महिलाओं का सम्मान,उनके हौसले को सलाम
महिलाओं के लिए नयी सरकारी बचत योजना
महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र (एमएसएससी) 2023
-
लाभ
-
विशेषताएं
-
पात्रता मापदंड
-
आवश्यक दस्तावेज़
महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र (एमएसएससी) 2023 : लाभ
महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र (एमएसएससी) 2023 : विशेषताएं
- दो वर्षीय सावधि जमा योजना
- न्यूनतम जमा राशि : 100 के गुणकों में रू.1000, जमाराशि की अधिकतम सीमा : रू. 2 लाख
- खाता खोलने की तारीख से एक वर्ष की समाप्ति के पश्चात एक बार 40 प्रतिशत तक आंशिक निकासी की अनुमति है।
- * खाता खोलने के बाद छह महीने पूरे होने पर समय से पहले खाता बंद करने की अनुमति है, ऐसी स्थिति में ब्याज का भुगतान इस योजना के लिए निर्दिष्ट दर से 2% कम पर किया जाता है।
- यह योजना दिनांक 31.03.2025 तक मान्य है.
महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र (एमएसएससी) 2023 : पात्रता मापदंड
- कोई महिला स्वयं के लिए अथवा किसी नाबालिग बालिका की ओर से उसके अभिभावक(पुरूष/महिला) के तौर पर
महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र (एमएसएससी) 2023 : आवश्यक दस्तावेज़
- के.वाय.सी दस्तावेज़
- पहचान प्रमाणपत्र एवं पते का प्रमाण
महत्वपूर्ण :
सरकारी बचत संवर्धन सामान्य (संशोधन) नियम, 2023 दिनांक 31.03.2023 के अनुसार, नए और मौजूदा ग्राहकों के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड/फॉर्म 60 जमा करना अनिवार्य है।
सहायता चाहिए ?
-
टोल फ्री नंबर .
विदेश से कॉल करने वाले
घरेलू ग्राहकों के लिए 24x7 उपलब्धता:
+91 79-66296009