असीम अवसरों के लिए समुचित वित्तीय योजना
Choose a suitable type of Account.
अनिवासी भारतीयों के लिए रुपया संबद्ध विदेशी मुद्रा जमा (आरएलएफ़सीडी) योजना
-
विशेषताएं
-
सबसे महत्वपूर्ण नियम और शर्तें (एमआईटीसी)
अनिवासी भारतीयों के लिए रुपया संबद्ध विदेशी मुद्रा जमा (आरएलएफ़सीडी) योजना : विशेषताएं
- परिपक्वता राशि पर वायदा संविदा बुक की जा सकती है.
- उत्पाद - अनिवासी भारतीयों के लिए रुपया संबद्ध विदेशी मुद्रा जमा (आरएलएफ़सीडी) योजना
- पात्रता - अनिवासी भारतीय
- अवधि -12, 24 और 36 माह.
- ब्याज दर- समय समय पर एफसीएनआर (बी) योजना के अनुसार लागू
- समय पूर्व भुगतान – अनुमति है लेकिन अगर जमा 12 महीने से कम समय के लिए बैंक में रहता है तो कोई ब्याज देय नहीं होगा. रसीद में परिचालन निर्देशों “दोनों में से कोई एक या उत्तरजीवी", या "कोई भी या उत्तरजीवियों/ उत्तरजीवी" के बावजूद सभी जमाकर्ताओं के हस्ताक्षर होना आवश्यक हैं.
- समय पूर्व भुगतान के मामले में ब्याज हानि के अलावा, एनआरआई को वायदा विनिमय संविदा को निरस्त करने पर विनिमय हानि और विदेशी विनिमय की शीघ्र डिलीवरी के लिए स्वैप डिफरेंस के कारण हुई हानि, यदि कोई हो को भी वहन करना होगा
- खाता खोलने का फॉर्म - मौजूदा एनआरई सावधि जमा / एफसीएनआर आवेदन और सहमति पत्र. जो बैंक की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है.
- अपेक्षित आय - दो मुद्राओं के मध्य वायदा प्रीमियम पर आधारित.
- न्यूनतम राशि - न्यूनतम यूएसडी 10,000 या इसके समकक्ष. कोई भी परिवर्तनीय मुद्रा जो भारतीय रूपए के समकक्ष हो, शामिल है. जमा रसीद किसी भी मूल्यवर्ग की विदेशी मुद्राओं अर्थात यूएसडी, जीबीपी, ईयूआर और एयूडी में जारी की जाएगी. निधियों का स्रोत - या तो मौजूदा एनआरई / एफसीएनआर खाते से या सामान्य बैंकिंग चैनल के माध्यम से विदेश से किया गया आवक प्रेषण.
अनिवासी भारतीयों के लिए रुपया संबद्ध विदेशी मुद्रा जमा (आरएलएफ़सीडी) योजना : सबसे महत्वपूर्ण नियम और शर्तें (एमआईटीसी)
- न्यूनतम जमा राशि यूएसडी 10000/- या उसके समतुल्य है.
- अनिवासी भारतीय निम्नलिखित बैंकिंग माध्यमों की सहायता से विदेश से इनर्वड प्रेषण द्वारा किसी भी परिवर्तनीय मुद्रा में इस खाते को खोल सकते हैं :
- माँग ड्राफ्ट
- स्विफ्ट
- विदेशी मुद्रा
- विदेश यात्री चेक (उनके व्यक्तिगत दौरे के दौरान), साथ ही अनिवासी (बाह्य) रुपी बचत व सावधि जमा खाते या परिपक्व होने पर किसी अनिवासी भारतीय विदेशी मुद्रा जमा खाते से अंतरण द्वारा.
- हालांकि, स्थानीय रुपी चेक व भारतीय रुपए में नकद मुद्रा को इस खाते में जमा नहीं किया जा सकता.
- विदेश से प्राप्त धनप्रेषण को रुपये में परिवर्तित किया जाता है और 12 माह के लिए एनआरई रुपी जमा में रखा जाता है. ग्राहक को जमा की तिथि पर ही परिपक्वता राशि के लिए वायदा संविदा को दर्ज करना होगा.
- एनआरई रुपी जमा व लेन-देन करने की तिथि पर प्रचलित अग्रिम प्रीमियम पर ब्याज दर के बीच का अंतर ग्राहक के लिए प्रभावी लाभ होगा.
- जमा भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा तैयार किए गए नियमों के अधीन होगी.
- जमा को केवल 12 माह की अवधि के लिए स्वीकार किया जाएगा. जमा रसीद के समयपूर्व आहरण के मामले में, रसीद में परिचालन निर्देशों “दोनों में से कोई एक या उत्तरजीवी", या "कोई भी या उत्तरजीवियों/ उत्तरजीवी" के बावजूद सभी जमाकर्ताओं के हस्ताक्षर होना आवश्यक हैं.
- जमा रसीदें पृष्ठांकन द्वारा हस्तांतरणीय नहीं हैं.
- जमा रसीदें, जब आवश्यक हो, दो या अधिक व्यक्तियों के नाम से जारी की जा सकती हैं एवं उनमें से किसी एक या अधिक या उनमें से किसी एक या उससे अधिक उत्तरजीवियों या अंतिम उत्तरजीवी को भुगतान की जा सकती है. हालांकि, सभी व्यक्ति भारतीय या भारतीय मूल के व्यक्ति होने चाहिए जो विदेश में रह रहे हैं.
- जमा को केवल 12 माह की अवधि के लिए स्वीकार किया जाएगा. जमा रसीद के समयपूर्व आहरण के मामले में, रसीद में परिचालन निर्देशों “दोनों में से कोई एक या उत्तरजीवी", या "कोई भी या उत्तरजीवियों/ उत्तरजीवी" के बावजूद सभी जमाकर्ताओं के हस्ताक्षर होना आवश्यक हैं.
- जमाओं पर ब्याज का भुगतान मूलधन के साथ परिपक्वता पर किया जाएगा. 12 माह से कम समय के लिए जमाओं हेतु कोई भी ब्याज का भुगतान नहीं किया जाएगा. वर्तमान ब्याेज दर जानने के लिए यहां क्लिक करें.