प्रत्यक्ष करों का संग्रहण (सीबीडीटी)
भारतीय रिजर्व बैंक और लेखा महानियंत्रक, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) द्वारा आयकर तथा अन्य प्रत्यक्ष करों के संग्रहण के लिए प्राधिकृत किया गया है.
अब दिनांक 01.02.2023 से बैंक नए आरंभ किए गए ई-फाइलिंग पोर्टल (सीबीडीटी टिन 2.0) के साथ इंटीग्रेटेड हैं. अब, बैंक की सभी शाखाएं ओटीसी सीबीडीटी चालान के संग्रहण के लिए प्राधिकृत हैं.
नई प्रक्रिया के अनुसार, ग्राहकों को अपने पैन / टैन विवरण के साथ आयकर पोर्टल (टिन 2.0) पर चालान जनरेट करना होगा. Click Here
कर भुगतान निम्नलिखित भुगतान माध्यमों से आरंभ किया जा सकता है
- इंटरनेट बैंकिंग – रिटेल चैनल
- इंटरनेट बैंकिंग – कॉर्पोरेट चैनल
- शाखा चैनल अर्थात बैंक काउंटर पर भुगतान - सभी बॉब बैंक शाखाओं में काउंटर पर चालान का भुगतान (नकदी, चेक, किसी भी बैंक का डीडी)
अधिक जानकारी या अन्य स्पष्टीकरण के लिए कृपया बैंक की निकटतम शाखा / कार्यालय से संपर्क करें.
सहायता चाहिए ?
-
टोल फ्री नंबर .
विदेश से कॉल करने वाले
घरेलू ग्राहकों के लिए 24x7 उपलब्धता:
+91 79-66296009