प्रीमियम बैंकिंग के नए मानक - बॉब मास्टरस्ट्रोक एसबी खाता।


आज की दुनिया में, ग्राहक अपने बैंकिंग अनुभव से अधिक की अपेक्षा रखते हैं। इस कड़ी में पेश है... बॉब मास्टरस्ट्रोक बचत खाता – यह विशेष रूप से उन लोगों के लिए तैयार किया गया है जो सर्वश्रेष्ठ सेवाओं की मांग करते हैं।

  • लाभ
  • Masterstroke Benefits
  • विशेषताएं
  • आवश्यक दस्तावेज़
  • फीस एवं शुल्क
  • सबसे महत्वपूर्ण नियम और शर्तें (एमआईटीसी)

बॉब मास्टरस्ट्रोक बचत बैंक खाता : लाभ

नोट : " नियम एवं शर्तें लागू "

बॉब मास्टरस्ट्रोक बचत बैंक खाता : Masterstroke Benefits

Benefits per year for Masterstroke SB Account Holders
Bespoke benefits to Opulence card holders Price Actual Cost No of times Expected usage
 
Domestic Lounge $ 20 per visit Rs 1,681 per visit Unlimited
Lets expected 24 times travel max
40,344
International Lounge $ 33 per visit Rs 2,774 per visit Unlimited
lets expected 6 times travel max
16,644
Golf Golf games at $ 70 per game – weekday Rs 5,884 per game 3 per year
(1 per quarter)

Expecting 1 game per quarter on weekend
22,698
Golf games at $ 90 per game – weekend Rs 7,566 per game
Golf lessons are $40 per lesson Rs 3,362 per game 12 per year
(3 per year)
40,344
Club Marriott membership ₹ 10,000 per membership Rs 10,000 per membership Rs 10,000 per membership 10,000
Airport pickup and drop ₹ 1,800 per service Rs 1,800 per service 8 per year
(2 per quarter)
14,400
Total 33,067.00          144,430.00
Benefits per year for Masterstroke SB Account Holders is Rs 1.44 Lakhs

बॉब मास्टरस्ट्रोक बचत बैंक खाता : विशेषताएं

PARAMETERS FEATURES
Average Quarterly Balance (QAB)  Rs. 10,00,000
or
 Rs. 5.00 lakh QAB and Rs. 10.00 Lakhs TD
Eligibility All Individuals (including NRI)
Scheme Codes Residents as SB116, NRE as SB216 and NRO as SB316
Minors Minor Accounts are not allowed
Joint Accounts Joint Account is allowed; however, benefits will be made available to 1st Account Holder only. Opening of Joint Accounts in NRE and NRO schemes are as per Bank’s extant guidelines.
Account Opening modes All Account Opening modes are allowed such as RLBO, TAB and VKYC.
Eligible Branches All

Penal Charges on non-maintenance of QAB
Rs 3,000/- + GST Quarterly*
Debit Card Variant Free VISA Opulence Debit Card
(Issued to 1st Account Holder only)
Debit Card Issuance and Renewal charges 100% Waiver on Fee
(only for the VISA Opulence Debit Card issued to 1st Holder)
Discount in Forex Markup 2bps

Cheque Leaves, Demand Draft / Banker Cheque, (RTGS/NEFT, IMPS / UPI) Including BULK, SMS / Email Alerts, Transactions Charges
FREE UNLIMITED
Discount on Depository Services / Demat AMC               LIFETIME FREE
(Depository Services to 1st Account Holder only)
Discount on Issuance / Renewal Fee of Prepaid cards / Gift cards 100%
Discount on Annual Locker Rent 100% (only on 1 Small Size Locker to 1st Account holder only, Subject to Availability)
Sweep facility Allowed Yes, available on written request from the Customers.  
The FFD Scheme code are: -  
Customer type SB Scheme FFD Scheme
Resident SB116 TD1D9
NRE SB216 TD2D9
NRO SB316 TD3C9
  • Sweep minimum threshold - Rs. 20,00,000/-
  • FFD Period - 181 Days (12 Months for NRE Deposits)
  • Sweep out in Multiple of Rs. 25,000/-
  • Sweep in multiple of Rs. 10,000/-
  • Sweep happens every Monday
Banking @call Facility (DSBS) 5 per Quarters
Credit Card Lifetime Free ETERNA CREDIT CARD* (Free Eterna Credit Card Issued to 1st Account Holder only)
Waiver in processing charges on Home Loans, Mortgage Loans.                           
100% (Subject to recovery of minimum charges per property to be mortgaged as out of pocket expenses (for legal, valuation etc).)
Waiver in processing charges on Auto, Personal Loans and Education Loans. 100%*
(Available for New Loans only)
Concession in Interest Rates of 4Wheeler Loans, Home, Mortgage, Personal & Education Loans* 0.25%*
(Available for New Loans only upto Rs 10.00 lacs of the loan amount and the benefit will reflect on the next Quarter only if the QAB is maintained)
Scheme Conversion and SOL Transfer Allowed
Calculation of the QAB for masterstroke Savings Account
 
Sr QAB TD Charges Applicable (Y/N) Amount
1. >= Rs 10.00 lacs Not Required N NA
2. >=Rs 5.00 lakhs < Rs. 10.00 lakhs >= Rs. 10.00 lakhs N NA
3. >=Rs 5.00 lakhs < Rs. 10.00 lakhs < Rs. 10.00 lakhs Y Rs. 1,500+GST (50% of Charges)
4. <Rs 5.00 lakhs Not Applicable Y Rs. 3,000+ GST (100% of Charges)
     

Important Terms and Conditions

  • Benefits such as Free Opulence Debit Card, Lifetime Free Eterna Credit Card, Discount and Concession in Interest Rates are available for 1st named Account Holder only.
  • If the balance remains below the benchmark level continuously for 3 months, the Bank may transfer this account to a normal savings bank account and shall recover the charges. All the facilities of bob Masterstroke Savings Bank account will be withdrawn.
  • Only -1- concession / offer / discount is to be provided from -2- or more concession / offers / discounts if any running at that time, however Higher of all may be provided to the Account Holders.
  • Features will be available only till the Account remains in the Masterstroke Scheme code. In case of Closure or Scheme Code Conversion to other Schemes, all the Features, Discount, Waiver and Concessions will be withdrawn from the date of closure or transfer out.
  • Interest Rates of Retails Loans after concessions in the scheme should not go below the minimum rates set by the Bank.
  • All Benefits to Account holder will be linked to QAB maintained in the Account in the quarter. In case QAB is not maintained no features will be made available to the customer in next quarter.
  • For Rate of Interest on Retail Loans, concessional ROI effect will be provided at the end of the quarter upon positive confirmation from CBS regarding the maintenance of QAB in the captioned Quarter.
  • Property Mortgage Charges and other Out of Pocket Charges in Retail Loans as per Bank’s latest Schedule of Service Charges are to be borne by the Masterstroke Account Holders. No Concessions are provided in these charges under this scheme.

Offers available with VISA Opulence Debit Card
  • Cash withdrawal limit per day - 5 lakhs
  • Purchase limit per day (POS) - 10 lakhs
  • -50- Free ATM transactions
  • -8- Complimentary Airport Pickup and Drop Service per year*
  • Unlimited International Airport Lounge Visits*
  • Unlimited Domestic Airport Lounge Access*
  • Complimentary Club Marriott Membership for a year*
  • Complimentary Golf sessions at select Golf courses*
  • Complimentary dining benefits at select hotels*
  • Offers from Premium Brands such as Ease my Trip, Cloud Tailor, Snitch, Giva, USPA etc*

For Latest Benefits,please visit VISA Opulence Debit Card


Offers available with Eterna Card
Welcome Benefit: Complimentary 6 months membership of FitPass, Fit Coach & FitFeast worth Rs. 15,000
Rewards Program
  • 3 Reward points* for every 100 spent
  • 5X i.e. 15 Reward points* for every Rs. 100 spent on Ecom, International, Dining and Travel (Max. 5000 per month)
  • Fuel surcharge waiver on transactions between Rs. 400 to Rs. 5000 (max. Rs.250 per month)
  • Reward points can be redeemed for cashback @ 1 Reward Point = Rs. 0.25
Exclusive Benefits
  • Unlimited complimentary domestic airport lounge visits
  • Accidental death cover: Air: 1 Cr; Non-air: 10 Lakhs
  • Complimentary golf lessons at participating golf courses
  • Smart EMI Option: Convert purchases above Rs. 2500 into 6/36 Months EMI s
  • PayTM Movies: Buy one Get one free movie ticket (max. Rs. 250 per card per month)
  • Lowest foreign currency mark-up of 2%
Reward point T&C Spends done on Special MCCs earn core RP @ 1.5 Reward points for every Rs 100 spent and don’t qualify for 5X rewards. For list of special MCCs and detailed terms & conditions refer to BOBCARD LIMITED (Formerly known as BOB Financial Solutions Limited)

बॉब मास्टरस्ट्रोक बचत बैंक खाता : आवश्यक दस्तावेज़

खाता खोलने के लिए मान्य केवाईसी दस्तावेजों की सूची
भारतीय रिजर्व बैंक के मौजूदा दिशानिर्देशों के अनुसार खाता खोलते समय स्थायी खाता संख्या (पैन) / फॉर्म 60 अनिवार्य रूप से प्राप्त किया जाए.
व्यक्तियों के खातों के लिए आधिकारिक रूप से मान्य दस्तावेज़ (ओवीडी)
  • पासपोर्ट
  • फोटो सहित ड्राइविंग लाइसेंस
  • आधार नंबर होने का प्रमाण
  • भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता पहचान पत्र,
  • राज्य सरकार के अधिकारी द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित नरेगा द्वारा जारी जॉब कार्ड.
  • राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर द्वारा जारी पत्र जिसमें नाम और पता का विवरण हो.
डीम्ड आधिकारिक रूप से मान्य दस्तावेज, ओवीडी में वर्तमान / अद्यतन पता न होने पर(सूची में से कम से कम एक दस्तावेज़ आवश्यक है)
  • किसी भी सेवा प्रदाता का उपयोगिता बिल अर्थात बिजली, टेलीफोन, पोस्टपेड मोबाइल फोन, पाइप गैस, पानी का बिल (दो महीने से अधिक पुराना नहीं)
  • संपत्ति या नगरपालिका कर रसीद;
  • सरकारी विभागों या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को जारी पेंशन या परिवार पेंशन भुगतान आदेश (PPOs) यदि इसमें पता दर्शाया गया हो;
  • राज्य या केंद्र सरकार के विभागों, वैधानिक या नियामक निकायों, और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों, वित्तीय संस्थानों और सूचीबद्ध कंपनियों द्वारा जारी आवास का आबंटन पत्र. इसी प्रकार आधिकारिक आवास आवंटित करने वाले ऐसे नियोक्ताओं के साथ लीव व लाइसेंस एग्रीमेंट;
विदेशी छात्रों के मामले में
  • पासपोर्ट की कॉपी और वीजा की कॉपी.
  • कॉलेज / संस्थान द्वारा जारी पहचान पत्र.
  • पाठ्यक्रम के लिए कोई प्रवेश पत्र जिसमें उस पाठ्यक्रम की अवधि का उल्लेख हो जिसके लिए उसे संस्थान/कॉलेज द्वारा प्रवेश दिया गया है.
  • छात्रावास के आबंटन के लिए संस्था/महाविद्यालय के लेटर हेड पर अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता द्वारा विधिवत हस्ताक्षरित आबंटन पत्र , जिसमें विस्तृत पता और छात्रावास का स्थान, कमरा नं. आदि और छात्रावास आवास आदि के आबंटन की तिथि या खाता खोलने के 30 दिनों के भीतर किराए के एग्रीमेंट के रूप में स्थानीय पता दर्शाने वाला वैध पते का प्रमाण पत्र हो.
अनिवासी भारतीय / विदेशी पर्यटक के लिए
  • पासपोर्ट
  • मान्य वीज़ा
  • पैन/फॉर्म60
वर्तमान विदेशी पते का उल्लेख करते हुए पते का प्रमाण (निम्न में से कोई एक) विदेशी क्षेत्राधिकार के सरकारी विभाग द्वारा जारी दस्तावेज यथा ड्राइविंग लाइसेंस, राष्ट्रीय पहचान पत्र, सामाजिक सुरक्षा कार्ड, कर्मचारी कार्ड और लेबर कार्ड, टैक्स रेजिडेंसी सर्टिफिकेट आदि जिसमें आवेदक का नाम और पता हो
पीआईओ/ओसीआई . के लिए
  • पासपोर्ट
  • पीआईओ कार्ड/ओसीआई कार्ड
  • पैन/फॉर्म60
  • भारत में विदेशी दूतावासों या मिशन द्वारा जारी पत्र जिसमें आवेदक का नाम और पता हो
  • किसी भी सेवा प्रदाता का उपयोगिता बिल अर्थात बिजली, टेलीफोन, पोस्टपेड मोबाइल फोन, पाइप गैस, पानी का बिल (दो महीने से अधिक पुराना नहीं)
  • संपत्ति/नगरपालिका कर रसीद
  • राज्य या केंद्र सरकार नियामक नियामक निकाय, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक, वित्तीय संस्था एवं सूचीबद्ध कंपनियों द्वारा जारी आवास आबंटन पत्र/आधिकारिक आवास के आबंटन संबंधी लीव एवं लाइसेंस एग्रीमेंट.
विदेशी नागरिकों के लिए
  • पासपोर्ट
  • वैध विदेशी पासपोर्ट
  • वैध भारतीय वीजा
वर्तमान विदेशी पते का उल्लेख करते हुए पते का प्रमाण (कोई एक)
  • विदेशी ड्राइविंग लाइसेंस
  • विदेशी क्षेत्राधिकार के सरकारी विभाग द्वारा जारी राष्ट्रीय पहचान पत्र, ग्रीन कार्ड और सामाजिक सुरक्षा कार्ड आदि जिसमें विदेशी नागरिक का नाम और पता हो.
  • भारत में विदेशी दूतावासों या मिशन द्वारा जारी पत्र जिसमें आवेदक का नाम और पता हो

(एफआरआरओ/एफआरओ प्रमाणपत्र/परमिट/भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस/ओवीडी/उपरोक्त उल्लिखित कोई भी डीम्ड ओवीडी, भारतीय पते के प्रमाण के लिए प्रदान किया जाना आवश्यक है।)

कंपनियों के खाते
  • निगमन प्रमाणपत्र
  • ज्ञापन एवं आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन.
  • कंपनी का पैन नंबर
  • निदेशक मंडल का प्रस्ताव और उसके प्रबंधकों, अधिकारियों या कर्मचारियों को उसकी ओर से लेनदेन करने के लिए दिया गया मुख्तारनामा; तथा
  • प्रबंधकों, अधिकारियों या कर्मचारियों के ओवीडी और पैन/फॉर्म 60 में से कोई एक, जो भी मामला हो, अपने फोटोग्राफ सहित अटॉर्नी द्वारा लेनदेन के लिए .
एकल स्वामित्व वाली फर्मों के खाते।

(निम्नलिखित में से कोई दो दस्तावेज प्राप्त किए जाने हैं)

  • पंजीयन प्रमाणपत्र
  • दुकान और प्रतिष्ठान अधिनियम के तहत नगर निगम के अधिकारियों द्वारा जारी प्रमाण पत्र / लाइसेंस
  • बिक्री और आयकर रिटर्न,
  • सीएसटी/वैट/जीएसटी प्रमाणपत्र (अनंतिम/अंतिम),
  • बिक्री कर / सेवा कर / व्यावसायिक कर अधिकारियों द्वारा जारी प्रमाण पत्र / पंजीकरण दस्तावेज.
  • आईईसी (आयातक निर्यातक कोड) डीजीएफटी के कार्यालय द्वारा स्वामित्व वाली संस्था को जारी या क़ानून के तहत शामिल किसी भी पेशेवर निकाय द्वारा स्वामित्व वाली संस्था के नाम पर जारी लाइसेंस / प्रैक्टिस का प्रमाण पत्र.
  • एकमात्र स्वामी के नाम पर पूर्ण आयकर रिटर्न (सिर्फ पावती नहीं) जहां फर्म की आय परिलक्षित होती हो, आयकर अधिकारियों द्वारा विधिवत प्रमाणित / स्वीकृत.
  • स्वामित्व संस्था के नाम पर यूटिलिटी बिल जैसे बिजली, पानी और लैंडलाइन टेलीफोन बिल.
    यदि शाखाएं इस बात से संतुष्ट हैं कि उपरोक्त सूची से ऐसे दो दस्तावेज प्रस्तुत करना संभव नहीं है, तो उनके पास उन दस्तावेजों में से केवल एक को एक्टिविटी सर्टिफिकेट के रूप में स्वीकार करने का विवेकाधिकार होगा. ऐसे मामलों में, शाखाओं को संपर्क केंद्र का सत्यापन करना होगा, ऐसी फर्म के अस्तित्व को स्थापित करने के लिए जानकारी एकत्र करके इसकी पुष्टि करनी होगी और स्वयं को संतुष्ट करना होगा कि व्यावसायिक गतिविधि को स्वामित्व वाली संस्था के पते से सत्यापित किया गया है.

    तथा

    मालिक के PAN/ FORM60 के साथ OVD में से कोई एक.

साझेदारी फर्मों के खाते। (दर्ज कराई)
  • पंजीयन प्रमाणपत्र,
  • साझेदारी विलेख; तथा
  • पार्टनरशिप फर्म का पैन नंबर,
  • ओवीडी में से कोई एक और उसकी ओर से उसकी तस्वीर के साथ लेन-देन करने के लिए एक अटॉर्नी रखने वाले व्यक्ति का पैन / फॉर्म 60
ट्रस्टों के खाते
  • पंजीयन प्रमाणपत्र
  • न्यास (ट्रस्ट) विलेख;
  • इकाई का PAN/ FORM60
  • उनकी ओर से लेन-देन करने के लिए एक अटार्नी धारण करने वाले व्यक्ति के ओवीडी और उसके फोटोग्राफ सहित पैन/फॉर्म 60 में से कोई एक.
अनिगमित संघों या व्यक्तियों के निकाय के खातों में अपंजीकृत शामिल हैं
  • ऐसे संघ या व्यक्तियों के निकाय के प्रबंध निकाय का संकल्प;
  • अनिगमित संघों या व्यक्तियों के निकाय का PAN/ FORM60
  • उनकी ओर से लेनदेन करने के लिए दिया गया मुख्तारनामा;
पार्टनरशिप फर्म/ट्रस्ट और सोसायटी।
  • ओवीडी में से कोई एक और पदाधिकारियों / हस्ताक्षरकर्ताओं और पावर ऑफ अटॉर्नी रखने वाले व्यक्तियों में से कोई एक, यदि कोई हो, तो उसकी ओर से लेनदेन करने के लिए अटॉर्नी रखने वाले व्यक्ति के संबंध में उसके फोटोग्राफ सहित;
  • ऐसे संघों या व्यक्तियों के निकाय के कानूनी अस्तित्व को सामूहिक रूप से स्थापित करने के लिए दस्तावेजों की नीचे दी गई सूची में से कोई एक.
  • पार्टनरशिप डीड/ट्रस्ट डीड/बाय लॉज
  • दुकान और स्थापना अधिनियम के तहत नगरपालिका अधिकारियों द्वारा जारी प्रमाण पत्र / लाइसेंस,
  • बिक्री कर रिटर्न,
  • सीएसटी/वैट/जीएसटी प्रमाणपत्र (अनंतिम/अंतिम)
  • बिक्री कर/सेवा कर/पेशेवर कर अधिकारियों द्वारा जारी प्रमाणपत्र/पंजीकरण दस्तावेज.
  • क़ानून के तहत निगमित किसी भी पेशेवर निकाय द्वारा मालिकाना प्रतिष्ठान के नाम पर जारी लाइसेंस/प्रैक्टिस का प्रमाण पत्र.
  • एकमात्र स्वामी के नाम पर पूर्ण आयकर रिटर्न (सिर्फ पावती नहीं) जहां फर्म की आय परिलक्षित होती है, आयकर अधिकारियों द्वारा विधिवत प्रमाणित / स्वीकृत.
  • संस्था के नाम पर बिजली, पानी और लैंडलाइन टेलीफोन जैसे उपयोगिता बिल.
हिन्दुओं के खाते अविभक्त परिवार
  • एचयूएफ का पैन कार्ड.
  • कर्ता की घोषणा.
  • सभी सह भागीदार और कर्ता द्वारा हस्ताक्षरित एचयूएफ पत्र/घोषणा.
  • ओवीडी में से कोई एक और उसकी तस्वीर के साथ कर्ता का पैन / फॉर्म 60
सरकार या उसके विभागों, सोसायटियों, विश्वविद्यालयों और स्थानीय निकायों जैसे ग्राम पंचायतों आदि के खाते ।
  • सरकार या उसके विभागों, समितियों, विश्वविद्यालयों और स्थानीय निकायों जैसे ग्राम पंचायतों की ओर से कार्य करने के लिए अधिकृत व्यक्ति का नाम दर्शाने वाला दस्तावेज़;
  • उसकी ओर से लेन-देन करने के लिए एक वकील रखने वाले व्यक्ति के ओवीडी और पैन/फॉर्म 60 में से कोई एक और
  • ऐसी इकाई/न्यायिक व्यक्ति के कानूनी अस्तित्व को स्थापित करने के लिए कोई दस्तावेज.
राजनीतिक दलों का लेखा-जोखा
  • उपनियमों के अनुसार कार्यसमिति/प्रबंध निकाय का विधिवत हस्ताक्षरित संकल्प जिसमें पार्टी अध्यक्ष/अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता, कार्यकाल आदि का विवरण दर्शाया गया हो।
  • राजनीतिक दल का पैन
  • उसकी ओर से लेनदेन करने के लिए दिया गया मुख्तारनामा;
  • पार्टी के संविधान/उपनियमों की विधिवत प्रमाणित प्रति
  • चुनाव आयोग के साथ पार्टी के पंजीकरण की विधिवत प्रमाणित प्रति
  • पार्टी के लेटर हेड पर पार्टी अध्यक्ष/प्राधिकृत हस्ताक्षरकर्ता से उपनियमों के अनुसार उनके हस्ताक्षर और फोटोग्राफ के सत्यापन सहित परिचालन निर्देश का उल्लेख करते हुए राज्य इकाई का पता.
  • ओवीडी में से कोई एक और पदाधिकारियों / हस्ताक्षरकर्ताओं और पावर ऑफ अटॉर्नी रखने वाले व्यक्तियों में से कोई एक, यदि कोई हो, तो उसकी ओर से लेनदेन करने के लिए एक अटॉर्नी रखने वाले व्यक्ति के संबंध में उसके फोटोग्राफ सहित;

बॉब मास्टरस्ट्रोक बचत बैंक खाता : फीस एवं शुल्क

ब्‍याज दर और प्रभार के लिए “यहाँ क्लिक करें”

बॉब मास्टरस्ट्रोक बचत बैंक खाता : सबसे महत्वपूर्ण नियम और शर्तें (एमआईटीसी)

न्यूनतम त्रैमासिक औसत शेष राशि आवश्यकता
  • मेट्रो/शहरी/अर्ध-शहरी/ग्रामीण: रु 10.00 लाख ।
  • गणना: न्यूनतम QAB आवश्यकता की गणना दिनों की संख्या के समापन शेष के योग को दिनों की संख्या से विभाजित करके की जाती है।
  • तिमाही बैंक के मौजूदा दिशानिर्देशों के अनुसार होगी जो वर्तमान में निम्नानुसार है: - जनवरी से मार्च, अप्रैल से जून, जुलाई से सितंबर और अक्टूबर से दिसंबर।

त्रैमासिक औसत शेष (क्यूएबी) न बनाए रखने पर शुल्क
  • मेट्रो/शहरी/अर्ध-शहरी/ग्रामीण: ₹3,000 + जीएसटी प्रति तिमाही।
  • शेष राशि की गणना:
क्रमांक क्यूएबी टीडी लागू शुल्क (हाँ/नही) राशि
1. >= Rs 10.00 लाख आवश्यक नहीं नही NA
2. >=Rs 5.00 lakhs < Rs. 10.00 लाख >= Rs. 10.00 लाख नही NA
3. >=Rs 5.00 लाख < Rs. 10.00 लाख < Rs. 10.00 लाख हाँ Rs. 1,500+जीएसटी (शुल्क का 50%)
4. <Rs 5.00 लाख लागू नहीं हाँ Rs. 3,000+जीएसटी (शुल्क का 100%)

यदि शेष राशि लगातार 3 महीने तक बेंचमार्क स्तर से नीचे रहती है, तो बैंक इस खाते को सामान्य बचत बैंक खाते में परिवर्तित कर सकता है एवं शुल्क वसूल कर सकता है । बॉब मास्टरस्ट्रोक बचत बैंक खाते की सभी सुविधाएँ वापस ले ली जाएगी।


Withdrawal(s) & use of Withdrawal Form (Slip)
  • Withdrawals will be allowed either by withdrawal forms or by cheques. Payment against withdrawal form along with passbook is allowed for self only with per day limit of Rs. 25000/- (Minimum Rs. 25/- in Rural/SU and Rs. 50/- in Metro/Urban).

Transfer of Account/ Scheme
  • Upon submission of application along with pass book and unused cheque leaves the account can be transferred to another branch/ scheme free of charge.

Interest Calculation and Frequency
  • Interest for the period February to April will be credited in May, Interest for May to July will be credited in August, interest for August to October will be credited in November and interest for November to January will be credited in February every year.

Dormant/ Inoperative Account
  • Account becomes inoperative/dormant if there are no customer induced transactions in Savings account for over a period of two years. Interest is continued to be applied in all such Savings Bank accounts. No charges are levied for in-operation of accounts.
  • Activation/Closure of Dormant/Inoperative accounts will be done after submission of necessary KYC documents, photo, fresh specimen signature, subject to satisfaction of the Bank.
  • All Accounts which have remained inoperative/dormant for a period of 10 years and above will be treated as unclaimed deposits and will be transferred to RBI. Upon receipt of the request from the customer such deposits will be returned subject to conditions.

Nomination Facility
  • Nomination facility available.

Rules for Transfer/ inter-sol transfer/clearing transactions and charges
  • Transfer Transaction at base branch Allowed freely without any limit.
  • Transfer Transaction at Non-base branch (local as well as outstation) normally allowed only at a branch where either drawer or payee maintains account. However, for genuine transactions, Branch Head is authorized to allow transactions at non-base branch (where neither drawer nor payee maintains account) on case to case basis subject to certain conditions.

Disclosure of Information
  • The Bank may disclose information about customer’s account, if required and permitted by law, rule or regulations, or at the request of any public or regulatory authority or if such disclosure is required for the purpose of preventing frauds, or in public interest, without specific consent of the account holder(s).
  • All relevant policies including code of commitments to customers and grievance redressal policy are available at the branches.
  • MITCs OF ATM/DEBIT Card, Mobile Banking, Net-Banking in Application Forms are available separately.
  • The Bank will notify, 30 days in advance, any change in terms and conditions/ Fees and charges on its website.
  • Deposits along with interest kept in different branches of our Bank is insured by Deposit Insurance & Credit Guarantee Corporation (DICGC) maximum upto Rs 5,00,000( Rs 5 lakh).
Compare Products
Select Another card to compare

Select Another card to compare

Select Another card to compare

Select Another card to compare

Select Another card to compare

Select Another card to compare

Choose cards to compare
Filters
Reset

Please select

Select Services

Add this website to home screen

Are you Bank of Baroda Customer?

This is to inform you that by clicking on continue, you will be leaving our website and entering the website/Microsite operated by Insurance tie up partner. This link is provided on our Bank’s website for customer convenience and Bank of Baroda does not own or control of this website, and is not responsible for its contents. The Website/Microsite is fully owned & Maintained by Insurance tie up partner.


The use of any of the Insurance’s tie up partners website is subject to the terms of use and other terms and guidelines, if any, contained within tie up partners website.


Proceed to the website


Thank you for visiting www.bankofbaroda.in

X
हम अपनी वेबसाइट पर आपके अनुभव को बढ़ाने के लिए कुकीज़ (और इसी प्रकार के उपकरण) का उपयोग करते हैं। हमारी कुकी नीति, गोपनीयता नीति और नियम एवं शर्तों के बारे में अधिक जानने के लिए, कृपया यहां क्लिक करें। इस वेबसाइट को ब्राउज़ करना जारी रखते हुए, आप कुकीज़ के उपयोग हेतु सहमति देते हैं और गोपनीयता नीति एवं नियम और शर्तों से सहमत होते हैं।