अपने निवेश को कहीं भी कहीं से भी मैनेज करें.
बड़ौदा एम-इन्वेस्ट ऐप से ऑन द गो निवेश करें.
- ऑनलाइन वेल्थ मैनेजर
- ऑन-द गो निवेश
- बिना पेपर लेन-देन
बड़ौदा एम – इन्वेस्ट ऐप
-
विशेषताएं
-
पंजीकरण कैसे करें
बड़ौदा एम – इन्वेस्ट ऐप : विशेषताएं
विशेषताएं एम – इन्वेस्ट ऐप
- बड़ौदा एम-निवेश एक नि:शुल्क मोबाइल निवेश प्रबंधक है जो धन को प्रबंधित करने के लिए एक सरल, जार्गन मुक्त दृष्टिकोण उपलब्ध कराता है.
- केवाईसी से लेकर निवेश करने तक, अपनी धनराशि को देखने एवं इसके आहरण तक की सभी प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन और कागज रहित है.
- बड़ौदा एम-निवेश निपुण इंजीनियरिंग के साथ विश्व स्तरीय निवेश अनुसंधान के साथ दीर्घ कालिक निवेश का अनुमान लगाता है.
- यह ऐप आपको कहीं से भी, सक्रिय मार्गदर्शन प्राप्त करने और निवेश करने के लिए सक्षम बनाता है.
बड़ौदा एम – इन्वेस्ट ऐप : पंजीकरण कैसे करें
- स्टेप 1: अपना केवायसी पंजीकरण पूरा करें भाग 2 मिनट में
- स्टेप 2: एक बटन पर टैप कर किसी भी समय पैसे निकालें.
- स्टेप 3: वास्तविक समय आधार पर अपने निवेश को ट्रैक/मॉनिटर करें.
- स्टेप 4: बड़ौदा एम-निवेश भाग 30 सेकण्ड में आपके लक्ष्य के अनुरूप निवेश करने में सहायक है.
- स्टेप 5: अपनी धनराशि में वृद्धि के लिए निवेश विकल्प चुनें
- स्टेप 6: बड़ौदा एम- निवेश के अनुशंसित सर्वोत्तम म्यूचुअल फण्ड.
सहायता चाहिए ?
-
टोल फ्री नंबर .
विदेश से कॉल करने वाले
घरेलू ग्राहकों के लिए 24x7 उपलब्धता:
+91 79-66296009
-
पंजीकरण/केवाईसी क्या है?
केवाईसी "अपने ग्राहक को जानें" के लिए संक्षिप्त शब्द है, जिसका उपयोग ग्राहक की पहचान के लिए किया जाता है. जिस तरह आपको बैंक खाता खोलने या सिम कार्ड प्राप्त करने के लिए दस्तावेज जमा कराने की आवश्यकता होती है, उसी प्रकार से निवेश शुरू करने से पहले आपको इस प्रक्रिया को पूरा करना होगा.
बड़ौदा एम-इन्वेस्ट में हमने आपके केवाईसी प्रक्रिया को सरल बना दिया है - आपको केवल ऐप या वेबसाइट पर कुछ विवरण दर्ज करने होंगे और कुछ तस्वीरें अपलोड करनी होंगी. यह पूरी तरह से ऐप के माध्यम से ही किया जाता है और इसमें कोई कागजी कार्रवाई, कुरियरिंग आदि नहीं होती है.
-
क्या मैं तुरंत निवेश शुरू कर सकता हूं?
हां, आप बड़ौदा एम-इन्वेस्ट की सहायता से बिना कोई दस्तावेज जमा किए निवेश कर सकते हैं और वह भी तत्काल. यदि आप पहले से ही केवाईसी कंप्लायंट हैं, तो आप तत्काल निवेश कर सकते हैं. आपको केवल बड़ौदा m-invest.com पर लॉगिन करके, अपना पैन और बैंक विवरण दर्ज करना है.
यदि आप केवाईसी कंप्लायंट नहीं हैं, तो इस प्रक्रिया में 1-2 दिन लगते हैं. जैसे ही आप ऐप पर अपना पैन नंबर दर्ज करते हैं, सिस्टम आपको सूचित करता है कि आप केवाईसी कंप्लायंट हैं या नहीं.
-
बड़ौदा एम-इन्वेस्ट पर पंजीकृत करने के लिए मुझे किन दस्तावेजों की आवश्यकता है?
हमें किसी भौतिक दस्तावेज या फोटोकॉपी की आवश्यकता नहीं है.
हमें केवल आपके सेल फोन कैमरे से ली गई निम्न तस्वीरों की आवश्यकता है:
- पैन कार्ड
- निरस्त (कैंसिल) किया गया एक चेक
- पते का प्रमाण – जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता कार्ड, पासपोर्ट अथवा मौजूदा यूटिलिटी बिल या बैंक विवरणी
- सेल्फी
- आईपीवी (इन पर्सन वेरिफिकेशन) वीडियो.
-
निरस्त किए गए चेक के पन्ने का फोटोग्राफ आवश्यक क्यों है
यह आपके चेक के पन्ने का एक स्नैप है जिस पर 'निरस्त' लिखा होगा. विनियम संबंधी आवश्यकता के अनुरूप निवेश रूट करने के लिए स्वयं के नाम पर होना आवश्यक है, इसलिए हमें आपके नाम सहित पूर्व मुद्रित एक निरस्त चेक की आवश्यकता होती है. चेक पर आपका नाम न होने पर आप उसी बैंक से अपने नवीनतम खाता विवरण का फोटोग्राफ ले सकते हैं. सभी निवेश इसी बैंक खाते के माध्यम से होंगे.
-
आपको पते के प्रमाण का फोटोग्राफ क्यों आवश्यक है?
केवाईसी प्रक्रिया के भाग के रूप में, विनियमों को आपको पते के प्रमाण का फोटो प्रदान करना आवश्यक होता है: जैसे कि पासपोर्ट, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, उपयोगिता बिल (केवल लैंडलाइन के लिए टेलीफोन बिल, बिजली बिल, गैस बिल, जो 6 माह से अधिक पुराना न हो), बैंक खाता विवरण (6 माह से अधिक पुराना ना हो).
तथापि यदि आप पहले से ही केवाईसी सत्यापित ग्राहक हैं, तो आपको यह दस्तावेज़ प्रदान करना आवश्यक नहीं है.
-
आपको पैन कार्ड के फोटो की आवश्यकता क्यों है?
विनियामक की आवश्यकताओं के अनुरूप म्यूचुअल फंड में किए जाने वालेसभी निवेशों के लिए स्थायी खाता संख्या (पैन) अनिवार्य है.
-
आपको सेल्फी की आवश्यकता क्यों है?
केवाईसी आवेदन करने के लिए हम इसे आपके फोटो के रूप में उपयोग करते हैं.
-
भुगतान कैसे किया जाता है?
आपके द्वारा निवेश का चयन कर लेने के पश्चात आपको पेमेंट गेटवे पर ले जाया जाएगा. जहां आपके चयनित बैंक की नेट बैंकिंग प्रदर्शित होगी तथा आपको अंतरण करने की अनुमति प्रदान की जाएगी.
यदि आपने सिस्टेमैटिक निवेश (एसआईपी) शुरू किया है तो भविष्य के सभी निवेश बैंक अधिदेश के माध्यम से स्वचालित रूप से होंगे. एक बार निवेश करने के पश्चात हम आपको हस्ताक्षर के लिए एक सामान्य अधिदेश भेजेंगे.
-
निवेश शुरू करने के लिए आवश्यक न्यूनतम राशि क्या है?
न्यूनतम निवेश एकमुश्त/एक बारगी निवेश के लिए रु. 5000/- और एसआईपी हेतु रु. 500/- हैं.
-
सुझाए गए फंड के अलावा अपनी पसंदीदा फंड में निवेश कैसे करें?
कोई भी डू इट योरसेल्फ (डीआईवाई) विकल्प का चयन कर सकता है और जांच विकल्प पर क्लिक कर सकता है. उपयोगकर्ता फ़िल्टर विकल्प का भी चयन कर सकता हैं और एएमसी वार फंड का चयन कर सकता हैं.
-
एसआईपी क्या है?
सिस्टमैटिक निवेश योजना (एसआईपी) किसी म्यूचुअल फंड में प्रत्येक महीने एक निश्चित राशि का व्यवस्थित निवेश है. यह नियमित रूप से पैसे बचाने और समय के साथ इसे बढ़ाने का सबसे सरल, लेकिन सबसे प्रभावी माध्यमों में से एक है. एक बार शुरू करने के बाद यह प्रक्रिया प्रत्येक माह बैंक खाते से स्वचालित रूप से होती है.
-
क्या मैं हर महीने एक एसआईपी में परिवर्ती राशियां निवेश कर सकता हूं?
एसआईपी निवेश राशि को निर्धारित करना आवश्यक है. राशि में कोई परिवर्तन करना संभव नहीं है.
-
एसआईपी का आरंभ/ इसका निष्पादन किस प्रकार किया जाता है?
आप बड़ौदा एम-इन्वेस्ट ऐप के माध्यम से 'बिल्ड वेल्थ' या 'सेव फॉर ए गोल' या 'सेव टैक्स' पर क्लिक करके एसआईपी में निवेश कर सकते हैं. प्रत्येक मामले में आपको मासिक राशि दर्ज करनी होगी जिसे आप निवेश कर सकते हैं. सिस्टम निधि अंतरण की मांग करता है और आपकी स्वीकृति के पश्चात आपको भुगतान गेटवे पर रिडायरेक्ट करता है. वहां आपकी नेट बैंकिंग खुलती है और आपको पहला भुगतान करना होता हैं.
तत्पश्चात बैंक अधिदेश (जिसे ईसीएस अधिदेश कहते हैं) पर हस्ताक्षर प्राप्त करने के लिए हम आपसे संपर्क करते हैं. यह आपके बैंक को पूर्व-निर्धारित दिवस पर स्वचालित रूप से प्रत्येक माह निर्धारित राशि को फंड में अंतरित करने के लिए प्राधिकृत करता है. इसके बाद आपकी ओर से अन्य कोई कार्रवाई आवश्यक नहीं है.
-
क्या मैं एसआईपी/ईसीएस अधिदेश रद्द कर सकता हूँ?
जी हां, आप ऐसा कर सकते है. आपको केवल ask@barodaminvest.com पर मेल करना होगा.
-
निवेश की न्यूनतम अवधि आवश्यकता क्या है? क्या कोई लॉक इन पीरियड है? क्या समय पूर्व मोचन के लिए कोई दंड (एक्जिट लोड) है?
जब तक आप कर बचत योजनाओं में निवेश नहीं करते हैं तब तक कोई न्यूनतम अवधि या लॉक-इन नहीं है. आपके पास कभी भी समय अपनी धनराशि के आहरण का विकल्प है.
कुछ उत्पादों पर परिपक्वता पूर्व आहरण के लिए लोड (यानी स्मॉल चार्ज) होता है.
-
क्या मैं अपने निवेश को बड़ौदा एम-इनवेस्ट से दूसरे ब्रोकर को ट्रांसफर कर सकता हूं?
जी हां. चूंकि आपके निवेश म्यूचुअल फंड में आपके ही नाम पर हैं, आप इन निवेशों को किसी अन्य ब्रोकर के कोड में ट्रांसफर करने का अनुरोध कर सकते हैं. ऐसी स्थिति में आप उसके बाद हमारे ऐप पर अपने निधि को नहीं देख सकते हैं.
-
मैं अपने खाते से आहरण कैसे करूं? क्या निधि आहरण पर कोई शुल्क है?
आप ऐप पर ही आहरण अनुरोध कर सकते हैं. हम आहरण के लिए कोई शुल्क प्रभारित नहीं करते हैं. अत: आप किसी भी समय आहरण कर सकते हैं.
-
निधि प्राप्त करने में कितना समय लगता है?
लिक्विड फंड के लिए टी + 1 कार्य दिवसों और इक्विटी फंड के लिए टी + 3 कार्य दिवसों में क्रेडिट हो जाता है. कभी कभी कुछ फंड हैं जो टी + 5 या टी + 6 कार्य दिवसों के बाद भी राशि क्रेडिट कर सकते हैं. यह हर फंड के लिए टर्नअराउंड टाइम (टीएटी) पर निर्भर करेगा.
आपको फंड हाउस से एक विवरण मिलेगा जिसमें आहरण की पुष्टि की गई होगी तथा आपको नवीनतम विवरण भी दिया गया होगा.
-
क्या मुझे किसी अन्य बैंक खाते में क्रेडिट मिल सकता है
नहीं. आपके निधि की सुरक्षा के लिए मोचन केवल उसी बैंक खाते में जमा किया जाता है जिससे आपने निवेश किया था. यदि आपने वह खाता बंद किया है तो आप बैंक विवरण में बदलाव के लिए अनुरोध प्रस्तुत कर सकते है. इस कार्य के लिए कृपया बड़ौदा एम – इन्वेस्ट को +91 22 3014 7666 पर संपर्क करें. जब इस संशोधन की स्वीकृति के बाद आप रिडेम्पशन का अनुरोध कर सकते हैं.
-
क्या मैं अपने सभी निवेश यहां देख सकता हूं ?
जी हां, आप बड़ौदा एम-इन्वेस्ट के माध्यम से अपने सभी निवेशों को ऐप में एक ही स्थान पर देख सकते हैं. नवीनतम शेष प्रदर्शित करने के लिए प्रत्येक कार्य दिवस पर मूल्यों को अपडेट किया जाता है. आप विशिष्ट लक्ष्यों और निधि में ड्रिल डाऊन करने के लिए किसी भी आइटम पर क्लिक कर सकते हैं.
-
क्या मैं लेन-देन किए जाने के तुरंत बाद रिपोर्ट देख सकता हूं
जी हां, आप रिपोर्ट के 'लंबित' टैब के अंतर्गत देख सकते है. इसका अर्थ यह है कि लेनदेन सफल रहा लेकिन फंड यूनिट का आवंटन लंबित है.
लेन-देन के बाद अगले कार्य दिवस पर आपको फंड यूनिट आवंटित की जाती हैं. उसके बाद 1-2 दिन बाद फिड्स आते हैं, जिन्हें आप नियमित पोर्टफोलियो में देख सकते हैं. तब तक वह लंबित के रुप में प्रदर्शित होंगे.
-
क्या मैं निधि आहरित कर सकता हूं ?
जी हां, आप नेविगेशन ड्रावर में 'आहरण' पर टैप करके किसी भी समय पैसे आहरित कर सकते हैं. यदि लॉक-इन (आमतौर पर कर बचत निधि) के अंतर्गत कोई निधि है, तो वह आहरण के लिए उपलब्ध नहीं है, तो वह आपकी रिपोर्ट में प्रदर्शित होगी.
-
बड़ौदा एम-इन्वेस्ट के माध्यम से कौन निवेश कर सकता है ?
भारतीय पैन कार्ड रखने वाला कोई भी भारतीय नागरिक, एनआरआई या भारतीय मूल का व्यक्ति बड़ौदा एम-इन्वेस्ट के माध्यम से निवेश कर सकता है. अमेरिका और कनाडा में रह रहे एनआरआई या पीआईओ इस समय निवेश नहीं कर सकते है.
बड़ौदा एम-इन्वेस्ट कंपनियों, पार्टनरशिप, ट्रस्ट आदि के लिए उपलब्ध नहीं है - आप केवल अपनी वैयक्तिक क्षमता में निवेश कर सकते हैं.
-
आरंभ करने के लिए प्रक्रिया क्या है ?
आरंभ करने के लिए 2 आसान प्रक्रिया हैं:
- विनियम के अनुसार आपको निवेश शुरू करने के लिए एक सरल एक बारगी प्रक्रिया पूरी करना आवश्यक है. आपको केवल अपने पैन कार्ड, चेक पन्ने और पते के प्रमाण की फोटो लेने की आवश्यकता है.
- विनियामक प्रक्रिया पूरी करने हम आपको सूचित करेंगे और आप निवेश करना शुरू कर सकते हैं.