यह एक अनोखी प्रणाली है जिसके तहत बैंक ऑफ़ बड़ौदा बड़ी राशि भुगतान करने वाली कंपनियों एवं संस्थानों को यह राशि सीधे लाभार्थियों जैसे खाताधारक, शेयरधारक, निवेशक आदि के बैंक खाते में संवितरित करने की सुविधा उपलब्ध करवाती है.
मुख्य लाभ
कॉर्पोरेट कंपनी को लाभ
कॉर्पोरेट निकाय जो निर्धारित समूह निवेशकों/लाभार्थियों को आवधिक, बड़ी राशि का भुगतान करते हैं उन्हें निम्नलिखित लाभ हैं:
- वर्तमान समय में एमआईसीएआर प्रारूप में दस्तावेज लिखत की प्रिंटिंग एवं उन्हें पंजीकृत डाक से प्रेषित करने के लिए लगने वाली प्रशासनिक लागत में बचत
- लिखत के अंतरण में गुम होने के कारण जाली नकदीकरण की संभावना नहीं
- लेनदेन के रिकंसिलेशन को स्वचालित किया गया है. जब तक ईसीएस चक्र पूरा होता है तब तक प्रयोक्ता संस्थान को भुगतान की तारीख और उस पर बैंकर की पुष्टि के साथ अपने बैंक से इलेक्ट्रॉनिक डेटा फाइल प्राप्त हो जाती है.
- नकदी प्रबंधन आसान हो जाता है क्योंकि निधि हेतु व्यवस्था निर्धारित तारीख को ही की जानी होती है.
- बेहतर ग्राहक/निवेशक सेवा सुनिश्चित करता है.
- पूरे विश्व में श्रेष्ठ कंपनियां जो शेयरधारकों/निवेशकों और ग्राहकों को भुगतान करती हैं उनके द्वारा अपनाई गई पद्धतियों के समान.
ग्राहकों को लाभ
- नियत तारीख को त्वरित भुगतान
- पैसे की सुविधाजनक प्राप्ति लाभांश/ब्याज वारंट जमा करने हेतु बैक के आवागमन कम करता है
- अंतरण में गुम हुए लिखत से जाली नकदीकरण की संभावना कम
बॉब कैश रीच
ग्राहकों की आवश्यकतानुसार बनाया गया उत्पाद जो कि निधियों का शीघ्र प्रेषण करने में समर्थ बनाता है. अधिक किफायती, सुविधाजनक, सरल परिचालन प्रणाली जो कि केंद्रों के बेहतर समर्थित नेटवर्क पर उपलब्ध है.
- सरल : डाक पर खर्च किए जानेवाले समय और पैसे की बचत
- अधिक किफायती: ग्राहक के कार्यालय से पिक अप सुविधा के साथ नाम मात्र लागत पर प्रीमियम सेवाएं उपलब्ध
- अधिक सुविधाजनक: संग्रहण और जमा दोनों ऐसे दिन पर किया जाता है जो ग्राहक को सुविधाजनक हो.
- ग्राहक लाभ पर केंद्रित: बेहतर संसाधन प्रबंधन के माध्यम से परिष्कृत गुणवत्ता, तरलीकरण में आसानी और महत्तम लाभ के संबंध में ग्राहक को सभी लाभ दिए जाते हैं.
- एक अच्छे नेटवर्क की पहुंच : शुरुआती दौर में 5 केंद्रों पर शुरू किया गया था जो कि अब कनेक्टिविटी के साथ लगभग 200 केंद्रों पर उपलब्ध है.
नियम एवं शर्तें
- सामान्यात: वेतन और पेंशन भुगतान के लिए इसका प्रयोग किया जाता है (बशर्ते कि कम से कम 2500 भुगतान हो और किसी भी भुगतान के लिए उच्चतम सीमा रू 1 लाख हो)
- यह सेवा 16 केंद्रों में उपलब्ध है, शीघ्र ही 30 अन्य केंद्रों पर भी यह सुविधा उपलब्ध होगी. सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें .
- थोक एवं बारंबर भुगतान हेतु लगभग 50 कार्पोरेट निकायों और सरकारी विभागों द्वारा इस प्रणाली का प्रयोग किया जा रहा है एवं अब 20 और कार्पोरेट निकाय इसका उपयोग करने को तैयार हैं.
- इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्दद्देश्य से ''अत्यंत रियायती'' सेवा प्रभार दरें.
- वर्तमान में प्रायोजक बैंक समाशोधन गृह को प्रति लिखत रू 50 का भुगतान करेगी जिसमें से रू 0.50 समाशोधन गृह के पास रहेगा और रू 1.00 गंतव्य बैंक को जाएगा
- गंतव्य बैंक शाखा द्वारा ग्राहक के खाते में देय राशि जमा करने के लिए कोई सेवा प्रभार नहीं.
सहायता चाहिए ?
-
टोल फ्री नंबर .
विदेश से कॉल करने वाले
घरेलू ग्राहकों के लिए 24x7 उपलब्धता:
+91 79-66296009