निवेशक सेवाएं - शेयर और बांड
बैंक ऑफ़ बड़ौदा सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में पहला बैंक था जिसने दिसंबर 1996 में इक्विटी बाजार में प्रवेश किया. उसके बाद बैंक जनवरी 2006 में ‘फॉलोऑन पब्लिक ऑफर’ के साथ आया. बैंक ने भारत सरकार को मार्च 2011, मार्च 2013, जनवरी 2014, मार्च 2015, मार्च 2018, जून 2019 तथा दिसंबर 2019 तथा भारतीय जीवन बीमा निगम को मार्च 2012 में यथासंशोधित सेबी (पूंजी एवं प्रकटीकरण आवश्यकता) विनियमन 2009 के अनुकूल अधिमानी आधार पर इक्विटी शेयर जारी किए. बैंक ने अपने शेयरों का अंकित मूल्य, दिनांक 24 जनवरी, 2015 से प्रभावी रूप में (रेकॉर्ड तारीख 23 जनवरी, 2015) एक इक्विटी शेयर के बदले में पांच जारी करते हुए, रु. 10/- प्रत्येक के बदले रु. 2/- (रुपया दो मात्र) प्रत्येक कर दिया है.
भारत सरकार द्वारा अधिसूचित "बैंक ऑफ बड़ौदा योजना, 2019 के साथ विजया बैंक और देना बैंक का समामेलन" के अनुसार दिनांक 01.04.2019 को विजया बैंक और देना बैंक का बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ समामेलन कर दिया गया.
बैंक ने अक्टूबर 2019 में बैंक ऑफ बड़ौदा कर्मचारी शेयर खरीद योजना 2019 के अंतर्गत बैंक के पात्र कर्मचारियों को इक्विटी शेयर भी जारी किए हैं. बैंक ने मार्च 2021 में क्यूआईपी इश्यू के अंतर्गत क्यूआईबी को इक्विटी शेयर भी जारी किए हैं.
दिनांक 05.03.2021 को कुल चुकता पूंजी में प्रति शेयर रु. 2/- पूर्ण चुकता के कुल 517,13,62,179 शेयर हैं. भारत सरकार की शेयरधारिता 63.97% सार्वजनिक शेयरधारिता 36.03% है जो कि रिटेल निवेशकों, कर्मचारियों, बैंकों, वित्तीय संस्थानों, अनिवासी भारतीयों, म्यूचुअल फंडों बीमा कंपनियों एवं अन्य द्वारा धारित है.
बैंक का मुख्य उद्देश्य शेयरधारकों के शेयरधारिता मूल्य में बढ़ोत्तरी करना है. इस दिशा में यह हमारी नीति रही है कि आमजन के साथ बैंक की संरचना, कार्यनीति, वित्तीय आधार, आस्ति गुणवत्ता एवं नई प्रबंधन पहलों को साझा करें.
विजया बैंक और देना बैंक का बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ समामेलन
शेयरधारक बैंक - एजीएम / ईजीएम
संपर्क केंद्र - शेयर एवं डिबेंचर
शेयर अंतरण / हस्तांतरण सेवाएँ
विश्लेषक कवरेज
भारतीय रिजर्व बैंक के नए पूंजी पर्याप्तता फ्रेमवर्क (बेसल III) के संदर्भ में पिलर 3 के अंतर्गत प्रकटीकरण
निवेशक कैलेंडर
ट्रेडिंग विंडो क्लोजर की सूचना
बैंक के भौतिक शेयरधारकों के लिए प्रक्रिया / फार्मेट
बैंक ऑफ़ बड़ौदा बॉन्ड पर अदावित ब्याज/मूलधन
अवैतनिक लाभांश
वेबकास्ट
वार्षिक रिपोर्ट
स्थिरता प्रकटीकरण
बैंक ऑफ बड़ौदा की अनुषंगियों के लेखा परीक्षित वित्तीय विवरण
सेबी (एलओडीआर) अधिनियम,2015 के तहत स्टॉक एक्सचेंज अधिसूचना
एलओडीआर के विनियमन 46 (2) के अंतर्गत प्रकटीकरण
एलओडीआर के विनियमन 62 (1) के अंतर्गत प्रकटीकरण
सचिवालय संबंधीअनुपालन रिपोर्ट
वित्तीय रिपोर्ट
विश्लेषकों की बैठक में प्रस्तुतीकरण की प्रति
शेयरधारिता पैटर्न
पॉलिसी दस्तावेज़
-
बैंक ऑफ बड़ौदा के रजिस्ट्रार और शेयर अंतरण एजेंट कौन हैं?रजिस्ट्रार एवं शेयर ट्रांसफर एजेंट
मेसर्स केफिन टेक्नोलॉजिस (प्रा) लि. (यूनिट – बैंक ऑफ बड़ौदा)
सेलेनियम टॉवर बी, प्लॉट नं. 31 व 32 गाचीबोवली,
फायनांशियल डिस्ट्रिक्ट, नानाक्रमगुडा,,
सेरिलिंगमपल्ली, हैदराबाद-500032
ई-मेल - einward.ris@kfintech.com
वेबसाइट : https://www.kfintech.com
टोल फ्री नंबर - 1- 800-309-4001 -
बैंक ऑफ बड़ौदा का प्रधान कार्यालय और कॉर्पोरेट कार्यालय कहाँ स्थित है?
बैंक के प्रधान कार्यालय और कॉर्पोरेट कार्यालय का पता निम्नानुसार है:
प्रधान कार्यालय:
बैंक ऑफ बड़ौदा,
प्रधान कार्यालय,
बड़ौदा भवन,
आर. एस. नंबर. 576, आर सी दत्त रोड,
सेंटर प्वाइंट के सामने, अलकापुरी,
वड़ौदरा (गुजरात)-390007कॉर्पोरेट कार्यालय :
बैंक ऑफ बड़ौदा
बड़ौदा कॉर्पोरेट सेंटर,
सी - 26, “जी” ब्लॉक, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स
बांद्रा (पूर्व), मुंबई 400 051 -
मैं बैंक ऑफ़ बड़ौदा के नवीनतम वित्तीय परिणामों की जानकारी कहाँ से प्राप्त कर सकता / सकती हूँ?
कृपया इस लिंक पर क्लिक करें https://www.bankofbaroda.in/shareholders-corner/financial-reports
-
मुझे बैंक ऑफ बड़ौदा की क्रेडिट रेटिंग की जानकारी कहां मिल सकती है?
कृपया इस लिंक पर क्लिक करें https://www.bankofbaroda.in/shareholders-corner/disclosures-under-sebi
-
बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयरधारिता पैटर्न की जानकारी कहाँ से प्राप्त होगी?
कृपया इस लिंक पर क्लिक करें https://www.bankofbaroda.in/shareholders-corner/shareholding-pattern
-
विशिष्ट प्रश्नों के लिए बैंक में किनसे संपर्क किया जाएनिवेशक सेवाएं विभाग
बैंक ऑफ बड़ौदा, 7वीं मंजिल,
बड़ौदा कॉर्पोरेट सेंटर,
सी-26, जी-ब्लॉक, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स,
बांद्रा (पूर्व), मुंबई - 400 051.
टेली.: 022-66985743 / 5731
ई-मेल - investorservices@bankofbaroda.com