एक बड़ौदियन की विशेषताएं
बैंक ऑफ बड़ौदा अपनी मानव पूंजी की प्रतिभा तथा योग्यता पर विश्वास करता है, यह समझता है कि सुदृढ़ दक्षता प्रतियोगितात्मक क्षमताएं उपलब्ध कराती हैं. बैंक ऐसे लोगों की तलाश में है:
- जिनमें विपणन, रिलेशनशिप प्रबंधन तथा व्यवसाय विकास के लिए दृढ़ इच्छा है.
- सुदृढ़ कार्यज्ञान के साथ निपुण व्यवसायी बन सके.
- नेतृत्व की अंतर्निहित शक्ति को प्रदर्शित करे.
- तुरंत निर्णय करने की योग्यता रखता हो.
- मजबूत प्रशासनिक योग्यताएं दर्शाए.
- सक्रिय बैंकिंग वातावरण के के साथ परिवर्तित होने का इच्छुक हो.
- बैंक की आवश्यकताओं के लिए उत्तरदायित्व दर्शाए.
- प्रभावशाली सम्प्रेषण के लिए तत्परता दिखाए.
प्रोफाइल
बैंक अपने कार्य-दल में वैविध्यपूर्ण शैक्षणिक पृष्ठभूमि जैसे विज्ञान वाणिज्य, तकनीकी तथा व्यवसाय प्रबंधन में स्नातक लोगों को शामिल करता है तथा अपने कर्मचारियों के बीच विविधता का वातावरण उत्पन्न करता है.
आप अपने प्रामाणिक योग्यता पर आधारित प्रारम्भिक स्तर के अनुसार या तो लिपिक या अधिकारी के रूप में भर्ती हो सकते हैं.
लिपिक
एक लिपिक बैंक का चेहरा होता है
ग्राहकों के सम्पर्क का मूलभूत बिंदु. एक लिपिक की प्रतीकात्मक भूमिका ग्राहक से लम्बी अवधि के लिए सम्बंध बनाना है.
वह ग्राहकों की मूल वित्तीय शंकाओं तथा सेवाओं जैसे शेष की पूछताछ, पासबुक मुद्रण, नगद का भुगतान तथा जमा आदि का संचालन करता है. वह ग्राहक सूचनाओं की डाटा एंट्री तथा अन्य वित्तीय संव्यवहारों का संचालन करता है.
अधिकारी
एक बैंक अधिकारी लिपिक से वरिष्ठ होता है
तथा उसे उच्च प्रमाणीकरण तथा हस्ताक्षर शक्तियां प्रदान की जाती हैं. एक अधिकारी बैंक में अपनी वरिष्ठता तथा तैनाती के स्थान के अनुरूप विभिन्न योग्यताओं के साथ सेवा दे सकता है. शाखाओं, प्रशासनिक कार्यालयों तथा प्रोसेसिंग केंद्रों में अलग अलग भूमिका होती है. अधिकारियों की दो प्रकार की श्रेणियां हैं – सामान्य अधिकारी तथा विशेषज्ञ अधिकारी. सामान्य अधिकारी सामान्य बैंकिंग की भूमिका अदा करते हैं जबकि विशेषज्ञ अधिकारी विशेष क्षेत्रों में अपनी भूमिका अदा करते हैं (जैसे – एच.आर., आई.टी., विधि, आयोजना, वित्त, सुरक्षा तथा मार्केटिंग)
भर्ती चैनल
लिपिक
आई.बी.पी.एस. समय समय पर समस्त सार्वजनिक क्षेत्रों के समस्त 19 बैंकों (पी.एस.बी.) तथा आई.डी.बी.आई. बैंक के लिए सामान्य लिखित परीक्षा की घोषणा करता है. आयु, शैक्षणिक योग्यता तथा आवेदन करने हेतु अन्य योग्यताओ या सामान्य लिखित परीक्षा (सी.डबल्यू.ई) में शामिल होने हेतु अन्य मानदण्डों से सम्बंधित एक विस्तृत विज्ञापन प्रमुख समाचार पत्र तथा www.ibps.in में प्रकाशित किया जाता है. जो भी व्यक्ति सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में भर्ती होना चाहता है उसे सामान्य लिखित परीक्षा (सीडबल्यूई) पास करनी होगी जो राज्य विशेष की होती है. जो अभ्यर्थी सामान्य लिखित परीक्षा (सीडबल्यूई) में उत्तीर्ण हो जाते हैं उन्हें आईबीपीएस द्वारा आयोजित सामान्य साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है. अभ्यर्थियों को बैंक की प्राथमिकता का क्रम निर्धारित कर भरने के लिए कहा जाता है. लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार में सफल अभ्यार्थियों की वरीयता सूची तैयार की जाती है. उनकी वरीयता के अनुसार प्रत्येक बैंक में रिक्त पदों के आधार पर अभ्यार्थियों को उनके उपयुक्त बैंक में सेवा ग्रहण करने का प्रस्ताव भेजा जाता है.
अधिकारी : आईबीपीएस
वर्तमान में बैंक आईबीपीएस के सामान्य लिखित परीक्षा के माध्यम से बहुत बड़ी संख्या में अधिकारियों की भर्ती कर रहा है.
आयु, शैक्षणिक योग्यता तथा आवेदन करने हेतु अन्य योग्यताओं या सामान्य लिखित परीक्षा (सी.डबल्यू.ई) में शामिल होने हेतु अन्य मानदण्डों से सम्बंधित एक विस्तृत विज्ञापन प्रमुख समाचार पत्र तथा में प्रकाशित किया जाएगा. जो भी व्यक्ति सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में भर्ती होना चाहता है उसे सामान्य लिखित परीक्षा (सीडबल्यूई) पास करनी होगी जो राज्य विशेष की होती है. जो अभ्यर्थी सामान्य लिखित परीक्षा (सीडबल्यूई) में उतीर्ण हो जाते हैं उन्हें आईबीपीएस द्वारा आयोजित सामान्य साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है. अभ्यर्थियों को बैंक की प्राथमिकता का क्रम निर्धारित कर भरने के लिए कहा जाता है. लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार में सफल अभ्यार्थियों की वरीयता सूची तैयार की जाती है. किसी की वरीयता के अनुसार प्रत्येक बैंक में रिक्त पदों के आधार पर अभ्यार्थियों को उनके उपयुक्त बैंक में सेवा ग्रहण करने का प्रस्ताव भेजा जाता है.
पार्श्विक भर्ती
बैंक समय समय पर होने वाली भर्तियों में पार्श्विक स्तर पर भी अधिकारियों की भर्ती करता है. जैसे – स्केल II, स्केल III आदि. इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्यता उस ग्रेड / स्केल पर निर्भर करती है, जिसके लिए भर्ती हो रही है तथा बेबसाईट तथा प्रमुख दैनिकों में घोषित की जाती हैं.