अंतर्राष्ट्रीय आयात के लिए तत्काल क्रेडिट पाएं
हमारे भरोसेमंद आयात विप्रेषण (रेमीटेंस) का चयन करें
आयात
वसूली के अंतर्गत आयात बिल
-
बैंक ऑफ बड़ौदा वसूली के आधार पर आयात बिलों को रखने एवं इसके भुगतान प्रेषण की सुविधा उपलब्ध कराता है जिससे भारतीय ग्राहकों द्वारा देश में 220 से अधिक एडी शाखाओं के व्यापक नेटवर्क के साथ-साथ अपने विश्वव्यापी सहयोगी बैंक के नेटवर्क के माध्यम से आयात दस्तावेजों की निर्बाध रूटिंग की जाती है.
आयात साख पत्र
-
बैंक ऑफ बड़ौदा के एलसी को इसकी विदेशी शाखाओं और संवाददाताओं के विशाल नेटवर्क के माध्यम से व्यापक स्वीकृति प्राप्त है. बैंक का आयात एलसी विदेशी विक्रेताओं द्वारा उनके भारतीय खरीदार को माल के शिपमेंट पर बिक्री अनुबंध की शर्तों के अनुसार बीओबी की ओर से भुगतान का आश्वासन उपलब्ध कराता है ताकि भारतीय खरीदार बेहतर शर्तों के साथ-साथ विदेशी विक्रेता से क्रेडिट अवधि प्राप्त कर सकें.
यूपीएएस एलसी (साइट एलसी पर देय यूजेन्स)
-
• यूपीएएस एलसी एक आयात एलसी है जो विदेशी विक्रेता को दर्शनी भुगतान प्रदान करता है और भारतीय आयातकों को क्रेडिट शर्तों की अनुमति प्रदान करता है. यह ट्रेड क्रेडिट की देय तिथि पर विक्रेता के बैंक/वित्तपोषण बैंक को एलसी राशि का ब्याज सहित भुगतान करने का वादा करता है. बीओबी के ग्राहक इसकी विदेशी शाखाओं के साथ-साथ अन्य बैंकों में भी यूपीएएस एलसी खोल सकते हैं.
एसबीएलसी के माध्यम से व्यापार ऋण
-
बैंक ऑफ बड़ौदा एसबीएलसी जारी करके अपने भारतीय आयातकों को उनके परिचालन चक्र तक आयात का वित्तपोषण करने हेतु प्रतिस्पर्धी दरों पर बीओबी की विदेशी शाखाओं से विदेशी मुद्रा निधि प्राप्त करने में सक्षम बनाता है.
सहायता चाहिए ?
-
टोल फ्री नंबर .
विदेश से कॉल करने वाले
घरेलू ग्राहकों के लिए 24x7 उपलब्धता:
+91 79-66296009