बड़ौदा किसान दिवस
‘बड़ौदा किसान पखवाड़ा’ का यह 7 वां संस्करण है - एक पखवाड़े भर चलने वाला समर्पित वार्षिक कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य किसानों और देश भर में ग्रामीण समुदाय से जुड़ना है। बड़ौदा किसान पखवाड़ा 2024 का लक्ष्य बैंकिंग और कृषि में तकनीकी का उपयोग करना है ताकि भारतीय किसानों को सशक्त बनाया जा सके। कृषि प्रणाली के अंतर्गत अधिकतम हितधारकों से जुड़ने के उद्देश्य से इस वर्ष पूरे भारत में 11 नवंबर, 2024 से बड़ौदा किसान पखवाड़ा मनाया जा रहा है। शीर्षक परिपत्र में उद्देश्यों को दर्शाया गया है।
इस अवसर पर, बैंक ने किसानों के लिए दो डिजिटल पहलें- डिजिटल बड़ौदा किसान क्रेडिट कार्ड और डिजिटल स्वर्ण ऋण, शुरू की हैं। डिजिटल भूमि रिकॉर्ड और कृषि संबंधी जानकारी प्राप्त करने और डिजिटल बीकेसीसी प्रदान करने के लिए बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने अपने बड़ौदा किसान क्रेडिट कार्ड (बीकेसीसी) को रिजर्व बैंक इनोवेशन हब (आरबीआईएच) के पब्लिक टेक प्लेटफॉर्म फॉर फ्रिक्शनलेस क्रेडिट के साथ एकीकृत किया है। यह ग्राहक की ऑनबोर्डिंग से लेकर ऋण खाता खोलने/संवितरण तक की एक संपूर्ण डिजिटल प्रक्रिया है। डिजिटल बीकेसीसी 17 राज्यों में उपलब्ध है और शीघ्र ही इसे अन्य राज्यों में भी विस्तारित करने का प्रस्ताव है। इसके अलावा, डिजिटल स्वर्ण ऋण के माध्यम से, ग्राहक बैंक के डिजिटल ऋण प्लेटफॉर्म का उपयोग करके अपनी सुविधानुसार स्वर्ण ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बड़ौदा किसान पखवाड़ा बैंक को भारतीय कृषक समुदाय के साथ जुड़ाव बढ़ाने, बैंक की विभिन्न कृषि पेशकशों और पहलों के बारे में जागरूकता पैदा करने और कृषि क्षेत्र के लिए भारत सरकार की योजनाओं को बढ़ावा देने में मदद करने के उद्देश्य से शुरू किया जा रहा है।
पखवाड़े के दौरान बैंक ने देश भर में विविध गतिविधियों की एक श्रृंखला की योजना तैयार की है। इनमें किसान बैठकें, चौपाल, किसान मेले और स्वास्थ्य शिविर जैसे संपर्क कार्यक्रम शामिल हैं। बड़ौदा किसान रथ जागरूकता बढ़ाने और बैंक के कृषि ऋण उत्पादों और सेवाओं के साथ-साथ सरकारी पहलों, जैसे आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत ऋण योजनाओं, सूक्ष्म बीमा, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं आदि के बारे में जानकारी साझा करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में यात्रा करेगा। बैंक प्रगतिशील किसानों/उद्यमियों/ग्राहकों को कृषि क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सम्मानित भी करेगा।
कृषि ऋण हेतु आवेदन करने के लिए विभिन्न लिंक निम्नलिखित हैं:
- डिजिटल बड़ौदा किसान क्रेडिट कार्ड के लिए Do it Yourself (DIY) मोड में आवेदन करने और 1.60 लाख रुपये तक का क्रेडिट प्राप्त करने हेतु ग्राहक - https://dil2.bankofbaroda.co.in/klपर विजिट कर सकते हैं।
- डिजिटल स्वर्ण ऋण के लिए आवेदन करने के लिए ग्राहक https://dil2.bankofbaroda.co.in/gl/gl/home#!पर विजिट कर सकते हैं।
- बैंक ऑफ़ बड़ौदा से कृषि ऋण प्राप्त करने के लिए आवेदन करने हेतु , ग्राहक - https://bit.ly/AGRILoans.पर विजिट कर सकते हैं।