पेंशनभोगियों के वरिष्ठ नागरिक और देश के सम्मानित समूह होने के नाते, बैंक का यह प्रयास होता है कि उन्हें उत्कृष्ट एवं बाधा मुक्त सेवाएं प्रदान की जाएं. हम गिफ्ट सिटी, गांधीनगर में अपने केंद्रीकृत पेंशन प्रोसेसिंग केंद्र के माध्यम से देश भर में पेंशनभोगियों की निम्नलिखित श्रेणियों को पेंशन भुगतान सुविधा उपलब्ध कराते हैं :
- केंद्रीय सिविल
- स्वाधीनता सेनानी
- रेलवे
- रक्षा
- दूरसंचार/डाक
- विभिन्न राज्य सरकारों के पेंशनभोगी
हमसे संपर्क करें :
पेंशन संबंधी सभी सवालों/सुझावों/ पूछताछ के लिए:
पता: मुख्य प्रबंधक
बैंक ऑफ बड़ौदा केंद्रीय पेंशन प्रोसेसिंग केंद्र (सीपीपीसी)
बड़ौदा ग्लोबल शेयर्ड सर्विसेज (बीजीएसएस)
आरएलबीओ, 5वां तल, गिफ्ट वन टावर
गिफ्ट सिटी, गांधीनगर, गुजरात- 382355
ईमेल आईडी : helpdesk.cppc@bankofbaroda.com
हेल्प लाइन नंबर : 079-66734653 / 079-66734655
टोल फ्री हेल्पलाइन : 1800-111-348
केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों की पेंशन सबंधी सभी शिकायतों के लिए, कृपया CPENGRAM पोर्टल [URL – https://pgportal.gov.in/pension/] पर जाएं या कार्य दिवसों के दौरान (सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक) टोल फ्री नंबर: 1800-11-1960 पर कॉल करें या care.dppw@nic.in पर ई-मेल भेजें.
सहायता चाहिए ?
-
टोल फ्री नंबर .
विदेश से कॉल करने वाले
घरेलू ग्राहकों के लिए 24x7 उपलब्धता:
+91 79-66296009