मानव संसाधन प्रबंधन विभाग, प्रधान कार्यालय, वडोदरा - सूचना
फर्जी भर्ती नोटिस और नियुक्ति पत्र
मानव संसाधन प्रबंधन विभाग, बैंक ऑफ़ बड़ौदा रोजगार समाचार / विभिन्न समाचार पत्रों में तथा बैंक की वेबसाइट पर विस्तृत विज्ञापन जारी करने के पश्चात् विभिन्न संवर्गों में भर्ती संबंधी कार्रवाई शुरू करता है.
विभिन्न भर्ती परियोजनाओं के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र जारी करने से पूर्व / पश्चात् की विभिन्न औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए बैंक के कॉर्पोरेट कार्यालय / अंचल / क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा संपर्क किया जाता है.
हमारे संज्ञान में आया है कि कुछ अभ्यर्थियों को अधिकारियों / व्यवसाय सहयोगियों / लेखा सहायकों, सब-स्टाफ एवं अन्य पदों के संबंध में मानव संसाधन प्रबंधन विभाग, बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा जारी किए गए फर्जी नियुक्ति पत्र प्राप्त हुए हैं.
अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे सावधानी बरतें तथा इस प्रकार के फर्जी नियुक्ति पत्रों से गुमराह न हों. अभ्यर्थियों को बैंक ऑफ बड़ौदा में भर्ती संबंधी विवरण की जांच समाचार पत्रों के माध्यम से अथवा बैंक की वेबसाइट के www.bankofbaroda.in "करियर पेज" से करनी चाहिए.
विभिन्न भर्ती परियोजनाओं के सफल अभ्यर्थियों के रोल नंबर बैंक की वेबसाइट पर प्रदर्शित किए जाते हैं. कृपया नोट करें कि बैंक ऑफ़ बड़ौदा चयनित अभ्यर्थियों से किसी भी जमानती / सुरक्षा जमा राशि की मांग नहीं करता है.
किसी भी प्रकार के संदेह की स्थिति में अभ्यर्थी मानव संसाधन प्रबंधन विभाग, प्रधान कार्यालय, वडोदरा से संपर्क कर सकते हैं. संपर्क विवरण निम्नानुसार हैं:
फोन नंबर: 0265-2316651/52
ई-मेल recruitment@bankofbaroda.com