गैर-कर रसीद पोर्टल (एनटीआरपी) महा लेखा नियंत्रक, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के कार्यालय द्वारा की गई एक पहल है, जो सरकारी खाते में किसी भी शुल्क/जुर्माना/अन्य धनराशि को जमा करने के लिए वन स्टॉप सेवाएं उपलब्ध कराता है। हमारे बैंक का इंटरनेट भुगतान गेटवे (बड़ौदा ई-गेटवे) विभिन्न ग्राहकों से उनके अंशदान की वसूली के लिए एनटीआरपी (भारतकोष पोर्टल) से जुड़ा हुआ है.
हमारा बैंक निम्न अनुसार कार्य करता है:
- एग्रीगेटर बैंक - भारतकोष पोर्टल पर उपलब्ध हमारे बैंक के आईपीजी (बड़ौदा ई-गेटवे) के माध्यम से भुगतान किया जा सकता है.
- मान्यता प्राप्त बैंक - हमारा बैंक अपने अधिकृत मंत्रालय के लिए आरबीआई के साथ निधियों (भारतकोष पोर्टल पर उपलब्ध विभिन्न आईपीजी के माध्यमों से संग्रहित) का निपटान करता है।
नोडल शाखा: निर्माण भवन शाखा, नई दिल्ली।
सहायता चाहिए ?
-
टोल फ्री नंबर .
विदेश से कॉल करने वाले
घरेलू ग्राहकों के लिए 24x7 उपलब्धता:
+91 79-66296009