भारतीय रिज़र्व बैंक भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 20, 21 और 21 ए के प्रावधानों के अनुसार केंद्र और राज्य सरकारों के बैंकर के रूप में कार्य करता है। रिज़र्व बैंक अपने स्वयं के कार्यालयों और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की शाखाओं के माध्यम से सरकारों के सामान्य बैंकिंग व्यवसाय करता है। राज्य सरकारों का व्यवसाय भारतीय रिजर्व बैंक और एजेंसी बैंकों द्वारा राज्य सरकारों, भारतीय रिजर्व बैंक और एजेंसी बैंकों के बीच किए गए करार के माध्यम से किया जाता है।
राज्य सरकार का कार्य करने के लिए प्राधिकृत उप-कोषागारों की सूची निम्नानुसार है : -
- सेवा शाखा, अहमदाबाद
- एम.आई. रोड, जयपुर
- सेवा शाखा, मुंबई
- सेवा शाखा, कानपुर
- हल्द्वानी, उत्तराखंड
- राजाजी, चेन्नई
- साजा, रायपुर, छत्तीसगढ़
सहायता चाहिए ?
-
टोल फ्री नंबर .
विदेश से कॉल करने वाले
घरेलू ग्राहकों के लिए 24x7 उपलब्धता:
+91 79-66296009