हमारे बैंक में राजभाषा कार्यान्वयन की उत्कृष्ट परंपरा रही है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए वर्ष 2015 से बैंक द्वारा 'महाराजा सयाजीराव भाषा सम्मान' की शुरुआत की गई जिसके अन्तर्गत आम जनता के बीच हिंदी भाषा के प्रयोग एवं उत्थान में विशेष योगदान देने वाले देश के एक असाधारण व्यक्तित्व को प्रति वर्ष हिंदी दिवस के अवसर पर सम्मान देने का प्रावधान है।
हमारा बैंक हमेशा से हिंदी एवं क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा देने का कार्य करता आया है। बैंकिंग के साथ-साथ भाषाओं के उत्थान के लिए कार्य करना हमारी परंपरा रही है। यह सम्मान इसी परंपरा के तहत किया गया एक अभिनव प्रयास है। बैंक प्रति वर्ष हिंदी भाषा एवं उसके विविध रूपों को आगे बढ़ाने में तथा उसे नए मुकाम तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले व्यक्तियों को अपने संस्थापक महाराजा सयाजीराव गायकवाड-तृतीय के नाम से स्थापित ‘महाराजा सयाजीराव भाषा सम्मान’ प्रदान करता है। इस सम्मान के तहत रु. 1,01,000/- का चेक एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जाता है। इस सम्मान राशि को वर्ष 2016 में बढ़ाकर 1,51,000/- कर दिया गया है।
वार्षिक राजभाषा समारोह-2024 (कॉर्पोरेट कार्यालय, मुंबई)
कॉर्पोरेट कार्यालय,मुंबई में दिनांक 28 अक्तूबर, 2024 को बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री देबदत्त चांद जी की अध्यक्षता, डॉ.विजय कुमार (प्रसिद्ध कवि, आलोचक, निबंधकार एवं अनुवादक) के मुख्य आतिथ्य तथा कार्यपालक निदेशक गण श्री ललित त्यागी, श्री लाल सिंह, सुश्री बीना वाहिद, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार दीक्षित तथा प्रमुख-राजभाषा एवं संसदीय समिति श्री संजय सिंह की उपस्थिति में वार्षिक राजभाषा समारोह एवं हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
वार्षिक राजभाषा समारोह के दौरान बैंक की बड़ौदा राजभाषा पुरस्कार योजना के विजेता विभागों तथा हिंदी दिवस 2024 के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में देश के प्रख्यात हास्य कवियों श्री शंभू शिखर, श्री सर्वेश अस्थाना, श्री सुभाष काबरा तथा सुश्री सुमिता केशवा द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
वार्षिक राजभाषा समारोह- 2023 (प्रधान कार्यालय, बड़ौदा)
बैंक के प्रधान कार्यालय, बड़ौदा में 18 दिसंबर, 2023 (सोमवार) को वार्षिक राजभाषा समारोह एवं हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य महाप्रबंधक (परिचालन) श्री अजय कुमार खोसला एवं श्री मन मोहन गुप्ता ने की तथा समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय के गुजराती विभाग के प्रोफेसर श्री भरत मेहता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया।
वार्षिक राजभाषा समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफेसर भरत मेहता का शाल एवं पुस्तक भेंट कर स्वागत करते हुए मुख्य प्रबंधक श्री अजय कुमार खोसला एवं श्री मन मोहन गुप्ता
वार्षिक राजभाषा समारोह – 2023 में बैंक की हिंदी पत्रिका अक्षय्यम के नवीनतम अंक का विमोचन मुख्य महाप्रबंधक (परिचालन) श्री अजय कुमार खोसला एवं श्री मन मोहन गुप्ता, प्रमुख – राजभाषा एवं संसदीय समिति श्री संजय सिंह तथा समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय के गुजराती विभाग के प्रोफेसर श्री भरत मेहता के कर कमलों द्वारा किया गया।
द्वितीय पुरस्कार – ग्राहक सेवाएं विभाग, प्रधान कार्यालय, बड़ौदा
वार्षिक राजभाषा समारोह -2023 के कार्यक्रम में हिंदी दिवस के दौरान बैंक के प्रधान कार्यालय में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त बैंक के प्रधान कार्यालय के विभिन्न विभागों को राजभाषा के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्यनिष्पादन हेतु बड़ौदा राजभाषा पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।
द्वितीय पुरस्कार – ग्राहक सेवाएं विभाग, प्रधान कार्यालय, बड़ौदा
प्रोत्साहन पुरस्कार – सुविधा प्रबंधन विभाग, प्रधान कार्यालय, बड़ौदा
प्रोत्साहन पुरस्कार – कार्यालय प्रशासन विभाग, प्रधान कार्यालय, बड़ौदा
विशेष पुरस्कार – मानव संसाधन प्रबंधन विभाग, प्रधान कार्यालय, बड़ौदा
राजभाषा प्रतियोगिता के विजेता महाप्रबंधक श्री नित्यानन्द बेहरा पुरस्कार प्राप्त करते हुए।
राजभाषा प्रतियोगिता के विजेता उप महाप्रबंधक श्री मनोज बख्शी पुरस्कार प्राप्त करते हुए।
हास्य कवि सम्मेलन – 2023 (प्रधान कार्यालय, बड़ौदा)
दिनांक: 18 दिसंबर, 2023 को बैंक के प्रधान कार्यालय, बड़ौदा में वार्षिक राजभाषा समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दूसरे चरण में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान देश के प्रसिद्ध हास्य कवि श्री चिराग जैन (नई दिल्ली), श्री हिमांशु बवंडर (उज्जैन), श्री अभिसार शुक्ला (नई दिल्ली) ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर बैंक के मुख्य महाप्रबंधक श्री अजय कुमार खोसला, श्री मन मोहन गुप्ता, प्रमुख - राजभाषा एवं संसदीय समिति श्री संजय सिंह तथा प्रसिद्ध गुजराती साहित्यकार प्रोफेसर भरत मेहता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे तथा प्रधान कार्यालय के सभी कार्यपालकों एवं विभाग प्रमुख तथा सभी स्टाफ सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया।
प्रसिद्ध हास्य कवि श्री चिराग जैन (नई दिल्ली) का पुस्तक एवं शाल भेंट कर स्वागत
प्रसिद्ध हास्य कवि श्री हिमांशु बवंडर (उज्जैन) का पुस्तक एवं शाल भेंट कर स्वागत
प्रसिद्ध हास्य कवि श्री अभिसार शुक्ला (नई दिल्ली) का पुस्तक एवं शाल भेंट कर स्वागत
प्रस्तुति देते हुए श्री चिराग जैन
प्रस्तुति देते हुए श्री हिमांशु बवंडर
प्रस्तुति देते हुए श्री अभिसार शुक्ला
प्रस्तुति देते हुए श्री हिमांशु बवंडर
वार्षिक राजभाषा समारोह -2023 (कॉर्पोरेट कार्यालय, मुंबई )
दिनांक: 27 अक्तूबर, 2023 बैंक के कॉर्पोरेट कार्यालय, मुंबई में वार्षिक राजभाषा समारोह-2023 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री देबदत्त चांद द्वारा की गयी तथा समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्ष-महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी, मुंबई डॉ. शीतला प्रसाद दुबे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री देबदत्त चांद, कार्यपालक निदेशक श्री अजय के खुराना, श्री जयदीप दत्ता राय, श्री लाल सिंह एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री सुरेंद्र कुमार दीक्षित तथा अध्यक्ष-महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी, मुंबई डॉ. शीतला प्रसाद दुबे द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री देबदत्त चांद द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष-महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी, मुंबई डॉ. शीतला प्रसाद दुबे को शाल एवं पुस्तक भेंट कर स्वागत किया गया।
हिंदी माह 2023 के दौरान बैंक के कॉर्पोरेट कार्यालय में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त बैंक के कॉर्पोरेट कार्यालय के विभिन्न विभागों को राजभाषा के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्यनिष्पादन हेतु बड़ौदा राजभाषा पुरस्कार 2023 से भी सम्मानित किया गया।
प्रथम पुरस्कार – धोखाधड़ी जोखिम प्रबंधन विभाग, बीसीसी
प्रोत्साहन पुरस्कार – खुदरा देयताएं – बचत खाता, सावधि जमा एवं शाखा क्रॉस सेल, बीसीसी
विशेष पुरस्कार – डिजिटल समूह, बीसीसी
श्री ब्रजेश कुमार सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (मा.सं.प्र) राजभाषा प्रतियोगिता के विजेता का पुरस्कार प्राप्त करते हुए।
राजभाषा प्रतियोगिताओं के पुरस्कार विजेता
राजभाषा प्रतियोगिता की पुरस्कार विजेता
राजभाषा प्रतियोगिता की पुरस्कार विजेता
राजभाषा प्रतियोगिता की पुरस्कार विजेता
हास्य कवि सम्मेलन - 2023 (कॉर्पोरेट कार्यालय, मुंबई )
दिनांक: 27 अक्तूबर, 2023 बैंक के कॉर्पोरेट कार्यालय, मुंबई में वार्षिक राजभाषा समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दूसरे चरण में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान देश के प्रसिद्ध हास्य कवि श्री एहसान कुरैशी, डॉ. मुकेश गौतम, सुश्री विभा सिंह एवं श्री दिलीप शर्मा ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री देबदत्त चांद, कार्यपालक निदेशक श्री अजय के खुराना, श्री जयदीप दत्ता राय, श्री लाल सिंह एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री सुरेंद्र कुमार दीक्षित तथा अध्यक्ष-महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी, मुंबई डॉ. शीतला प्रसाद दुबे उपस्थित रहे तथा मुंबई स्थित विभिन्न बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों के राजभाषा प्रभारियों को भी आमंत्रित किया गया।
श्री एहसान कुरैशी द्वारा प्रस्तुति
वार्षिक राजभाषा समारोह -2022 (कॉर्पोरेट कार्यालय, मुंबई )
दिनांक: 10 अक्तूबर, 2022 बैंक के कॉर्पोरेट कार्यालय, मुंबई में वार्षिक राजभाषा समारोह-2022 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री संजीव चड्ढा द्वारा की गयी तथा समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री संजीव चड्ढा, कार्यपालक निदेशक श्री अजय के खुराना, श्री जयदीप दत्ता राय तथा पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री संजीव चड्ढा द्वारा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा को शाल एवं पुस्तक भेंट कर स्वागत किया गया।
हिंदी माह 2022 के दौरान बैंक के कॉर्पोरेट कार्यालय में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त बैंक के कॉर्पोरेट कार्यालय के विभिन्न विभागों को राजभाषा के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्यनिष्पादन हेतु बड़ौदा राजभाषा पुरस्कार 2022 से भी सम्मानित किया गया।
प्रथम पुरस्कार – सुविधा प्रबंधन विभाग, बीसीसी
प्रोत्साहन पुरस्कार – खुदरा देयताएं – बचत खाता, सावधि जमा एवं शाखा क्रॉस सेल, बीसीसी
प्रोत्साहन पुरस्कार – धोखाधड़ी जोखिम प्रबंधन विभाग, बीसीसी
प्रोत्साहन पुरस्कार – ऋण निगरानी विभाग विभाग, बीसीसी
राजभाषा प्रतियोगिता के पुरस्कार विजेता
राजभाषा प्रतियोगिता की पुरस्कार विजेता
राजभाषा प्रतियोगिता के पुरस्कार विजेता
हास्य कवि सम्मेलन - 2022 (कॉर्पोरेट कार्यालय, मुंबई )
दिनांक: 10 अक्तूबर, 2022 बैंक के कॉर्पोरेट कार्यालय, मुंबई में वार्षिक राजभाषा समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दूसरे चरण में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान देश के प्रसिद्ध हास्य कवि पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा, डॉ. दिनेश बावरा एवं श्री रोहित शर्मा ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री संजीव चड्डा, कार्यपालक निदेशक श्री अजय के खुराना, श्री जयदीप दत्ता राय तथा प्रमुख – राजभाषा एवं संसदीय समिति श्री संजय सिंह उपस्थित रहे तथा मुंबई स्थित विभिन्न बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों के राजभाषा प्रभारियों को भी आमंत्रित किया गया।
वार्षिक राजभाषा समारोह – 2022 ( प्रधान कार्यालय, बड़ौदा )
दिनांक: 23 नवंबर, 2022 को बैंक के प्रधान कार्यालय, बड़ौदा में वार्षिक राजभाषा समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य महाप्रबंधक, श्री अजय कुमार खोसला, श्री दिनेश पंत एवं सुश्री अर्चना पांडे ने की तथा समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध गुजराती साहित्यकार पद्मश्री सितांशु यशश्चंद्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पद्मश्री सितांशु यशश्चंद्र द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।
मुख्य महाप्रबंधक श्री दिनेश पंत द्वारा मुख्य अतिथि पद्मश्री सितांशु यशश्चंद्र का शाल भेंट कर स्वागत किया गया।
मुख्य महाप्रबंधक श्री अजय कुमार खोसला द्वारा मुख्य अतिथि पद्मश्री सितांशु यशश्चंद्र का पुस्तक भेंट कर स्वागत किया गया।
वार्षिक समारोह -2022 के अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक श्री दिनेश पंत, श्री अजय कुमार खोसला, सुश्री अर्चना पांडे तथा मुख्य अतिथि पद्मश्री सितांशु यशश्चंद्र एवं प्रमुख- राजभाषा एवं संसदीय समिति श्री संजय सिंह द्वारा बैंक की हिंदी पत्रिका अक्षय्यम के सितंबर 2022 अंक का विमोचन किया गया।
कार्यक्रम में हिंदी माह 2022 के दौरान बैंक के प्रधान कार्यालय में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त बैंक के प्रधान कार्यालय के विभिन्न विभागों को राजभाषा के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्यनिष्पादन हेतु बड़ौदा राजभाषा पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।
द्वितीय पुरस्कार – कार्यालय प्रशासन विभाग, प्रधान कार्यालय, बड़ौदातृतीय पुरस्कार – ग्राहक सेवाएं विभाग, प्रधान कार्यालय, बड़ौदा
राजभाषा पुरस्कार के विजेता – श्री शैलेंद्र कुमार सिंह, उप महाप्रबंधक
राजभाषा पुरस्कार के विजेता – श्री रंजीत सिंह, सहायक महाप्रबंधक
राजभाषा पुरस्कार के विजेता
हास्य कवि सम्मेलन – 2022 (प्रधान कार्यालय, बड़ौदा)
दिनांक: 23 नवंबर, 2022 को बैंक के प्रधान कार्यालय, बड़ौदा में वार्षिक राजभाषा समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दूसरे चरण में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान देश के प्रसिद्ध हास्य कवि श्री राजेंद्र मालवीय ‘आलसी’, श्री रसिक गुप्ता, डॉ रजनीकांत मिश्र एवं श्री संजय बंसल ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर बैंक के मुख्य प्रबंधक श्री दिनेश पंत, श्री अजय कुमार खोसला एवं सुश्री अर्चना पाण्डेय तथा प्रसिद्ध गुजराती साहित्यकार पद्मश्री सितांशु यशश्चंद्र मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे तथा बड़ौदा में स्थित विभिन्न बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों के राजभाषा प्रभारियों को भी आमंत्रित किया गया।
वर्ष 2019: तत्कालीन कार्यपालक निदेशक श्री शांति लाल जैन की अध्यक्षता में आयोजित वार्षिक राजभाषा समारोह में वरिष्ठ पत्रकार (आज तक चैनल) सुश्री श्वेता सिंह को महाराजा सयाजीराव भाषा सम्मान 2019 से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक श्री विक्रमादित्य सिंह खीची उपस्थित थे।
|
वर्ष 2018: तत्कालीन प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री पी एस जयकुमार की अध्यक्षता में आयोजित वार्षिक राजभाषा समारोह में प्रसिद्ध अभिनेता श्री अन्नू कपूर को महाराजा सयाजीराव भाषा सम्मान 2018 से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक श्री मयंक के मेहता एवं सुश्री पापिया सेन गुप्ता भी उपस्थित थीं।
|
वर्ष 2017: तत्कालीन प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री पी एस जयकुमार की अध्यक्षता में आयोजित वार्षिक राजभाषा समारोह में प्रसिद्ध अभिनेता एवं तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मुख्य सूत्रधार श्री शैलेष लोढ़ा को महाराजा सयाजीराव भाषा सम्मान 2017 से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक श्री मयंक के मेहता, श्री अशोक कुमार गर्ग एवं सुश्री पापिया सेन गुप्ता भी उपस्थित थीं।
|
वर्ष 2016: बैंक के प्रबंध निदेशक श्री पी एस जयकुमार की अध्यक्षता में वार्षिक राजभाषा समारोह 2016 के दौरान प्रसिद्ध अभिनेता एवं शब्द शिल्पी श्री आशुतोष राणा को महाराजा सयाजीराव भाषा सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर तत्कालीन कार्यपालक निदेशक श्री बी बी जोशी, श्री मयंक के मेहता और श्री अशोक कुमार गर्ग उपस्थित रहे।
|
वर्ष 2015: बीसीसी, मुंबई में आयोजित वार्षिक राजभाषा समारोह- 2015 में प्रसिद्ध कवि एवं विज्ञापन गुरू श्री प्रसून जोशी को महाराजा सयाजीराव भाषा सम्मान प्रदान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बैंक के तत्कालीन प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री पी एस जयकुमार ने की। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक श्री बी बी जोशी उपस्थित रहे।
फोटोः प्रसून जोशी