उत्तम रिटर्न एवं शून्य क्रेडिट जोखिम निवेश विकल्प के साथ अपने पोर्टफोलियो में विविधता लाएं.
फ्लोटिंग रेट बचत बांड
- निवेश के लिए पात्रता :
यह बॉण्ड निम्न लोगों द्वारा लिया जा सकता है :-
- भारत में रहने वाले व्यक्ति, उनकी व्यक्तिगत सामर्थ्य के अनुसार, अथवा संयुक्त रूप से व्यक्तिगत सामर्थ्य के अनुसार अथवा या किसी एक या उत्तरजीवी आधार पर व्यक्तिगत सामर्थ्य के अनुसार अथवा माता/पिता / कानूनी अभिभावक के रूप में नाबालिग की ओर से
- हिंदू अविभाजित परिवार
- बॉण्ड में निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है.
- आय-कर : आयकर अधिनियम, 1961 के अंतर्गत इस बॉण्ड पर प्राप्त ब्याज बॉण्डधारक की कर स्थिति के अनुरूप कर योग्य होगा.
- बॉण्ड न्यूनतम राशि रु. 1,000/- (अंकित मूल्य) व इसके गुणकों में जारी किए जाएंगे. तदनुसार, प्रति रु. 1,000/- (सांकेतिक) अंकित मूल्य का निर्गम मूल्य 1,000/- रुपये होगा.
- नामांकन की सुविधा उपलब्ध है.
- 01 जुलाई, 2023 से 31 दिसंबर,2023 तक की अवधि के लिए एफआरएसबी (FRSB )2020 (टी) का कूपन दर एवं 01 जनवरी 2024 को देय ब्याज दर 8.05% (7.70%+0.35%) पर रिसेट किया गया.
- दिनांक 01 जुलाई, 2024 से दिनांक 31 दिसंबर, 2024 तक की अवधि के लिए एफआरएसबी 2020 (टी) का कूपन दर एवं दिनांक 01 जनवरी, 2024 की देय राशि 8.05% (7.70% +0.35%) पर रीसेट कर दी गयी है।
- बाण्ड धारक की मृत्यु हो जाने पर किसी निवेशक के लेजर खाते (बीएलए) में जमा किए गए बॉन्ड इसके नामिती(यों) के कानूनी उत्तराधिकारी के अतिरिक्त किसी के लिए भी हस्तांतरणीय नहीं होंगे.
- बॉण्ड पर ब्याज (30 जून और 31 दिसंबर तक के) का भुगतान छमाही अंतराल पर किया जाएगा.
- समय-समय पर बांड पर ब्याज का भुगतान करते समय स्रोत पर कर कटौती की जाएगी और इसे सरकारी खाते में जमा किया जाएगा.
- यह बॉन्ड द्वितीयक बाजार में कारोबार योग्य नहीं होंगे तथा बैंकों, वित्तीय संस्थानों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों से ऋण प्राप्त करने हेतु संपार्श्विक के रूप में पात्र नहीं होंगे.
- बॉण्ड जारी होने की तारीख से 7 (सात) वर्ष की समाप्ति पर इसकी अदायगी हो जाएगी.
- 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्तिगत निवेशकों को परिपक्वता पूर्व भुगतान की अनुमति होगी.
सहायता चाहिए ?
-
टोल फ्री नंबर .
विदेश से कॉल करने वाले
घरेलू ग्राहकों के लिए 24x7 उपलब्धता:
+91 79-66296009
-
क्या फ्लोटिंग रेट बॉन्ड एक अच्छा निवेश है?
जी हां, फ्लोटिंग रेट बॉन्ड एक अच्छा निवेश है.
-
मैं एफआरएसबी (फ्लोटिंग रेट सेविंग्स बॉन्ड) में कैसे निवेश करूं?
बैंक ऑफ बड़ौदा की किसी भी अधिकृत शाखाओं के माध्यम से या ऑनलाइन या शाखा में जाकर एफआरएसबी बॉन्ड में निवेश किया जा सकता है।
-
आप फ्लोटिंग रेट बॉन्ड कैसे खरीदते हैं?
ग्राहक को किसी शाखा से संपर्क करना होगा और शाखा बांड खोलने के लिए अधिकृत शाखा को आवेदन भेजेगी.
-
क्या फ्लोटिंग रेट सेविंग्स बॉन्ड ब्याज कर योग्य है?
बॉन्ड धारक की मौजूदा कर स्थिति के अनुसार, बॉन्ड पर प्रदत्त ब्याज आयकर अधिनियम 1961 के तहत कर योग्य होगा.
-
फ्लोटिंग रेट बॉन्ड की अवधि क्या है?
बॉन्ड जारी करने की तारीख से 7 वर्ष की समाप्ति पर चुकाया जाएगा.
-
फ्लोटिंग रेट फंड्स में आपको कब निवेश करना चाहिए?
आप कभी भी फ्लोटिंग रेट फंड में निवेश कर सकते हैं।
-
क्या फ्लोटिंग रेट बॉन्ड फंड सुरक्षित हैं?
जी हां, फ्लोटिंग रेट बॉन्ड फंड सुरक्षित हैं.
-
फ्लोटिंग रेट ब्याज दर में कितनी बार परिवर्तन होता है?
फ्लोटिंग ब्याज दर अर्धवार्षिक आधार पर रिसेट की जाती है.
-
क्या फ्लोटिंग-रेट बॉन्ड निश्चित आय वाले हैं?
हां, फ्लोटिंग-रेट बॉन्ड पर निशचित आय उस समय प्रचलित ब्याज दर पर निर्भर होती है।
-
फ्लोटिंग रेट ऋण पर ब्याज की गणना कैसे की जाती है?
बांड की कूपन/ब्याज दर 1 जनवरी से छमाही (कूपन भुगतान तिथि के अनुरूप) फिर से निर्धारित की जाएगी और उसके बाद हर 1 जुलाई और जनवरी को संबंधित एनएससी दर पर (+) 35 आधार अंकों के विस्तार सहित प्रचलित राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी) दर के साथ जोड़ा/आंका जाएगा.