आपके भावी लक्ष्य के लिए विश्वसनीय योजना
Opt for the best suited Loan.
रुपयों में एफसीएनआर बी जमाराशियों के एवज में ऋण
-
ब्याज दर एवं प्रभार
-
नियम एवं शर्तें
-
विशेषताएं
रुपयों में एफसीएनआर बी जमाराशियों के एवज में ऋण : ब्याज दर एवं प्रभार
ऋण ओवरड्राफ्ट खाते से वसूल किए गए ब्याज को प्रत्येक तिमाही में तत्काल जमा किया जाना चाहिए (मार्च, जून, सितंबर, दिसंबर) लगातार 2 तिमाहियों तक ब्याज भुगतान में चूक होने पर बकाया ऋण/ओवरड्राफ्ट की राशि के परिसमापन के लिए सावधि जमा राशि को इसकी परिपक्वता से पूर्व आहरित किया जाएगा.
रुपयों में एफसीएनआर बी जमाराशियों के एवज में ऋण : नियम एवं शर्तें
उद्देश्य
- निजी उद्देश्य के लिए अथवा व्यावसायिक गतिविधियों के संचालन हेतु फिर से ऋण देना या सट्टेबाजी के उद्देश्यों अथवा कृषि/वृक्षारोपण गतिविधियों का संचालन अथवा रियल इस्टेट कारोबार में निवेश को छोड़कर चुकौती जमाराशि के समायोजन द्वारा अथवा सामान्य बैंकिंग चैनल के माध्यम से भारत के बाहर से नए इनवार्ड रेमिटेंस करना. ऋणकर्ता के एनआरओ खाते में स्थानीय रुपये के संसाधनों से भी ऋण की चुकौती की जा सकती है.
- विदेशी मुद्रा प्रबंधन (भारत से बाहर निवासी व्यक्ति द्वारा भारतीय प्रतिभूति का हस्तांतरण) विनियम 2020 एवं विदेशी मुद्रा प्रबंधन (स्वामित्व अथवा साझेदारी फर्म में निवेश) विनियम 2000 के प्रावधानों के अनुपालन के अंतर्गत भारतीय फर्मों/कंपनियों की पूंजी में योगदान द्वारा गैर-प्रत्यावर्तन आधार पर भारत में प्रत्यक्ष निवेश हेतु.
- भारतीय रिजर्व बैंक के अधिनियम के अंतर्गत प्रासंगिक विनियमों प्रावधानों के अधीन अपने स्वयं के आवासीय उपयोग हेतु भारत में कोई फ्लैट/मकान का अधिग्रहण करने के लिए.
परिपक्वता पूर्व आहरण : एफसीएनआर जमाराशि के परिपक्वता पूर्व आहरण की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी जहां ऐसी जमाराशियों के एवज में ऋण लिया जाना है.
सावधि जमा: एफसीएनआर (बी) जमा के एवज में ऋण/ओवरड्राफ्ट केवल भारतीय रुपये में ही प्रदान किया जाएगा.
परिवर्तनीयता: ऋण/ ओवरड्राफ्ट राशि पर परिवर्तनीयत्ता की सुविधा नहीं है अथवा परिवर्तनीयता की विशेषताओं वाले खाते अर्थात अनिवासी बाहरी और विदेशी मुद्रा जमा खाते में प्रत्यावर्तित या जमा नहीं की जा सकती है.
ऋण/ओवरड्राफ्ट: सावधि जमा ब्याज भुगतान योजना के अंतर्गत लिए जाने पर, जमाकर्ता द्वारा यह निर्देश दिया जाएगा कि इसका ब्याज सिर्फ ऋण/ओवरड्राफ्ट खाते में ही जमा किया जाए.
तृतीय पक्ष अग्रिम
तृतीय पक्ष को दिए जाने वाले अग्रिम के संबंध में ऋणकर्ता एवं जमाकर्ता दोनों को यह वचन पत्र देना होगा कि जमाकर्ता को अग्रिम के लिए प्रतिभूति के रूप में बैंक को अपनी जमा राशि गिरवी रखने के लिए सहमत होने हेतु कोई प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष विदेशी मुद्रा प्रतिफल का भुगतान नहीं किया गया था.
रुपयों में एफसीएनआर बी जमाराशियों के एवज में ऋण : विशेषताएं
वैसे ऋण/ओवरड्राफ्ट जहां जमाकर्ता स्वयं एफसीएनआर (बी) के एवज में भारतीय रुपये में अग्रिम सुविधा के लिए अनुरोध करता है
- मार्जिन : जमाराशि के वर्तमान मूल्य का 10%
- ब्याज दर : एमसीएलआर + 100 बीपीएस
- राशि : जमाकर्ता के अनुरोध के अनुसार जमाराशि के वर्तमान मूल्य के 90% तक
भारतीय रिजर्व बैंक के मौजूदा दिशानिर्देशों के अनुसार, सामान्य मार्जिन आवश्यकताओं के अधीन जमाकर्ता/तृतीय पक्ष को बगैर किसी सीमा के रुपये ऋण की अनुमति है
वैसे ऋण/ओवरड्राफ्ट जहां जमाकर्ता स्वयं एफसीएनआर (बी) के एवज में तृतीय पक्ष अनिवासी या निवासी को भारतीय रुपये में ऋण सुविधा के लिए अनुरोध करता है
- मार्जिन : जमाराशि के वर्तमान मूल्य का 10%
- ब्याज दर: रु. 2 लाख तक-एमसीएलआर + 100 बीपीएस.
- ब्याज दर : रु. 2 लाख से अधिक
- व्यक्तिगत उद्देश्यों के लिए : एमसीएलआर + 300 बीपीएस
- कारोबारी उद्देश्यों के लिए: एमसीएलआर + 400 बीपीएस
राशि:अनुरोध के अनुरूप जमाराशि के वर्तमान मूल्य के 80% तक अथवा रु. 100 लाख जो भी कम हो.