जब भारतीय दुनिया को अपना खेल का मैदान बनाते हैं, तो हम उनके लिए पिच तैयार करते हैं.
हमें भारत का अंतर्राष्ट्रीय बैंक होने पर गर्व है.
ट्रेड, फॉरेक्स एवं धनप्रेषण
-
निर्यात
बैंक ऑफ बड़ौदा ओवरसीज खरीदार द्वारा खोले गए सभी मुक्त रूप से परिवर्तनीय विदेशी मुद्राओं वाले एलसी की सूचना प्रदान करके भारतीय निर्यातकों को सुविधा उपलब्ध कराता है. बॉब विदेशी बैंकों द्वारा जारी एलसी में पुष्टिकरण को भी शामिल करता है तथा अनुपालन प्रस्तुत किए जाने पर भुगतान का आश्वासन देता है
-
आयात
बैंक ऑफ़ बड़ौदा अपने भारतीय आयातकों के वित्त पोषण हेतु प्रतिस्पर्धी दरों पर अपनी विदेशी शाखाओं के माध्यम से विदेशी मुद्रा फंड उपलब्ध कराता है।
-
बड़ौदा इंस्टा स्मार्ट ट्रेड
वन प्वाइंट सोल्यूशन के साथ हमारे ट्रेड फाइनान्स ग्राहकों हेतु उन्नत क्षमताओं सहित , सभी विदेशी और घरेलू व्यापार लेनदेन और व्यक्तियों के लिए विदेशी मुद्रा प्रेषण की सुविधा उपलब्ध कराता है, जिसे वे ऑनलाइन एक्सेस कर सकते है।
-
हेजिंग
बैंक ऑफ बड़ौदा में सम्पूर्ण सुविधायुक्त वैश्विक ट्रेजरी है जो प्रमुख विदेशी मुद्राओं में से संबंधित विभिन्न फोरेक्स मुद्रा हेजिंग सुविधाएं उपलब्ध कराता है।
-
नोस्ट्रो विवरण
हमारे प्रतिनिधि/मध्यस्थ बैंको के पास विशेष एकीकृत ट्रेजरी शाखा की विभिन्न मुद्राओं के स्वीफ्ट कोड व अन्य विवरण उपलब्ध है ।
-
विशेष रूपी वोस्ट्रो खाता (एसआरवीए)
अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के निपटान के माध्यम के रूपी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, आरबीआई ने बैंकों को व्यापारिक भागीदार देशों के एसआरवीए खाते खोलने की अनुमति दी है. SRVA प्रणाली, इन्वायसिंग,भुगतान एवं आई एन आर में आयात/ निर्यात का निपटान करने के अतिरिक्त साधन है.
-
एफएक्स रिटेल
भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने दिनांक 20/06/2019 के परिपत्र के माध्यम से बैंकों को सीसीआईएल के ऑनलाइन फोरेक्स रिटेल प्लेटफॉर्म के बारे में सूचना दी है । बैंक ऑफ बड़ौदा इसकी शुरुआत से ही अपनी सभी श्रेणी (बी) शाखाओं के माध्यम से यह सुविधा प्रदान कर रहा है।