हम 1908 से वित्तीय लेनदेन को सुविधाजनक बना रहे है
हमारी इलेक्ट्रॉनिक समाशोधन सेवाओं से अपने कारोबार को सुदृढ़ करें
ईसीएस (इलेक्ट्रॉनिक समाशोधन सेवा)
-
लाभ
-
सबसे महत्वपूर्ण नियम और शर्तें (एमआईटीसी)
ईसीएस (इलेक्ट्रॉनिक समाशोधन सेवा) : लाभ
बैंक ऑफ बड़ौदा की यह एक विशिष्ट प्रणाली है जो ऐसी कंपनियों और संस्थाओं के लिए बेहद लाभदायक है जो नियमित रूप से अधिक राशि का भुगतान करते हैं और यह राशि सीधे लाभार्थियों, जैसे खाताधारकों, शेयरधारकों, निवेशकों आदि के बैंक के खातों में संवितरित की जाती है
कार्पोरेट निकायों को लाभ
कॉर्पोरेट निकाय जिन्हें किसी निश्चित समूह के निवेशकों / लाभार्थियों को आवधिक और अधिक मात्रा में भुगतान करना होता है. इससे उन्हें निम्न लाभ मिलता है :
- वर्तमान में माइकर फार्मेट में कागजी लिखतों के मुद्रण पर होने वाले व्यय और पंजीकृत डाक द्वारा उनके प्रेषण संबंधी प्रशासनिक लागत में बचत
- मार्ग में लिखतों के खो जाने के कारण धोखाधड़ी से उनके नकदीकरण की संभावना से बचाव
- खातों में लेनदेन का स्वत: समाधान हो जाता है. ईसीएस चक्र के पूरा होते ही प्रयोक्ता संस्थान को अपने बैंक से इलेक्ट्रॉनिक डाटा फाइल मिल जाती है जिसमें भुगतान की तारीख सहित बैंकर की पुष्टि प्राप्त हो जाती है
- इससे नकदी प्रबंधन आसान हो जाता है , क्योंकि निर्दिष्ट तारीख पर ही निधि की व्यवस्था करनी होती है
- बेहतर ग्राहक / निवेशक सेवा सुनिश्चित करता है
- विश्व भर में सर्वश्रेष्ठ कंपनियों द्वारा अपने शेयरधारकों / निवेशकों और ग्राहकों को भुगतान करने हेतु अपनाई गई प्रणालियों के अनुरूप
ग्राहकों को लाभ
- देय तारीख पर तुरंत भुगतान
- सीधे खाते में धनराशि क्रेडिट हो जाने से ग्राहकों को लाभांश / ब्याज वारंट जमा करने हेतु बार-बार बैंक जाने की जरूरत नहीं
- पारगमन के दौरान लिखतों के खोने के कारण धोखाधड़ी से उनका नकदीकरण नहीं होता है
बॉब कैश रीच
ग्राहकों के लिए विशेष रूप से बनाया गया उत्पाद, जो निधि का त्वरित प्रेषण करने में सहायक है. यह एक ज्यादा सस्ती, सुविधाजनक, आसान परिचालन पद्धति है जो केंद्रों के अच्छे नेटवर्क की सहायता से प्राप्त की जा सकती है
- सहजता : प्रेषण में लगने वाले समय और व्यय की बचत
- कम खर्चीला : ग्राहक के कार्यालय से पिक अप सेवा के साथ नाममात्र लागत पर प्रीमियम सेवा
- अत्यंत सुविधाजनक : संग्रह एवं वसूली दोनों कारी ग्राहक की सुविधा के अनुकूल तिथियों पर की जाती है
- ग्राहक लाभ के प्रति केंद्रित : बेहतर संसाधन प्रबंधन के माध्यम से उन्नत गुणवत्ता, आसान नकदीकरण और लाभ में वृद्धि से ग्राहकों को अनेक लाभ मिलते हैं
- व्यापक नेटवर्क में विस्तार : प्रारंभ में 5 केंद्रों पर शुरू किया गया और अब लगभग 200 केंद्र इससे जुड़े हुए हैं
ईसीएस (इलेक्ट्रॉनिक समाशोधन सेवा) : सबसे महत्वपूर्ण नियम और शर्तें (एमआईटीसी)
- आम तौर पर वेतन और पेंशन भुगतान (किसी भी वैयक्तिक भुगतान पर रु. 1 लाख की उच्च सीमा और न्यूनतम 2500 भुगतानों के अधीन) के लिए प्रयोग किया जाता है
- यह सेवा 16 केन्द्रों में उपलब्ध है, पूरी सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें. जल्द ही, सभी 30 केन्द्र इस प्रणाली से लाभान्वित होगें
- 50 से अधिक कॉर्पोरेट निकाय और सरकारी विभाग पहले से ही थोक एवं बारंबार होने वाले भुगतानों के लिए इस सिस्टम का उपयोग कर रहे हैं, साथ ही 20 नए कॉर्पोरेट निकाय इसे आरंभ करने के लिए तैयार हैं
- इलेक्ट्रॉनिक बैंकिंग संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए अत्यधिक "रियायती" सेवा शुल्क संरचना को अपनाया गया है
- वर्तमान में, प्रायोजक बैंक क्लियरिंग हाउस को प्रति लिखत रु. 5 का भुगतान करता है जिसमें क्लीयरिंग हाउस में रु. 0.5 और रु. 1.00 प्राप्तकर्ता बैंक में जमा कर दिए जाते हैं
- ग्राहक के खाते में देय राशि जमा करने पर प्राप्तकर्ता बैंक शाखा द्वारा कोई सेवा शुल्क नहीं लगाया जाएगा
- अधिक जानकारी के लिए हमारी नजदीकी शाखा से संपर्क करें, यहां क्लिक करें
सहायता चाहिए ?
-
टोल फ्री नंबर .
विदेश से कॉल करने वाले
घरेलू ग्राहकों के लिए 24x7 उपलब्धता:
+91 79-66296009