एएसबीए की ब्लॉक राशि द्वारा समर्थित आवेदन तत्काल भुगतान किए बिना निवेशकों को आईपीओ / एफपीओ / एनएफओ निर्गम के लिए आवेदन करने में सक्षम बनाता है. आवेदन राशि निवेशक के बैंक खाते में "अवरुद्ध" होती है और शेयरों के आवंटन पर एक आनुपातिक राशि में जारी की जाती है.
एएसबीए ऑनलाइन
यह सरल, त्वरित, सुरक्षित और 24x7 उपलब्ध है.
पात्रता
हमारे सभी बॉब वर्ल्ड इंटरनेट ग्राहक (नेट बैंकिंग प्रयोक्ता) जो लेनदेन अधिकार रखते हैं वे एएसबीए ऑनलाइन सुविधा का उपयोग करने के लिए पात्र हैं.
प्रमुख लाभ
- नि : निशुल्क
- कोई आवेदन पत्र आवश्यक नहीं है
- कहीं से भी परिचालित करना आसान
- सुविधा 24x7 उपलब्ध है एक बार डीमैट खातों का विवरण बनाएँ.
आईपीओ/एफ़पीओ/एनएफ़ओ की ऑनलाइन सदस्यता
बैंक ऑफ़ बड़ौदा लेनदेन के अधिकार रखने वाले इन्टरनेट प्रयोक्ताओं के फायदे के लिए लाया है एक और नया सिस्टम - एएसबीए.
इस सिस्टम के अंतर्गत कोई भी इन्टरनेट प्रयोक्ता किसी भी कंपनी के आईपीओ की सदस्यता के लिए आवेदन कर सकता है. यह प्रणाली प्रयोक्तानुकूल, सरल एवं 24x7 उपलब्ध है.
ग्राहकों को लाभ
- ब्रोकर अथवा बैंक से कोरा आवेदन पत्र खरीदना एवं जमा करना आवश्यक नहीं है.
- प्रयोक्ताओं के लिए यह सुविधा निःशुल्क है.
- सुविधा 24x7 और निर्गम समाप्ति के दिन दोपहर 3 बजे तक उपलब्ध है.
- अपने घर / कार्यालय से आसानीपूर्वक परिचालन जिससे आपके समय एवं ऊर्जा की बचत होते है.
आवश्यक शर्तें
इन्टरनेट के माध्यम से एएसबीए प्रणाली का उपयोग करने के लिए, ग्राहक का
- बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता होना चाहिए
- लेनदेन अधिकारों के साथ बॉब वर्ल्ड इंटरनेट प्रयोक्ता हो
इन्टरनेट प्रयोक्ता द्वारा ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
- बॉब वर्ल्ड इंटरनेट लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग कराते हुए हमारे नेट बैंकिंग पृष्ठ में लॉगिन करें.
- लॉगिन करने के पश्चात प्रयोक्ता को नेट बैंकिंग पृष्ठ के शीर्ष भाग पर एएसबीए/आईपीओ मेनू मिलेगा.
- एएसबीए/आईपीओ मीनू में निम्नलिखित उप मेनू होंगे ( इसकी विस्तृत जानकारी नीचे दी गई है)
निवेशक पंजीकरण विकल्प
प्रयोक्ता निवेशकों के विवरण जैसे कि निवेशक का नाम, डिपॉज़िटरी विवरण, डीपी आईडी, ग्राहक आईडी, पैन संख्या (यह एक बार की पंजीकरण प्रक्रिया है एवं भविष्य में सभी आईपीओ/एनएफ़ओ इत्यादि हेतु उपयोग में ली जाएगी) का पंजीकरण करें. मेनू में निवेशक सूची निर्माण भविष्य में निर्गमों की सदस्यता लेने में समय की बचत करेगा और ये किसी चूक या टाइपोग्राफ़िकल गलतियों, जो आमतौर पर आवेदनों को अस्वीकार करती हैं, से भी बचेंगे.
आईपीओ सबस्क्राइब करें
- यह मेनू सब्स्क्रिप्शन हेतु खुले सभी वर्तमान आईपीओ/एफ़पीओ/एनएफ़ओ निर्गमों को प्रदर्शित करेगा.
- प्रयोक्ता प्रदर्शित सूची में दिए गए आईपीओ निर्गमों जिन्हें वे लेना चाहते है,उस पर क्लिक करें.
- चयनित आईपीओ के विवरण दर्शाए गए हैं.
- प्रयोक्ता ड्रॉपडाउन से निवेशक का नाम, खाता संख्या एवं निवेश श्रेणी का चयन करें.
- प्रयोक्ता बोली की मात्रा, प्रति शेयर मूल्य इनपुट करें. प्रयोक्ता 3 मूल्य विकल्पों की बोली लगा सकता है. बोली राशि पर क्लिक करने पर, 3 विकल्पों की उच्च बोली राशि प्रदर्शित की जाएगी. यह वह राशि होगी जिसके लिए चुने गए खाते में ग्रहणाधिकार चिन्हित होगा.
- खुदरा वैयक्तिक निवेशकों (कर्मचारी और शेयरधारक भी इसमें शामिल हैं) कट ऑफ की कीमत पर बोली लगा सकते हैं.
- प्रयोक्ता यह सुनिश्चित करें कि बोली बिक्री योग्य है और बोली की न्यूनतम और अधिकतम कीमत बोली राशि के भीतर है जो इस निर्गम के मूल्य बैंड में दी गई है.
- विवरण – निवेशक के पंजीकरण के अनुसार प्रदर्शित है. सबमिट बटन पर क्लिक करें..
- 200000 से अधिक की वैयक्तिक श्रेणी के लिए सभी आईपीओ सब्स्क्रिप्शन, संदेश आईएनडी -एचएनआई के रूप में प्रदर्शित किया जाएगा.
- 200000 तक अथवा कम की वैयक्तिक श्रेणी के लिए सभी आईपीओ सब्स्क्रिप्शन, संदेश आईएनडी- रिटेल के रूप में प्रदर्शित किए जाएंगे.
- पावती रसीद प्रदर्शित की जाएगी और प्रिंट योग्य है.
बोली को संशोधित करें
- यदि प्रयोक्ता आईपीओ में संशोधन करना चाहता है तो इस मेनू द्वारा किया जा सकता है.
- बोली में संशोधन केवल ओपन आईपीओ के लिए है.
- एक बार जब बोली(बिड) के बंद हो जाने के बाद प्रयोक्ता बोली में संशोधन नहीं कर सकेगा.
- प्रयोक्ता मात्रा एवं मूल्य में संशोधन कर सकता है. बोली की पुनः गणना होगी और बढ़ोतरी राशि के लिए ग्रहणाधिकार चिन्हित कर लिए जाएंगे. हालांकि अधोगामी संशोधन के मामले में मूल ग्रहणाधिकार राशि आवंटन तक जारी रहेगी.
आईपीओ बोली अनसबस्क्राइब करें
- यदि प्रयोक्ता बोली को वापस लेना चाहता है तो, यह विकल्प तब अपनाया जाता है जब विशिष्ट बोली खुली हो.
- एक बार जब बोली बंद हो जाती है तो प्रयोक्ता बोली को वापस नहीं ले सकेगा.
- इस लिंक पर क्लिक करने पर, विवरण प्रदर्शित होता है एवं ग्राहक को आहरण प्राधिकृत करना होता है, तदनुसार ग्रहणाधिकार रद्द कर दिया जाएगा.
सब्सक्राइब्ड आईपीओ देखें
प्रयोक्ता किसी भी समय, किसी भी तारीख सीमा तक इन्टरनेट बैंकिंग के माध्यम से सबस्क्राइब किए गए सभी आईपीओ को देख सकते है.
नोट
- सभी सफल प्रस्तुतियों के लिए, आईपीओ के आवंटन/गैर आवंटन तक दिए गए खाते में ग्रहणाधिकार का उल्लेख किया जाता है.
- गैर आवंटन की स्थिति में, ग्रहणाधिकार मुक्त कर दिया जाता है.
- अवरुद्ध खाते की ग्रहणाधिकार टिप्पणी खाता मेनू पर क्लिक कर देखी जा सकती हैं और संबन्धित खाते के साइड मेनू से ग्रहणाधिकार पूछताछ की जा सकती है.
- आवंटन होने पर खाते से अपेक्षित राशि को नामे किया जाएगा और शेष राशि पर ग्रहणाधिकार हटा लिया जाएगा. निवेशक आवंटित शेयरों की संख्या भी देख सकता है.
SEBI Circular
सहायता चाहिए ?
-
टोल फ्री नंबर .
विदेश से कॉल करने वाले
घरेलू ग्राहकों के लिए 24x7 उपलब्धता:
+91 79-66296009