अतिदेय वसूली गतिविधियों के लिए बैंक के अधिकृत विक्रेताओं की सूची
01 अक्तूबर 2024
"बैंक ने दो टेलीकॉलिंग एजेंसियों मैसर्स क्वेस कॉर्प लिमिटेड और मेसर्स बड़ौदा ग्लोबल शेयर्ड सर्विसेज लिमिटेड को इम्पैनल किया है (बैंक की अपनी सहायक उपक्रम), एवं एक डिजिटल एजेंसी आई-कोंटेल सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड तथा फील्ड एजेंसियाँ (संलग्न के रूप में) ऋण खातों में संग्रहण का कार्य कर रहे हैं। क्षेत्रीय एजेंसियों से संबंधित सूची संलग्न है:-