बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ अपनी वित्तीय प्रगति पर हमेशा अपडेट रहें।
डिजिटल साइनेज सिस्टम का विकल्प चुनें।
- नवीनतम और प्रासंगिक उत्पाद अपडेट
- रियल टाइम में ब्रेकिंग न्यूज
- पर्यावरण के अनुकूल
डिजिटल साइनेज सिस्टम डीएसएस
-
प्रयोजन
-
सूचना प्रसारण सामग्री का दायरा
-
डीएसएस से बैंक को लाभ
डिजिटल साइनेज सिस्टम डीएसएस : प्रयोजन
डिजिटल साइनेज सिस्टम, वृहद डिस्प्ले एलईडी स्क्रीन (46” और उससे ज्यादा) पर वीडियो सामग्री, बैनर, टेक्स्ट/ग्रैफिकल सूचना के माध्यम से ग्राहकों को आकर्षक तरीके से नवीनतम एवं प्रासंगिक उत्पाद की जानकारी पहुंचाने की बैंक की आवश्यकता को पूरा करने के लिये तैयार की गई है.
यह प्रणाली आम जनता के भीड़-भाड़ वाले स्थानों जैसे की बैंकिंग हॉल, लॉबी या कार्यालय परिसर आदि में उच्च गुणवत्ता पूर्ण सामग्री को प्रदर्शित करने के लिये तैयार की गई है. ये इंड्रस्टियल ग्रेड की एलईडी स्क्रीन हैं जिसके साथ सामग्री को स्टोर करने के लिये मीडिया प्लेयर लगा हुआ होता है, जिसे थिन क्लाइंट भी कहते हैं.
सामग्री को तत्काल और निर्धारित समय पर प्रदर्शित करने के लिये एक केंद्रीकृत सर्वर से उपलब्ध कराया जाता है. डीएसएस की निगरानी और सामग्री वितरण केंद्रीय रूप से किया जाएगा. मार्केटिंग विभाग के समन्वय से डिजिटल बैंकिंग विभाग नवीनतम उत्पाद जानकारी को इन स्क्रीनों पर प्रदर्शित करने के लिए अपलोड करता है. स्थानीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए हमने स्थानीय भाषा में भी जानकारी प्रदर्शित करने का प्रस्ताव रखा है.
डिजिटल साइनेज सिस्टम डीएसएस : सूचना प्रसारण सामग्री का दायरा
डीएसएस का उपयोग बैंक के नये उत्पाद या उत्पाद विशेषताओं को दृश्य-श्रव्य / 2डी एनिमेशन के माध्यम से प्रसारण करने के लिये किया जा सकता है, क्योंकि यह केन्द्रीकृत रुप से नियंत्रित किया जाता है, अतः सामग्री को पूरे भारत में स्थापित डीएसएस या चयनित डीएसएस पर बहुत ही कम समय में प्रसारण के लिये भेजा जा सकता है.
डीएसएस का उपयोग सावधि जमा, आवर्ती जमा, ऋण की नवीनतम ब्याज दर, विदेशी मुद्रा विनिमय दर, एनएसई/ बीएसई सूचकांक पर बैंक के शेयर मूल्य और वास्तविक समय आधारित अन्य उत्पादों की जानकारी प्रदर्शित करने के लिये भी किया जा सकता है.
बैंक ऑफ़ बड़ौदा के डीएसएस पर शॉकवेव फाइल (.एसडब्ल्यूएफ) , जेपीईजी इमेज, बिटमैप इमेज (.बीटीएम) जैसे फाइल फॉर्मेट प्रदर्शित किए जा सकते हैं.
इसमें सामग्री को न केवल दृश्य फॉर्मेट में प्रदर्शित किया जा सकता है बल्कि टेक्स्ट फॉर्म में भी प्रदर्शित किया जा सकता है जो स्क्रीन के नीचे लगातार टिकर के रुप में चलता रह सकता हैं.
डिजिटल साइनेज सिस्टम डीएसएस : डीएसएस से बैंक को लाभ
लोगों के साथ संपर्क करने के लिये आपको उनका ध्यान आकर्षित करना होता है. टेलीविजन देखने और कम्प्यूटर के उपयोग करने के कारण हमें किसी जानकारी के लिये स्क्रीन देखने की आदत हो गई है, इसलिए डिजिटल संकेतक बड़े पैमाने पर दर्शकों तक पहुंच के लिये एक खास विकल्प हैं. यह ईमेल, प्रिंटेड पोस्टर और नोटिस बोर्ड से भी बेहतर है, क्योंकि :
हम वास्तविक समय आधार पर ब्रेकिंग न्यूज भेज सकते हैं
जैसे अद्यतन वास्तविक समय आधारित बुलियन मार्केट, स्टॉक मार्केट दर, विदेशी मुद्रा दर आदि.
स्क्रीन प्रकाशमान और गतिशील है
एम-कनेक्ट, बड़ौदा कनेक्ट, एम-पासबुक, एम-क्लिप आदि संचालित करने की प्रक्रिया को सीखने के लिए ग्राहकों को वीडियो ट्यूटोरियल उपलब्ध कराने के लिए इस सुविधा का उपयोग किया जा सकता है.
हम कई चीजों को एक बार में स्क्रीन पर प्रदर्शित कर सकते हैं
कई सूचनाओं को स्क्रीन पर एक ही समय पर प्रदर्शित किया जा सकता है जैसे टिकर टेक्स्ट में सूचना और इमेज के माध्यम से उत्पाद सूचना और दिशा-निर्देशों को प्रदर्शित कर सकते हैं.
हम पूरे दिन स्क्रीन पर प्रदर्शित की जाने वाली सूचना बदल सकते हैं
केंद्रीकृत सर्वर के उपयोग से पूर्ण नियंत्रण हमारे हाथों में रहता है, हम वास्तविक समय आधार पर स्टॉक कीमतों को प्रदर्शित एवं अद्यतन कर सकते हैं.बड़ी संख्या में लोगों तक पहुंचने के लिए प्रिंट की अपेक्षा यह सस्ता है.
इसे डिजिटल पोस्टर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है इसलिए इसका इस्तेमाल नवीनतम उत्पादों या सूचनाओं के प्रचार एवं सामग्री को प्रदर्शित करने के लिए किया जा सकता है.
- यह हरित कारणों से प्रिंट से बेहतर है - बैंक ऑफ बड़ौदा में डीएसएस का उपयोग करके हम उन पेपरों को बचा रहे हैं जो इन विज्ञापनों को प्रिंट करने के लिए उपयोग किए जाते हैं, अत: यह हमारी ग्रीन पहल है.
- बैंक में डीएसएस का उपयोग करके पर्यावरण के अनुकूल तरीके और लागत बचत पहल के माध्यम से हम लंबी अवधि के लिए नई विशेषताओं और योजनाओं को प्रदर्शित करने के लिए वाणिज्यिक पारंपरिक पेपर और प्रिंटर प्रारूप का उपयोग नहीं करके लाखों की बचत कर रहे हैं.
सहायता चाहिए ?
-
टोल फ्री नंबर .
विदेश से कॉल करने वाले
घरेलू ग्राहकों के लिए 24x7 उपलब्धता:
+91 79-66296009