस कुकीज़ स्वीकार नहीं करता है तो हमारी कुछ सेवाएं प्रभावी रुप से सक्रिय नहीं होगी.
कुकीज़, उनकी सेटिंग्स और हमारी वेबसाइट पर उनके एप्लिकेशन के बारे में निम्नानुसार दी गई जानकारी को एक बार अवश्य देख लें :
कूकीज क्या है?
कुकीज़ छोटी टेक्स्ट फ़ाइलें हैं जो आपके ब्राउज़र की पहचान करने, इसे इनसाइट प्रदान करने और आपसे संबंधित जानकारी जैसे कि आपका ब्राउज़िंग डिवाइस या भाषा वरीयता, याद रखने के लिए इसे आपके कंप्यूटर, मोबाइल फोन या अन्य इंटरनेट कनेक्टेड डिवाइस पर संग्रहित किया जाता हैं. यह पूरी तरह से सुरक्षित हैं और प्रोग्राम के संचालन अथवा इससे आपके किसी भी डिवाइस पर वायरस डिलीवर नहीं होता है. प्रत्येक कुकी आपके विशिष्ट वेब ब्राउज़र के लिए विशिष्ट है. यह वेबसाइट को आपके ब्राउज़िंग के तरीके याद रखने और आपके ब्राउज़िंग पैटर्न के अनुसार सामग्री को रूचि अनुसार प्रदर्शित करने की अनुमति प्रदान करता है, जिससे आपकी वेबसाइट का अनुभव बेहतर होता है.
bankofbaroda.in कुकीज़ का उपयोग क्यों करता है?
हम निम्नलिखित प्रयोजन से अपनी वेबसाइट पर प्रथम पक्ष और / या तृतीय पक्ष कुकीज़ का उपयोग करते हैं :
- हमारी वेबसाइट के परिचालन तथा कार्यक्षमता को सरल बनाने के लिए;
- हमारी वेबसाइट पर आपके अनुभव को बेहतर बनाने तथा आपको त्वरित एवं सहजतापूर्वक नेविगेट करने में सहायता के लिए;
- आपके यूजर अनुभव को रुचि के अनुसार तैयार करने के लिए तथा यह समझने के लिए आपके लिए क्या उपयोगी है या आपकी रुचि किसमें है;
- यह विश्लेषण करने के लिए कि हमारी वेबसाइट का उपयोग किस प्रकार किया जाता है और हम कितनी अच्छी तरह से इसे संशोधित कर सकते हैं;
- भविष्य की संभावनाओं और मौजूदा खाताधारकों की आवश्यकताओं की पहचान करने तथा उन्हें पहले से शुरु करने और इसके साथ विपणन एवं बिक्री बातचीत को व्यक्तिगत बनाने के लिए.
- आपकी रुचियों के आधार पर ऑनलाइन विज्ञापन को व्यक्तिगत बनाने के लिए.
bankofbaroda.in किस प्रकार की कुकीज़ का उपयोग करता है?
हमारी वेबसाइट पर निम्न प्रकार के कुकीज़ का उपयोग किया जाता हैं :
अनिवार्य आवश्यक कुकीज़
- यह कुकीज़ हमारी वेबसाइट के संचालन हेतु आवश्यक हैं तथा आपको वेबसाइट पर उपलब्ध सुविधाओं का उपयोग करने में सक्षम बनाती हैं, जैसे कि सुरक्षित क्षेत्रों को एक्सेस करना. इसे हमारे बैकएण्ड में स्विच ऑफ नहीं किया जा सकता है. यदि आप इन कुकीज़ को हटाने या डिसेबल करते हैं, तो हो सकता है कि वेबसाइट अपेक्षित कार्यनिष्पादन न कर सके.
कार्यनिष्पादन कूकीज
- यह कुकीज़ हमारी वेबसाइट के प्रदर्शन को बढ़ाने में सहायक है तथा आपके ब्राउज़िंग के तरीके के आधार पर इसमें आवश्यक सुधार करने में हमारी सहायता करती हैं. इन कुकीज़ द्वारा एकत्रित की गई जानकारी बेनाम होती है और इसमें केवल आपके द्वारा वेबसाइट का उपयोग करने संबंधी डाटा होता है. उदाहरण के लिए, आपके द्वारा सबसे अधिक देखे गए पृष्ठों की पहचान करना, हाल ही में खोजे गए शब्द, आदि. एक बार यह जानकारी एकत्रित होने के बाद इसका उपयोग हमारी वेबसाइट के कार्य को सुधारने के लिए किया जाता है.
कार्यात्मक कुकीज़
- यह कुकीज़ हमारी वेबसाइट की कार्यात्मकता को बेहतर बनाने में सहायक है. यह कुकीज़ आपकी प्राथमिकताओं जैसे स्थान, यूजर का नाम, भाषा आदि को याद रखती हैं और आपके लिए तैयार तदनुकूल सामग्री और सुविधाएँ उपलब्ध कराती हैं. इस कुकीज़ के न होने पर वेबसाइट आपके द्वारा पहले चयनित विकल्पों को याद रखने में असमर्थ होगा और आपके ब्राउज़िंग अनुभव को व्यक्तिगत बनाने में सक्षम नहीं होगा.
लक्षित कुकीज़
- इन कुकीज़ का उपयोग मार्केटिंग आपकी रुचियों के अनुसार तैयार करने हेतु किया जाता है. इनका उपयोग आपको दिखाए जाने वाले विज्ञापनों की संख्या को सीमित करने के लिए भी किया जाता है. इनका उपयोग विपणन अभियान की प्रभावशीलता के आंकलन के लिए भी किया जाता है. यह कुकीज़ सामान्यत: अन्य वेबसाइटों पर भी आपके ब्राउज़िंग पैटर्न को ट्रैक करती हैं, लेकिन यह नहीं जानती कि आप कौन हैं. इन कुकीज़ के बिना, आपको प्रदर्शित विज्ञापन प्रासंगिक नहीं होंगे और आपकी रुचियों के अनुरूप नहीं होंगे.
विपणन कुकीज़
- इस प्रकार की मार्केटिंग कुकीज़ खाता-आधारित हैं, जो हमें भविष्य की संभावनाओं की पहचान करने तथा उपयोगकर्ताओं के साथ बिक्री एवं विपणन से जुड़े आंतरिक संवाद को व्यक्तिगत बनाने में सक्षम बनाती हैं.
विश्लेषणात्मक एवं कस्टमाइजेशन कुकीज़
- इन कुकीज़ द्वारा एकत्रित सभी जानकारी का उपयोग हमारे विजिटरों द्वारा वेबसाइट का उपयोग कैसे किया जा रहा है तथा हमारे विपणन अभियान कितने प्रभावी हैं. इसे समझने व हमारी वेबसाइट अनुभव को तैयार करने संबंधी विश्लेषण में सहायक होता है.
हमारी वेबसाइट पर, गूगल एनालिटिक्स द्वारा प्रदान की जाने वाली कुकीज़ का उपयोग सीधे अंतिम यूजर ब्राउज़रों से सीमित डाटा एकत्रित करने के लिए किया जाता है. गूगल इस डाटा को कैसे एकत्रित करता है और उपयोग करता है, इस बारे में अधिक जानने के लिए www.google.com/policies/privacy/partners. देखें.
आप कुकीज़ का प्रबंधन कर सकते हैं?
आप अधिकांश वेब ब्राउज़रों पर कुकीज़ को उनकी 'सेटिंग्स' प्राथमिकताओं के माध्यम से प्रबंधित / नियंत्रित कर सकते हैं. तथापि, कुकीज़ सेट करने की वेबसाइट की क्षमता को सीमित करने से समग्र यूजर अनुभव बाधित हो सकता है क्योंकि यह आपकी प्राथमिकताओं के अनुसार व्यक्तिगत रुप में नहीं होता है. यह लॉगिन जानकारी जैसी विशिष्ट सेटिंग्स को सेव किए जाने को भी डिसेबल करेगा.
हमारी कुकी नीति में परिवर्तन
इस जानकारी को सही रुप से प्रदर्शित करने के लिए किसी भी समय हम अपनी कुकी नीति में परिवर्तन कर सकते हैं. हम किसी महत्वपूर्ण परिवर्तनों के संबंध में आपको सूचित करने का प्रयास करेंगे, ताकि आप प्रभावी होने से पहले इसकी जांच कर सकें.
कुकीज़ के संबंध में अधिक जानकारी
सामान्यत: कुकीज़ और इनका प्रबंधन कैसे करें इस संबंध में अधिक जानना चाहते हैं? कृपया वेबसाइट देखें : www.aboutcookies.org