एक ऐसा खाता जो है बचत से अलग , आपको बनाएं सशक्त
बॉब महिला शक्ति बचत खाता खोलें और आकर्षक लाभ पाएं
बॉब महिला शक्ति बचत खाता
-
लाभ
-
विशेषताएं
-
पात्रता
-
आवश्यक दस्तावेज़
-
ब्याज दर और प्रभार
-
सबसे महत्वपूर्ण नियम और शर्तें (एमआईटीसी)
बॉब महिला शक्ति बचत खाता : लाभ
नोट : " नियम एवं शर्तें लागू "
बॉब महिला शक्ति बचत खाता : विशेषताएं
- 70 वर्ष की आयु तक रु. 2 लाख के दुर्घटना बीमा सहित पहले वर्ष नि:शुल्क रुपे प्लेटिनम डेबिट कार्ड (दुर्घटना से पूर्व विगत 45 दिनों में किसी भी माध्यम से कोई वित्तीय या गैर-वित्तीय लेन देन किए जाने एवं एनपीसीआई दिशानिर्देशों के अनुरूप परिवर्तन के अधीन).
- एसएमएस की सुविधा मुफ्त में**
- दो पहिया वाहन ऋण में 0.25 % की छूट**
- ग्राहकों के अनुरोध पर रु. 50,000 / - से अधिक की जमाराशि पर रु. 10,000 के गुणकों में 181 दिनों के लिए स्वीप सुविधा, रिवर्स स्वीप रु. 1000/- के गुणकों में होगा.
- ट्रैवल/गिफ्ट कार्ड जारी करने के प्रभारों पर 25% की छूट.
- पहले वर्ष डीमैट खाते के वार्षिक रखरखाव प्रभारों (एएमसी) में छूट.
- बैंक ऑफ बड़ौदा ईजी क्रेडिट कार्ड के लिए कोई ज्वाइनिंग फीस नहीं.
- ऑटो लोन की ब्याज दरों पर 0.10% की छूट**
- गृह ऋण की ब्याज़ दरों पर 0.10% की छूट**
- मॉरगेज़ लोन की ब्याज़ दरों पर 0.10% की छूट**
- रिटेल लोन (होम, ऑटो, एजुकेशन, मॉर्गेज और पर्सनल लोन) के प्रोसेसिंग शुल्क में 100% की छूट**
- 50% छूट पर लॉकर जारी करना और नवीनीकरण शुल्क (उपलब्धता के अधीन)**
** दिनांक: 08.03.2024 से दिनांक: 30.06.2024 के बीच खोले गए खाते में दी जाने वाली छूट और दिनांक :31.12.2024 तक प्राप्त सुविधाएं/स्वीकृत ऋण
बॉब महिला शक्ति बचत खाता : पात्रता
- यह उत्पाद महिला वर्ग के बचत खाते के लिए तैयार किया गया है.
- यह उत्पाद 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए उपयुक्त है. इसमें ग्राहकों की आवश्यकता को पूरा करने के लिए मूल्य वर्धित सुविधाओं को शामिल किया गया है.
- इसके अंतर्गत 18 वर्ष व इससे अधिक की निवासी भारतीय महिलाओं को प्राथमिक खाताधारक होना चाहिए.
बॉब महिला शक्ति बचत खाता : आवश्यक दस्तावेज़
खाता खोलने के लिए मान्य केवाईसी दस्तावेजों की सूची | |||||
भारतीय रिजर्व बैंक के मौजूदा दिशानिर्देशों के अनुसार खाता खोलते समय स्थायी खाता संख्या (पैन) / फॉर्म 60 अनिवार्य रूप से प्राप्त किया जाए. | |||||
व्यक्तियों के खातों के लिए आधिकारिक रूप से मान्य दस्तावेज़ (ओवीडी) |
|
||||
डीम्ड आधिकारिक रूप से मान्य दस्तावेज, ओवीडी में वर्तमान / अद्यतन पता न होने पर(सूची में से कम से कम एक दस्तावेज़ आवश्यक है) |
|
||||
विदेशी छात्रों के मामले में |
|
||||
अनिवासी भारतीय / विदेशी पर्यटक के लिए |
|
||||
पीआईओ/ओसीआई . के लिए |
|
||||
विदेशी नागरिकों के लिए |
|
वर्तमान विदेशी पते का उल्लेख करते हुए पते का प्रमाण (कोई एक) |
|
(एफआरआरओ/एफआरओ प्रमाणपत्र/परमिट/भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस/ओवीडी/उपरोक्त उल्लिखित कोई भी डीम्ड ओवीडी, भारतीय पते के प्रमाण के लिए प्रदान किया जाना आवश्यक है।)
कंपनियों के खाते |
|
एकल स्वामित्व वाली फर्मों के खाते। |
(निम्नलिखित में से कोई दो दस्तावेज प्राप्त किए जाने हैं)
|
साझेदारी फर्मों के खाते। (दर्ज कराई) |
|
ट्रस्टों के खाते |
|
अनिगमित संघों या व्यक्तियों के निकाय के खातों में अपंजीकृत शामिल हैं |
|
पार्टनरशिप फर्म/ट्रस्ट और सोसायटी। |
|
हिन्दुओं के खाते अविभक्त परिवार |
|
सरकार या उसके विभागों, सोसायटियों, विश्वविद्यालयों और स्थानीय निकायों जैसे ग्राम पंचायतों आदि के खाते । |
|
राजनीतिक दलों का लेखा-जोखा |
|
बॉब महिला शक्ति बचत खाता : ब्याज दर और प्रभार
ब्याज दर और प्रभार के लिए “यहाँ क्लिक करें”
बॉब महिला शक्ति बचत खाता : सबसे महत्वपूर्ण नियम और शर्तें (एमआईटीसी)
- बचत उन्मुख स्वरुप के लेन-देनों की अनुमति है. वाणिज्यिक लेन-देनों की अनुमति नहीं है. यदि कोई गैर – अनुमत लेन-देन पाया जाता है तो बैंक इसका कारण बताते हुए पूर्व नोटिस / सूचना के साथ खाता बंद कर सकता है.
नकदी जमा
- रु. 50000/- और उससे अधिक के लिए आय कर की आवश्यतकता के अनुसार पैन कार्ड जमा करना आवश्युक है.
- नकदी मशीनों में :
- खाते में पैन पंजीकृत होने पर डेबिट कार्ड के साथ रु. 2 लाख प्रति दिन और पैन पंजीकृत न होने पर रु. 49,999/- तक नकदी जमा की अनुमति है.
- रु. 20,000/- तक प्रति दिन बिना कार्ड लेन – देन (केवल खाता संख्यार दर्ज करने के द्वारा).
- नकली व संदेहास्पद नोट को जब्त किया जाएगा और ग्राहक को इसकी रसीद दी जाएगी. फटे हुए / कटे हुए / टेप लगे हुए नोट इन मशीनों द्वारा स्वीइकार नहीं किए जाते हैं.
नकदी आहरण
- बाहरी शाखाओं में केवल खाताधारक को प्रति दिन अधिकतम रु. 50000/- के आहरण की अनुमति है.
- स्थानीय गैर-आधार शाखाओं और बाहरी शाखाओं में तृतीय पक्ष नकद भुगतान पूर्णतः प्रतिबंधित है.
न्यूनतम तिमाही औसतन बकाया आवश्यकता
शहरी / महानगरीय | रु. 3,000/- |
अर्द्ध – शहरी | रु. 2,000/- |
ग्रामीण | 1,000/- |
न्यूनतम बकाया शेष न रखने के लिए प्रभार
शहरी / महानगरीय | रु. 300 /- प्रति तिमाही |
ग्रामीण / अर्द्ध – शहरी | रु. 150 /-प्रति तिमाही |
संगणना
इसकी गणना न्यूनतम तिमाही औसत बकाया आवश्यकता की गणना दिनों की संख्या पर कुल बकाया को दिनों की संख्या से विभाजित करने के आधार पर की जाएगी. तिमाही औसत बकाया / न्यूनतम बकाया प्रभार के प्रयोजन के लिए, विनिर्दिष्ट वर्ष के 16 मार्च से 15 जून, 16 जून से 15 सितंबर, 16 सितंबर से 15 दिसंबर और 16 दिसंबर से 15 मार्च को तिमाही के अवधि के रुप में माना जाएगा.
ब्याज संगणना और आवृत्ति
- फरवरी से अप्रैल माह की अवधि के लिए ब्याज मई में जमा किया जाएगा, मई से जुलाई तक का ब्याज अगस्त में जमा किया जाएगा, अगस्त से अक्टूबर तक का ब्याज नवंबर में और नवंबर से जनवरी तक का ब्याज प्रति वर्ष फरवरी में जमा किया जाएगा.
आहरण और आहरण पर्ची (स्लिप) का उपयोग
- आहरण की अनुमति या आहरण पर्ची या चेक द्वारा दी जाएगी. आहरण पर्ची के साथ पासबुक होने पर खाताधारक को प्रति दिन रु. 25000/- के आहरण की अनुमति है. (ग्रामीण / अर्द्ध-शहरी क्षेत्र में न्यूनतम रु. 25/- और महानगरीय / शहरी क्षेत्रों में रु. 50/-)
पासबुक और खाता विवरणी
- निःशुल्क पासबुक
- केवल अद्यतन शेष के साथ रु. 100/- प्रति डयुप्लीकेट पासबुक / खाता विवरणी.
खाता / योजना का परिवर्तन
- पासबुक और अप्रयुक्त चेक पन्नों के साथ आवेदन प्रस्तुत करने पर खाता निःशुल्क किसी अन्य शाखा / किसी अन्य योजना में परिवर्तित किया जाएगा.
निष्क्रिय / अपरिचालित खाते
- बचत खाते में दो वर्षों से ग्राहक द्वारा कोई लेन-देन नहीं किए जाने पर यह निष्क्रिय/ डोरमेंट हो जाता है. ऐसे बचत खाते में निरंतर ब्याज लगना जारी रहता है. खाते में परिचालन न होने पर कोई प्रभार नहीं लिया जाता है.
- ऐसे सभी खाते जो 10 वर्ष अथवा इससे अधिक की अवधि तक निष्क्रिय रहे हों को अदावी खाता के रूप में माना जाता है और इसे भारतीय रिजर्व बैंक को स्थानांतरित कर दिया जाता है. ग्राहक से अनुरोध प्राप्त होने पर शर्तों के अधीन ऐसे खातों की जमा राशियां उन्हें वापस की जाती हैं.
आवश्यक के.वाय.सी. दस्तावेजों, फोटो, नया नमूना हस्ताक्षर प्रस्तुत किए जाने पर निष्क्रिय खाते को सक्रिय/बंद किया जाएगा बशर्ते कि बैंक इनसे संतुष्ट हो.
एसएमएस अलर्ट एवं प्रभार
- Free SMS Alert Facility**
नामांकन सुविधा
नामांकन सुविधा उपलब्ध है.
डेबिट कार्ड एवं प्रभार
- पहले वर्ष के लिए निःशुल्क रुपे प्लै टिनम डेबिट कार्ड इसके बाद वार्षिक शुल्क प्रभारित किया जाएगा.
ऑटो / रिवर्स स्वीप
- स्वीप सुविधा केवल ग्राहकों के अनुरोध पर उपलब्ध है. यह रु. 50,000/- से अधिक की राशि पर रु. 10,000/- के गुणक में होगा अर्थात खाते में रु. 10,000/- का स्वीप तभी होगा जब इसकी शेष राशि रु. 60,000/-हो जाए. इस मियादी जमा की अवधि 181 दिनों की होगी और आवश्यक होने पर के रु. 1000/- के गुणक में लिफो पैटर्न (लास्ट इन फर्स्ट आउट) के अनुसार रिवर्स स्वीप होगा.
- तथापि सभी जमाराशि के परिपक्वता पूर्व आहरण के लिए जमा राशि की मौजूदा दर से 1% कम ब्याज दर का भुगतान किया जाएगा.
अंतरण / इंटरसोल अंतरण / समाशोधन लेनदेन संबंधी नियम एवं प्रभार
- आधार शाखा पर अंतरण संबंधी लेनदेन - बगैर किसी सीमा के निःशुल्क
- गैर आधार शाखा पर अंतरण लेनदेन (स्थानीय व बाहरी) साधारणतया शाखा में आहरणकर्ता अथवा आदाता का खाता होने पर इसकी अनुमति दी जाती है. तथापि वास्तविक लेनदेन के लिए शाखा प्रमुख को गैर आधार शाखाओं में प्रत्येक मामले के आधार पर कुछ शर्तों के साथ लेनदेन की अनुमति देने के लिए अधिकृत किया गया है. अंतर सोल अंतरण लेनदेन के लिए कोई प्रभार नहीं लिया जाता है.
- समाशोधन लेन-देन : समाशोधन लेन-देन में कोई प्रतिबंध नहीं है.
खाता बंद करना और प्रभार
- खाते के सभी प्राधिकृत हस्ताक्षरकर्ताओं को उसके/उनके खाता बंद करने के संबंध में लिखित रूप में सूचित करना होगा. खाता बंद करने के लिए आवेदन पत्र के साथ संबंधित पासबुक, डेबिट कार्ड और अप्रयुक्त चेक पन्नों को जमा करना होगा. खाते की परिपक्वता से पूर्व कोई प्रभार नहीं लिया जाएगा. ग्राहक द्वारा खाते में पहली बार राशि जमा होने के 14 दिनों के अंदर इसे बंद करने पर कोई प्रभार नहीं लगाया जाएगा, तथापि ग्राहक द्वारा प्रथम लेन-देन करने के 14 दिनों के बाद लेकिन 1 वर्ष के अंदर खाते को बंद करने पर रु 300 + सेवा कर की दर से प्रभार देय होगा. खाताधारक की मृत्यु हो जाने पर इसमें कोई प्रभार नहीं लगाया जाएगा.
सूचना का प्रकटीकरण
- आवश्यक होने पर तथा कानून, नियम अथवा विनियमों द्वारा अनुभव होने पर या किसी सार्वजनिक या विनियामक प्राधिकरण के अनुरोध पर खाताधारक की विशिष्ट अनुमति के बिना धोखाधड़ी से बचने के लिए अथवा सार्वजनिक हित में ऐसे प्रकटीकरण की आवश्यकता हो तो बैंक द्वारा ग्राहक के खाते संबंधी जानकारी का खुलासा किया जा सकता है.
- शाखाओं में ग्राहकों के प्रति प्रतिबद्धता संबंधी संहिता एवं शिकायत निस्तारण नीति सहित सभी संबद्ध नीतियां उपलब्ध रहती हैं.
- एटीएम/डेबिट कार्ड, मोबाइल बैंकिंग, आवेदन के रूप में नेट बैंकिंग संबंधी अति महत्वपूर्ण नियम व शर्तें : अलग से उपलब्ध हैं.
- नियम व शर्त/फीस एवं प्रभारों में होने वाले परिवर्तन के बारे में बैंक द्वारा अपने वेबसाइट पर 30 दिनों पूर्व अधिसूचित किया जाएगा.
- हमारे बैंक की विभिन्ना शाखाओं में जमाकर्ता द्वारा ब्याणज सहित रखी गई जमाराशियों को अधिकतम रु. 5 लाख तक जमा बीमा एवं ऋण प्रत्याभूति निगम (डीआईजीसीसी) द्वारा कवर किया गया है.
सहायता चाहिए ?
-
टोल फ्री नंबर .
विदेश से कॉल करने वाले
घरेलू ग्राहकों के लिए 24x7 उपलब्धता:
+91 79-66296009
-
महिला बचत खाता क्या है ?
एक महिला बचत खाता, जैसे बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा ऑफर किया गया बॉब महिला शक्ति बचत खाता, एक विशेष एक वित्तीय उत्पाद है जिसे महिलाओं की अनूठी बैंकिंग आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है. यह विशेष रूप से महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए विभिन्न लाभ और विशेषताएं उपलब्ध कराता है. इन खातों का उद्देश्य महिलाओं को बचत, निवेश और वित्तीय आजादी पाने के लिए प्रोत्साहित करना है.
-
महिला बचत खाता से क्या लाभ है ?
महिलाओं के बचत खाते के लाभों में आकर्षक शॉपिंग ऑफर के साथ फ्लेक्सी-फिक्स्ड डिपॉजिट सुविधा, बच्चों के लिए पूरक खाते और बालिकाओं के लिए शिक्षा ऋण में कम ब्याज दर, व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा, प्रथम वर्ष के लिए मुफ्त रुपे प्लेटिनम डेबिट कार्ड, दोपहिया ऋण पर छूट और वार्षिक लॉकर किराये पर 25% की छूट शामिल है. ये विशेषताएं महिलाओं को वित्तीय सुरक्षा, सुविधाजनक बैंकिंग सेवाएं और विशेष छूट प्रदान करती हैं, जिससे यह उनके पैसे की बचत और प्रबंधन के लिए एक फायदेमंद विकल्प बन जाता है.
-
क्या महिलाओं का बचत खाता खोलने के लिए कोई शुल्क/प्रभार लिया जाता है ?
महिलाओं का बचत खाता खोलने के लिए कोई शुल्क अथवा प्रभार नहीं लिया जाता है. तथापि, बैंक क्यूएबी का रखरखाव न करने, एसएमएस अलर्ट (दूसरे वर्ष से), चेक बुक (30 चेक पत्रों के बाद) आदि पर शुल्क की वसूली करता है.
-
कोई गृहिणी बॉब महिला शक्ति बचत खाता कैसे खोल सकती है ?
गृहिणी सहित कोई भी महिला कुछ आसान स्टेप्स का पालन करके बड़ौदा महिला शक्ति बचत खाता खोल सकती है.
- निकटतम बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा पर जाएं या उनके ऑनलाइन बैंकिंग पोर्टल पर एक्सेस करें.
- खाता खोलने का फॉर्म भरें, व्यक्तिगत विवरण जैसे नाम, पता और संपर्क विवरण उपलब्ध कराएं.
- पहचान प्रमाण, पते का प्रमाण और हाल ही के पासपोर्ट आकार की तस्वीर सहित आवश्यक केवाईसी (अपने ग्राहक को जानें) दस्तावेज जमा करें.
- खाते को सक्रिय करने के लिए बैंक द्वारा निर्दिष्ट न्यूनतम आवश्यक राशि जमा करें.
- एक बार दस्तावेजों को सत्यापित करने और जमा करने के बाद, बड़ौदा महिला शक्ति बचत खाता खोला जाएगा, और खाता विवरण आपको उपलब्ध कराया जाएगा.
-
बॉब महिला शक्ति बचत खाता खोलने के लिए पात्रता मानदंड क्या है ?
बॉब महिला शक्ति बचत खाता खोलने के लिए पात्र होने के लिए, आपको एक निवासी भारतीय महिला होना चाहिए जिसकी उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक हो.
-
महिलाओं का बचत खाता खोलने के लिए आवश्यक न्यूनतम शेष राशि कितनी है ?
यह खाता किसी भी राशि से खोला जा सकता है, जो कि नीचे दर्शाए अनुसार क्यूएबी के रखरखाव के अधीन है.
तिमाही ऑसत शेषराशि (QAB) को निम्न अनुसार बनाए रखा जाए :
रु. 1000/- ग्रामीण
रु. 2000/- अर्ध शहरी
3000/- रुपये मेट्रो/शहरी
तथापि यह सूचित किया जाता है की बैंक के दंडात्मक प्रभारों से बचने के लिए उपर्युक्त क्यूएबी की न्यूनतम शेष राशि के साथ बचत खाता खोला जाए है.
-
महिला खाते के लिए आवश्यक मासिक औसत शेष राशि (एमएबी)कितनी है ?
बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा ऑफर किए गए बॉब महिला शक्ति बचत खाते के लिए, महिलाओं के खाते में केवल त्रैमासिक औसत शेष राशि (क्यूएबी) बनाए रखना आवश्यक है.
त्रैमासिक औसत शेष राशि (QAB) को निम्न अनुसार बनाए रखना चाहिए :
रु. 1000/- ग्रामीण
रु. 2000/- अर्ध शहरी
3000/- रुपये मेट्रो/शहरी