हमारे बैंक में राजभाषा कार्यान्वयन एवं राजभाषा गतिविधियों की एक शानदार परंपरा रही है। राजभाषा संबंधी नवोन्मेषी कार्य करने में हमारा बैंक सदा से अग्रणी रहा है। यही कारण है कि भारत सरकार द्वारा भी हमारे इन प्रयासों की हर मंच से सराहना की जाती है। नवोन्मेषी एवं सृजनात्मक कार्यों की इसी श्रृंखला में हिन्दी एवं भारतीय भाषाओं पर चर्चा-परिचर्चा एवं अपने बैंक के स्टाफ सदस्यों में भाषायी रुचि बढ़ाने हेतु हमने नियमित अंतराल पर डिजिटल माध्यम से ‘भाषायी चौपाल’ नामक नया प्रयास शुरू किया है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत किसी प्रसिद्ध भाषाविद्, साहित्यकार या सृजनात्मक व्यक्ति को आमंत्रित किया जाता है जो भाषा के संबंध में विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हैं। यह कार्यक्रम माइक्रोसॉफ्ट टीम्स पर लाइव इवेंट के रूप में वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया जाता है जिसकी अवधि लगभग एक घंटे की होती है। अवधि संक्षिप्त होने के कारण यह स्टाफ सदस्यों की प्रतिभागिता हेतु भी अनुकूल है। यह एक नवीन एवं बैंकिंग जगत में अपनी तरह का अभिनव प्रयास है। अभी तक आयोजित कार्यक्रमों के वीडियो नीचे संलग्न किए गए हैं।
भाषायी चौपाल 14 : दिनांक 05.10.2024 को “बैंकिंग और बैंकर के लिए भाषा एवं साहित्य की प्रासंगिकता” विषय पर भाषायी चौपाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय, कोलकाता के प्रोफेसर श्री वेद रमण पाण्डेय जी को अतिथि वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया ।
भाषायी चौपाल 13:दिनांक 27 अगस्त, 2024 को भाषागत अवरोध को तोड़ते “एआई (AI) और आईटी उपकरण” विषय पर भाषायी चौपाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में युवा भाषाविद् एवं तकनीकविद् डॉ.राकेश शर्मा को अतिथि वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया ।
भाषायी चौपाल 12: दिनांक 21 मई, 2024 को “हिन्दी का साहित्य एवं हिन्दी का बाजार” विषय पर भाषायी चौपाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रख्यात युवा साहित्यकार एवं पटकथा लेखक श्री अतुल कुमार राय को अतिथि वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया।
भाषायी चौपाल 11: दिनांक 20 अप्रैल, 2024 को “शैलेंद्र के गीतों में हिंदी” विषय पर भाषायी चौपाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रमुख साहित्यकार एवं विचारक डॉ इंद्रजीत सिंह को अतिथि वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया।
भाषायी चौपाल 10: दिनांक 5 सितंबर, 2023 को ‘भाषायी चौपाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध राजस्थानी कवि, अनुवादक, संपादक एवं सामाजिक कार्यकर्ता पद्मश्री डॉ. चंद्र प्रकाश देवल से भारतीय भाषाएं, हिंदी एवं साहित्यिक अनुवाद विषय पर चर्चा –संवाद किया गया।
भाषायी चौपाल 9: अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर दिनांक 21 फरवरी, 2023 को भाषायी चौपाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध लेखक एवं आलोचक तथा दिल्ली विश्व विद्यालय के एसोशिएट प्रोफेसर डॉ. प्रभात रंजन को अतिथि वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया और उनसे अनुवाद एवं भाषा के विभिन्न पक्षों पर चर्चा की गई।
भाषायी चौपाल 8: विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर दिनांक 10 जनवरी, 2023 को भाषायी चौपाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध साहित्यकार और प्रतिष्ठित भाषाविद् श्री राजेश जोशी से प्रमुख-राजभाषा एवं संसदीय समिति श्री संजय सिंह ने भाषा के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।
भाषायी चौपाल 7: दिनांक 29 सितंबर, 2022 को ‘बैंकों में हिन्दी का प्रयोग: अतीत, वर्तमान एवं भविष्य’ विषय पर भाषायी चौपाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लेखक, सुधी आलोचक और प्रतिष्ठित भाषाविद् डॉ. ओम कुमार मिश्र को अतिथि वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया।
भाषायी चौपाल 6: दिनांक 20 जून, 2022 को ‘परंपरा एवं आधुनिकता का भाषायी परिप्रेक्ष्य’ विषय पर भाषायी चौपाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध भाषाविद् एवं अध्यक्ष, संस्कृत महाविद्यालय, महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय, बड़ौदा के डॉ. रामपाल शुक्ल को अतिथि वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया।
भाषायी चौपाल 5: दिनांक 25 फरवरी, 2022 को ‘‘हिंदी के विकास में क्षेत्रीय भाषाओं की भूमिका’ विषय पर भाषायी चौपाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हिंदी और मैथिली साहित्य की सुप्रसिद्ध लेखिका पद्मश्री डॉ. उषाकिरण खान को अतिथि वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया।
भाषायी चौपाल 4: विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर दिनांक 10 जनवरी, 2022 को ‘हिंदी का भविष्य और भविष्य की हिंदी’ विषय पर भाषायी चौपाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध आलोचक, साहित्यकार, भाषाविद् एवं पूर्व विभागाध्यक्ष (हिंदी विभाग), कोलकाता विश्वविद्यालय डॉ. अमरनाथ को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया।
भाषायी चौपाल 3: दिनांक 26 अक्तूबर, 2021 को ‘कैसे करें अपने व्यक्तित्व का समग्र विकास’ विषय पर भाषायी चौपाल का आयोजन किया गया। इस भाषायी चौपाल में ‘टैग लाइन किंग’ के नाम से विख्यात बहुभाषी विद्वान श्री आलापाटि श्रीलक्ष्मीनारायण को आमंत्रित किया गया।
भाषायी चौपाल 2: दिनांक 12 अगस्त, 2021 को भाषायी चौपाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध साहित्यकार, उद्घोषक एवं श्री इकराम राजस्थानी से भाषा, साहित्य, मीडिया, फिल्म जगत, संप्रेषण कौशल जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा-संवाद किया गया।
भाषायी चौपाल 1: दिनांक 17 जुलाई, 2021 को ‘‘भाषायी तकनीक और हिंदी; दशा एवं दिशा’ विषय पर भाषायी चौपाल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में माइक्रोसॉफ्ट इंडिया में डायरेक्टर-लोकलाइजेशन एवं एक्सिसीबिलिटी के पद पर कार्यरत प्रसिद्ध तकनीकविद्श्री बालेंदु शर्मा दाधीच को आमंत्रित किया गया।
******************