अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (एफएक्यू)
-
कृषि ऋण सुविधा का लाभ कौन उठा सकता है ?
विभिन्न कृषि ऋण योजनाओं के अंतर्गत निम्नलिखित संस्थाएं ऋण प्राप्त कर सकती हैं :
- किसान, स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) या संयुक्त देयता समूह (जेएलजी) सहित व्यक्ति
- भूमिहीन खेतिहर मजदूर, काश्तकार किसान, मौखिक पट्टेदार और बटाईदार जिनकी जोत का हिस्सा लघु और सीमांत किसानों के लिए निर्धारित सीमा के अंदर है
- स्वामित्व फर्म, साझेदारी फर्म और सहकारी समितियां
- कॉर्पोरेट किसान, स्टार्टअप, कृषि उत्पादक संगठन / कंपनियां (एफपीओ) / (एफपीसी), वैयक्तिक किसानों की कंपनियां
क्या यह जानकारी उपयोगी थी? हां / नहीं
-
मैं कृषि के अंतर्गत कौन सी गतिविधि / प्रयोजन के लिए ऋण प्राप्त कर सकता/सकती हूँ ?
- बैंक ऑफ बड़ौदा बीजारोपण से विपणन तक आपकी सभी कृषि संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कृषि ऋणों की विस्तृत श्रृंखला ऑफर करता है
- बैंक ऑफ बड़ौदा की विभिन्न कृषि ऋण योजनाओं के संबंध में अधिक जानकारी के लिए यूआरएल को देखें : https://www.bankofbaroda.in/hi-in/business-banking/rural-and-agri/loans-and-advances
क्या यह जानकारी उपयोगी थी? हां / नहीं
-
कृषि ऋण आवेदन के निपटान का टर्न अराउंड टाइम (टी.ए.टी) क्या है ?
साधारणतः कृषि ऋण के आवेदन का निपटान का टर्न अराउंड टाइम पूर्ण आवेदन/सूचना के प्राप्त होने के पश्चात निम्न अनुसार होता है :
क्र सं ऋण सीमा टर्न अराउंड टाइम(टी.ए.टी) 1 रू. 25000 तक की ऋण सीमा 1 सप्ताह के अंदर 2. रू. 25,000 से अधिक की ऋण सीमा जहां स्वीकृति का अधिकार निम्न अनुसार हो शाखा 10 दिनों के अंदर क्षेत्रीय/अंचल कार्यालय स्तर 15 दिनों के अंदर कार्पोरेट/प्रधान कार्यालय स्तर 30 कार्यदिवस के अंदर क्या यह जानकारी उपयोगी थी? हां / नहीं
-
कृषि ऋण के लिए पात्रता मानदंड क्या है ?
- विभिन्न कृषि योजनाओं के अंतर्गत ऋण प्राप्त करने के लिए पात्रता मानदंड कई कारकों पर निर्भर है, जैसे कि स्थान, उत्पादित फसल / संबंधित गतिविधि, सिंचाई का स्रोत, ऋण का प्रयोजन, भूमि का मूल्य, क्रेडिट इतिहास, तकनीकी-आर्थिक व्यवहार्यता आदि.
- विशिष्ट कृषि ऋण के संबंध में अधिक जानकारी के लिए स्थानीय शाखा से संपर्क करें
क्या यह जानकारी उपयोगी थी? हां / नहीं
-
ऋण सुविधा प्राप्त करने के लिए आयु मानदंड क्या है ?
- कृषि ऋण प्राप्त करने के लिए न्यूनतम आयु मानदंड सुविधा इसे प्राप्त करने की तारीख को 18 वर्ष और अधिकतम 70 वर्ष तक है. यदि भूमि धारक की आयु 70 वर्ष से अधिक है, तो ऐसे मामले में विधिक वारिस को सह-उधारकर्ता बनाया जायगा.
क्या यह जानकारी उपयोगी थी? हां / नहीं
-
क्या ऋण लेने के लिए सह-आवेदक और/या गारंटीकर्ता का होना अनिवार्य है ?
- कृषि ऋण प्राप्त करने के लिए सह-आवेदक और/या गारंटीकर्ता अनिवार्य नहीं है. तथापि आय की संगणना, प्रतिभूति की उपलब्धता, उधारकर्ता की आयु आदि की संगणना के लिए सह-आवेदक और/या गारंटकर्ता की आवश्यकता हो सकती है.
क्या यह जानकारी उपयोगी थी? हां / नहीं
-
कृषि ऋण के लिए लागू ब्याज दर क्या हैं?
कृषि ऋणों में ब्याज दर आरबीआई / बैंक द्वारा समय-समय पर संशोधित दिशानिर्देशों के अनुसार प्रभारित की जाती है. कृषि ऋणों में वर्तमान लागू ब्याज दर संबंधी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
क्या यह जानकारी उपयोगी थी? हां / नहीं
-
बॉब से कृषि ऋण प्राप्त करने के लिए लागू अन्य शुल्क क्या हैं?
कृषि ऋण प्राप्त करने के लिए अन्य शुल्कों में बैंक के मौजूदा दिशानिर्देशों के अनुसार प्रोसेसिंग, दस्तावेज़ीकरण, स्वीकृति पश्चात लागू निरीक्षण शुल्क शामिल हैं. तथापि रु. 3 लाख तक के कृषि ऋण के अंतर्गत कुल एक्सपोजर जोखिम के लिए कोई प्रोसेसिंग शुल्क देय नहीं है. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
क्या यह जानकारी उपयोगी थी? हां / नहीं
-
कृषि ऋण के लिए उपलब्ध ऋण अवधि क्या है?
ऋण अवधि इसकी गतिविधि पर निर्भर करती है जिसके लिए ऋण लिया गया है. कृषि ऋण के अंतर्गत ऋण अवधि 12 माह से लेकर 15 वर्षों तक होती है.
क्या यह जानकारी उपयोगी थी? हां / नहीं
-
कृषि ऋणों के लिए चुकौती आवृत्ति / शेड्यूल क्या है?
कृषि ऋणों में चुकौती शेड्यूल उधारकर्ता के फसल पैटर्न / नकदी प्रवाह, निवेश का प्रयोजन, आस्तियों की आर्थिक अवधि आदि जैसे कारकों पर आधारित है. कृषि ऋणों की चुकौती आवृत्ति इन कारकों के आधार पर मासिक / तिमाही / छमाही या वार्षिक आधार पर हो सकती है.
क्या यह जानकारी उपयोगी थी? हां / नहीं
-
कृषि ऋण के लिए संपार्श्विक आवश्यकता क्या है?
भारतीय रिजर्व बैंक के मानदंडों के अनुसार रु. 1.60 लाख तक की कुल राशि के कृषि ऋण के लिए कोई भी संपार्श्विक प्रतिभूति आवश्यक नहीं है. रु. 1.60 लाख से अधिक के ऋण के लिए इस योजना के अनुरूप एवं बैंक के नियम व शर्तों के अनुसार प्रतिभूति आवश्यकताएं निर्धारित की जाएगी. यह विभिन्न योजनाओं के लिए अलग-अलग होंगी.
क्या यह जानकारी उपयोगी थी? हां / नहीं
-
कृषि ऋण प्राप्त करने के लिए आवश्यक मूल दस्तावेज कौन से हैं?
कृषि ऋण के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नानुसार हैं :
- केवाइसी दस्तावेज (आधार, वोटर आईडी, पैन कार्ड, ड्राईविंग लाइसेंस आदि
- पासपोर्ट आकार का फोटो
- भूमि रिकार्ड
- कोटेशन / इनवाइस (यदि उपलब्ध हो)
- प्रोजेक्ट रिपोर्ट (यदि उपलब्ध हो)
- आईटी रिटर्न
क्या यह जानकारी उपयोगी थी? हां / नहीं
-
ऋण प्राप्त करने के लिए आयु मानदंड क्या है?
- आप विभिन्न राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर की एजेंसियों द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं. सब्सिडी की उपलब्धता विभिन्न कारकों जैसे कि नवीनतम सरकारी अधिसूचना, उसमें निर्धारित मानदंड, प्रायोजक एजेंसियां, गतिविधि का स्वरूप, परियोजना स्थल (राज्य/ग्रामीण क्षेत्र), आवेदक की सामाजिक श्रेणी अर्थात एससी / एसटी / ओबीसी / महिला आदि के अधीन है.
- सब्सिडी की मंजूरी पूरी तरह से सब्सिडी मंजूर करने वाली एजेंसी के निर्धारित मानदंडों पर आधारित है.
- संबंधित एजेंसियों से सब्सिडी की मंजूरी के मामले में बैंक की कोई भूमिका नहीं होगा
क्या यह जानकारी उपयोगी थी? हां / नहीं
-
क्या महिलाएं कृषि ऋण के लिए आवेदन कर सकती हैं?
जी हां. बैंक ऑफ बड़ौदा महिलाओं को कृषि गतिविधियों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करता है, अत: महिलाएं हमारे बैंक की सभी कृषि ऋण योजनाओं के अंतर्गत पात्र हैं.
क्या यह जानकारी उपयोगी थी? हां / नहीं
-
क्या बॉब में ऋण टेकओवर की अनुमति है?
जी हां. बॉब में ऋण टेकओवर की अनुमति है. ऋण टेकओवर करने का निर्णय उधारकर्ताओं के विभिन्न वित्तीय और गैर-वित्तीय मानदंडों पर ऋण आवेदनों की जांच के बाद किया जाता है.
क्या यह जानकारी उपयोगी थी? हां / नहीं
-
क्या कृषि के अंतर्गत कुल परियोजना लागत बैंक द्वारा वित्तपोषित की जाती है?
बैंक परियोजना की वित्तीय और तकनीकी व्यवहार्यता के आधार पर कृषि ऋण का वित्तपोषण करता है. तथापि ऋण के स्वरूप के अनुसार उधारकर्ता को बैंक के मानदंड के अनुसार आवश्यक मार्जिन का योगदान करना होता है. न्यूनतम मार्जिन आवश्यकता परियोजना स्वरूप के अनुरूप अलग अलग होती है अर्थात केसीसी के लिए न्यूनतम मार्जिन शून्य है, मिनी डेयरी 10% है, ट्रैक्टर ऋण पर 15% है, कृषि संरचना के निर्माण के लिए 15% आदि है.
क्या यह जानकारी उपयोगी थी? हां / नहीं
-
क्या ऋण प्राप्त करने के लिए कोई क्रेडिट गारंटी उपलब्ध है?
विभिन्न एजेंसियों द्वारा विभिन्न कृषि और संबद्ध गतिविधियों के लिए ऋण प्राप्त करने के लिए क्रेडिट गारंटी सुविधाएं जैसे कि एसएफएसी एफपीसी को क्रेडिट गारंटी, खाद्य और कृषि आधारित यूनिट को सीजीटीएमएसई, एसएचजी के लिए सीजीएफएमयू, कृषि प्रक्रियाओं के लिए ऋण लेने वाली सहकारी समितियों को एनसीडीसी, एनबीएफसी और एमएफआई को नाबार्ड आदि द्वारा क्रेडिट गारंटी प्रदान की जाती हैं. इन एजेंसियों से ऋण गारंटी प्राप्त करने के लिए उधारकर्ता को प्रत्येक एजेंसियों के योजना दस्तावेज में विनिर्दिष्ट पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा.
क्या यह जानकारी उपयोगी थी? हां / नहीं
-
मैं कृषि ऋण के लिए कैसे आवेदन कर सकता हूं?
आप अपनी नजदीकी बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा या अपने क्षेत्र में कार्यरत किसी भी बॉब बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट (बीसी) के पास जाकर कृषि सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. हमारे शाखा नेटवर्क की जानकारी के लिए, यूआरएल पर क्लिक करें.
- हमारे बैंक की वेबसाइट में ग्रामीण और कृषि बैंकिंग पेज पर अभी आवेदन करें टैब को एक्सेस करें /
- यूआरएल के माध्यम से आवेदन करें: https://bobcrm.bankofbaroda.co.in/agriloans
- यूआरएल का उपयोग करके बड़ौदा किसान प्लेटफॉर्म में 'कृषि ऋण' टैब एक्सेस करें: https://kisan.bankofbaroda.com
क्या यह जानकारी उपयोगी थी? हां / नहीं
-
सब्सिडी और कृषि से जुड़ी गतिविधियों पर नए अपडेट के लिए महत्वपूर्ण साइट कौन सी हैं?
महत्वपूर्ण लिंक
- कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय - http://agriculture.gov.in/
- राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक - https://www.nabard.org
- राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड - http://nhb.gov.in
- पशुपालन, डेयरी तथा मत्स्य पालन विभाग - http://dahd.nic.in/
- राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कृषि विभाग - https://agricoop.nic.in/ /
- कृषि और सहकारिता विभाग द्वारा तैयार कराया गया भारत का किसान पोर्टल - https://farmer.gov.in/
क्या यह जानकारी उपयोगी थी? हां / नहीं
Thanks! Your feedback helps us improve this answer for everyone.