रेत के कणों से लेकर पहाड़ों की बर्फ से ढकी चोटियों तक; पत्ते की बनावट से लेकर प्रत्येक सांस एवं धड़कन तक; प्रकृति हर स्वरूप में हमारा पालन-पोषण करते हुए हमारे जीवन को आसान बनाती है ताकि हम इस योग्य बनें कि उस जीवन दायिनी प्रकृति को वापस भी कुछ दे सकें।
हमारे बारे में
बैंक ऑफ़ बड़ौदा में संवहनीयता, हमारे परिचालन के केंद्र में है। 'बॉब अर्थ' अभियान के अंतर्गत की जा रही पहलों के माध्यम से, अपने पर्यावरणीय, सामाजिक एवं गवर्नेंस संबंधी प्रभावी नीतियों के साथ आगे बढ़ने का लक्ष्य रखते हैं, ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सुरक्षित भविष्य का निर्माण किया जा सके।
बैंक ने अपनी जोखिम प्रबंधन विभाग के अंतर्गत 'ईएसजी सेल' की साथ-साथ 'जलवायु जोखिम और संवहनीयता कक्ष' की स्थापना की है, ताकि बैंक की स्थायित्वपूर्ण वृद्धि संबंधी पहलों को प्रोत्साहित किया जा सके और उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाते हुए जलवायु जोखिमों की चुनौतियों का समाधान किया जा सके।
हमारा दृष्टिकोण
स्थायित्वपूर्ण व्यवसाय वृद्धि के साथ-साथ पृथ्वी के संरक्षण की दिशा में सकारात्मक बदलाव लाने हेतु सबसे विश्वसनीय वित्तीय साझेदार बनने का हमारा लक्ष्य है।"हमारा मिशन
दीर्घकालिक वैश्विक स्थिरता के लिए सहयोग की प्रवृत्ति को अपनाते हुए पर्यावरण-उनमुख एवं स्थायित्वपूर्ण वृद्धि प्राप्त की दिशा में प्रयासों को तेज़ी से आगे बढ़ाना।हमारी प्रतिबद्धता
उत्तरदायी बैंकिंग प्रथाओं के माध्यम से बैंक एक संवहनीय भविष्य को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
Net Zero by 2057
75% Reduction in Scope 1 & Scope 2 emissions by 2034
50% financing in Energy Sector to Renewable Energy Sector by 2029
स्थायित्वपूर्ण वृद्धि और ईएसजी के लिए गवर्नेंस
बैंक की प्रभावशाली और प्रगतिशील ईएसजी गवर्नेंस संरचना, ईएसजी और जलवायु जोखिम प्रथाओं के सुचारू एवं प्रभावी क्रियान्वयन और निगरानी को सशक्त बनाती है, जो एक मजबूत और स्थायित्वपूर्ण वृद्धि वाली व्यावसायिक संस्कृति को प्रोत्साहित करती है। Click Here
साझेदारियाँ और सहयोग
ऋणों और निवेशों से जुड़ी ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन की माप और प्रकटीकरण के लिए एक मानकीकृत कार्यप्रणाली को अपनाने हेतु बैंक ने पार्टनरशिप फॉर कार्बन अकाउंटिंग फाइनेंशियल्स (PCAF) की सदस्यता प्राप्त की है।"
संवहनीय फायनांस से संबंधित फ्रेमवर्क के निर्माण और सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाने के लिए HSBC के साथ साझेदारी की गई है।