निर्यात वित्त
बैंक ऑफ बड़ौदा, भारत का अंतर्राष्ट्रीय बैंक निर्यात को बढ़ावा देने में बहुत सक्रिय है. 25 देशों में हमारी अपनी शाखाओं/कार्यालयों के परिचालित नेटवर्क और विश्व भर में कोरसपोंडेंस संबंधों के साथ हमारे ग्राहक अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के लेनदेन में सुविधाओं का लाभ उठाते हैं. विश्व-स्तरीय सेवाओं के अलावा, हम भी अपने वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धा की सुविधा के लिए रियायती शर्तों पर निर्यातकों को निर्यात वित्त प्रदान करते हैं.
हमारा निर्यात वित्त ऋणों के विभिन्न प्रकारों के रूप में निर्यातकों को पोतलदानपूर्व और पोतलदानोत्तर स्तर पर उपलब्ध कराया गया है.
पोत लदानपूर्व ऋण
- रुपयों में पैकिंग क्रेडिट
- रुपयों में रनिंग पैकिंग क्रेडिट
- विदेशी मुद्रा में पैकिंग क्रेडिट
- निर्यात के लिए सामग्री की खरीद हेतु साख पत्र / गारंटी
पोतलदानोत्तर ऋण
- आदेश की पुष्टि के तहत निर्यात दस्तावेजों की खरीद.
- साख पत्र या आदेश की पुष्टि के तहत निर्यात दस्तावेजों की भुनाई.
- साख पत्र के तहत दस्तावेजों का परक्रामण.
- संग्रहण के लिए भेजे गए निर्यात बिलों के एवज में पोतलदानोत्तर मांग ऋण.
- निर्यात बिलों की खरीद / विदेशी मुद्रा में डिस्काउंटिंग.
- निर्यात प्रोत्साहन प्राप्तियों के एवज में अग्रिम