रेडियंस डिजी हब
17 दिसम्बर 2021
“डिजी हब” बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा अपनाए जाने वाले नवोन्मेषी समाधानों में से एक है जो कि बड़े शहरों से बाहर जहां बैंक के विशेषज्ञ निवेश टीमों की उपस्थिति अपेक्षाकृत कम है, अपने रेडियंस ग्राहकों की सेवा करने के लिए अग्रणी है.
डिजी हब को इस प्रकार डिज़ाइन किया गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्रत्येक रेडियंस ग्राहक को एक समर्पित ई रिलेशनशिप प्रबन्धक की सेवाएं प्राप्त हो जो कि उनके निवेश और सेवा संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करे.
इसके अंतर्गत एक अत्याधुनिक डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है ताकि आपके पसंदीदा चैनल अर्थात फोन कॉल, वीडियो कॉल, ई मेल आदि पर बैंक की सेवाएं उपलब्ध कराई जा सके. डिजी हब के अंतर्गत विशेषज्ञों की टीम द्वारा आपकी निवेश संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु संबंधित ई रिलेशनशिप प्रबन्धक के सहयोग से आवश्यक समाधान उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अंतर्गत परिष्कृत डिजिटल टूल्स के माध्यम से सभी परस्परिक कार्यकलापों की निगरानी की जाती है ताकि आपको उच्चतम स्तर के अनुपालन और डेटा सुरक्षा के साथ सेवाएं प्रदान की जा सके. डिजी हब बैंकिंग सेवाओं का विस्तार करते हुए यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हमारे सभी रेडियंस ग्राहक अब बैंक की सभी सुविधाओं को प्राप्त कर सकेंगे.