भारत का अंतर्राष्ट्रीय बैंक बनने पर हमें प्रसन्नता है
सेवा प्रदान करने पर गर्व है
- 165 मिलियन ग्राहक
- 17 देशों में उपस्थिति
-
से स्थापित
1908
अवलोकन
इसका एक शताब्दी से भी अधिक का अपना घटना प्रधान इतिहास है, जिसका विस्तार विश्व के 17 देशों में है. 1908 में बड़ौदा के एक छोटे से भवन से आरंभ हो कर आज यह मुंबई में बड़ौदा कार्पोरेट सेंटर स्थित अपने प्रतिष्ठित और उच्च तकनीक वाले भवन तक पहुंच गया है. जिसमें दूरदर्शी सूझबूझ, उद्यमिता, वित्तीय सामर्थ्य तथा एक मिशन और कुशल कार्पोरेट प्रबंध-तंत्र शामिल है.
यह कहानी कार्पोरेट बुद्धिमता तथा सामाजिक गौरव को परिभाषित करती है. यह कहानी निजी पूंजी, महाराजाओं के संरक्षण तथा सरकारी स्वामित्व से जुड़ी है. यह एक साधारण बैंकर के असाधारण योगदान की कहानी है जिसने इसे कार्पोरेट कारोबार के क्षेत्र में बुलंदियों पर पहुँचा दिया है. यह उन करोड़ों लोगों, ग्राहकों, शेयरधारकों, कर्मचारियों एवं जनता को समर्पित है, जिन्होंने समग्र रुप से इस संस्था का निर्माण करने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है.
चिंतन, ध्यान एवं दक्षता से हितधारकों की हितवृद्धि के लिए प्रतिबद्ध अंतर्राष्ट्रीय मानकों वाले सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय बैंक के रुप में प्रतिष्ठित होना.
हमारा ‘लोगो’’
“द बड़ौदा सन”हमारा लोगो ब्रह्माण्ड को प्रतिबिंबित करने वाला अनूठा प्रतीक चिन्ह है. इसमें दो ‘बी’ (अंग्रेजी का बी अक्षर) उगते हुए सूर्य की दो किरणों को दर्शाता हैं. हम इसे ‘बड़ौदा सन’ कहते हैं.
सूर्य आलोक और ऊर्जा का एकमात्र सर्वशक्तिशाली स्त्रोत है. इसकी किरणें अंधकार को दूर कर अपने स्पर्श से सबको प्रकाशमान कर देती हैं. बैंक ऑफ़ बड़ौदा में हम अपने हितधारकों के लक्ष्यों की पूर्ति का स्त्रोत बनना चाहते हैं. अपने ग्राहकों के लिए हम एक ऐसा विश्वसनीय साथी बनना चाहते हैं जो उनकी विभिन्न वित्तीय आवश्यकताओं को एक ही स्थान पर पूरा करने में सहायक होगा. अपने कर्मचारियों को उत्कृष्ट कॅरियर और अपने निवेशकों एवं कारोबार भागीदारों को उनके निवेश पर अधिकतम प्रतिफल प्रदान करना हमारा लक्ष्य है.
प्रतीक (लोगो) का सिंदूरी रंग बहुत सोच समझकर चुना गया है. यह एक अनूठा और दुर्लभ रंग है जो तेजस्विता और आशा का प्रतीक है.
हम यह मानते हैं कि विविधता हमारे बैंक की विशेषता है, हमारी शाखाओं का नेटवर्क भौगोलिक एवं सांस्कृतिक सरहदों तथा शहरी-ग्रामीण सभी क्षेत्रों में फैला हुआ है. “द बड़ौदा सन” गतिशीलता और आशा का सार्वभौमिक प्रतीक है. यह हमारे ग्राहक समुदाय के लिए अर्थवान है तथा सभी इसे आसानी से समझ भी सकते हैं.
वर्तमान पहचान बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ ई-देना और ई-विजया के समामेलन का परिणाम है.
संशोधित लोगो में दो भाग हैं: विजया और देना बैंक इकाइयों के साथ हिंदी और अंग्रेजी में पहचान चिन्ह (आयडेंटीफायर) और लोगोटाइप. दोनों के साथ ही इसे समग्र लोगो माना जाता है. नई कॉर्पोरेट ब्रांड पहचान स्पष्ट, स्ट्रेटेजिक रूप से डिज़ाइन किया गया शक्तिशाली विज्युअल रिप्रेजेंटेशन है, इससे हम यह स्पष्ट संकेत देना चाहते हैं कि हम नई वैश्विक चुनौतियों के प्रति जागरुक और पूरी तरह से तैयार हैं.साथ ही, अपनी विरासत एवं शाश्वत संबंधों के प्रति हमारी निष्ठा सदैव बनी रहेगी जो कि बैंक की स्थापना के आधार है.