खुशनुमा माहौल
बैंक ऑफ बड़ौदा में एक गतिशील और वाइब्रेन्ट कार्य वातावरण है जो न केवल कैरियर में उन्नति की सुविधा प्रदान करता है, बल्कि अपने कर्मचारियों को उनके व्यक्तित्व के विभिन्न आयामों का पता लगाने के लिए एक प्लेटफार्म भी प्रदान करता है। हम मानते हैं कि एक प्रसन्न कर्मचारी ही उत्तम कार्यनिष्पादन कर सकते हैं.
बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा प्रति वर्ष अपने कर्मचारियों को नियमित काम से परे उनकी रुचियों व जुनून को प्रोत्साहित करने हेतु विभिन्न गतिविधियों जैसे नाटक, संगीत और नृत्य, कैरम, शतरंज, बैडमिंटन, टेबल टेनिस आदि से संबंधित अंतर-अंचल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है. प्रत्येक वर्ष नवंबर माह के देश भर में विभिन्न क्षेत्रों एवं अंचलों द्वारा वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया जाता है जिसमें सभी कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को विभिन्न खेल गतिविधियों / खेलों में भाग लेने हेतु आमंत्रित किया जाता है.
समावेशी विकास हेतु प्रतिबद्धता
बैंक ऑफ बड़ौदा समाज के समावेशी वित्तीय विकास में अग्रणी योगदानकर्ता रहा है. बैंक का 2,930 ग्रामीण शाखाओं का एक विस्तृत नेटवर्क है और देश भर में 10085 एसएसए स्थलों पर 17,800 से भी अधिक व्यापार प्रतिनिधि हैं और बैंक ने 5 करोड़ से भी अधिक बेसिक बचत बैंक खाते खोले हैं. बैंक ने भारत सरकार की प्रमुख योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना आदि जैसे सामाजिक सुरक्षा उत्पादों का व्यापक प्रचार प्रसार और मार्केटिंग किया है . पीएमजेडीवाई खातों के मामले में हमारे बैंक का मार्केट शेयर 13.29% है और बैंकिंग उद्योग में पीएमजेडीवाई खातों में जमाराशि के मामले में इसका शेयर 14.40% है. बैंक अपने 87 एफएलसीसी केंद्रों के माध्यम से वित्तीय साक्षरता और क्रेडिट परामर्श देने और 64 बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान (बीएसवीएस) के माध्यम से बेरोजगार लोगों को कौशल आधारित प्रशिक्षण प्रदान करने में भी अग्रणी रहा है. बीसी एजेंटों द्वारा प्रबंधित हमारे सभी सीएसपी आउटलेट ग्राहकों को वित्तीय सेवाएं प्रदान करने में सक्षम हैं.
बैंक को समय-समय पर वित्तीय समावेशन के क्षेत्र में अनेक पुरस्कार और सम्मान प्राप्त होते रहे हैं. वित्तीय समावेशन के क्षेत्र में हाल ही में हमारे बैंक द्वारा प्राप्त कुछ पुरस्कार का विवरण इस प्रकार हैं :
- 29 मई 2019 को मुंबई में आयोजित चौथे इंडिया बैंकिंग रिफॉर्म्स कॉन्क्लेव और बीएफएसआई अवार्ड्स 2019 में 'गवर्नेंस नाउ' पुरस्कार.
- स्कॉच अवार्ड 2019 - डिजिटल वित्तीय समावेशन के लिए दिनांक 29 जून 2019 को नई दिल्ली में बैंकिंग सिल्वर
चुनौतीपूर्ण कार्य
बैंक ऑफ़ बड़ौदा में आपको अपने समस्त कार्यकाल के दौरान विभिन्न क्षमताओं में चुनौतीपूर्ण कार्यदायित्वों की श्रृंखला उपलब्ध कराई जाती है. परस्पर वार्तालाप, सहयोग, खुलेपन और स्वायतता का माहौल आपके उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रेरित करता है. आपको एक उद्यमी प्रबंधक और व्यवसाय नेतृत्व प्रदाता के रूप में खुद को विकसित करने के अवसर उपलब्ध कराए जाते हैं. “बड़ौदियन से मिले” अनुभाग में बैंक के कर्मचारियों की बैंक में सफलता की कहानियां पढ़ें.