The right financial plans for limitless opportunities.
Choose a suitable type of Account.
विदेशी मुद्रा अनिवासी (बी) सावधि जमा
-
लाभ
-
विशेषताएं
-
सबसे महत्वपूर्ण नियम और शर्तें (एमआईटीसी)
विदेशी मुद्रा अनिवासी (बी) सावधि जमा : लाभ
- खाते और लेनदेन की सुरक्षा / गोपनीयता बनाई रखी जाएगी.
- आपकी राशि बैंक के साथ सुरक्षित रहेगी.
- आसान तरलता एवं परिवर्तनीयता सुविधा उपलब्ध है.
- अर्जित ब्याजदार पर कोई आयकर देय नहीं है.
- नामांकन सुविधा उपलब्ध है.
विदेशी मुद्रा अनिवासी (बी) सावधि जमा : विशेषताएं
- एफसीएनआर खाते में संचित संपूर्ण निधि (मूलधन + ब्याोज) को प्रत्यायवर्तित किया जा सकता है.
- जमा राशि की रसीद को बैंक की सुरक्षित अभिरक्षा में निःशुल्क रखने का विकल्प है.
- निर्धारित तारीख (परिपक्वता तिथि की सूचना) की जानकारी आपको अपने वित्तीय पोर्टफोलियो को व्यवस्थित करने में सहायता करती है.
- निर्धारित तारीख को समान अवधि के लिए नवीनतम अनुदेश की अनुपस्थिति में प्रचलित दर पर स्वतः नवीकरण की सुविधा है ताकि आपकी राशि में समय से वृद्धि सुनिश्चित हो सके.
- स्थायी अनुदेश की स्वीकार्यता एवं कार्यान्वयन.
- खाताधारक के नाम जोड़ने और हटाने की अनुमति है.
- एक और एक से अधिक एनआरआई के साथ संयुक्त खाते की अनुमति है.
- बेहतर ब्याज दर के लिए एफसीएनआर (बी) जमाराशियों के नवीकरण के लिए परिपक्वता पूर्व निकासी पर जुर्माने से छूट तभी दी जाएगी यदि ग्राहक इस राशि को परिपक्वता अवधि से अधिक समय के लिए नवीकरण हेतु तैयार हो और यह जमाराशि न्यूअनतम एक वर्ष की अवधि के लिए हमारे बैंक में रखी गई हो. तथापि, एफसीएनआर (बी) जमा राशि के मामले में नवीकरण अवधि न्यूनतम एक वर्ष की शेष अवधि से अधिक होनी चाहिए.
- केवाईसी दस्ताधवेज प्रत्येक दो वर्षों में प्रस्तु त किए जाने हैं. दस्तांवेज प्रस्तुीत नहीं किए जाने पर परिपक्वता की तारीख से तीन वर्ष पूरे होने के बाद जमा राशि को क्रिस्टलीकृत कर दिया जाएगा. (ग्राहक से कोई विशेष अनुदेश प्राप्त न होने पर इसे तीन वर्ष पूरा होने की तिथि पर भारतीय रुपए में परिवर्तित किया जाएगा)
विदेशी मुद्रा अनिवासी (बी) सावधि जमा : सबसे महत्वपूर्ण नियम और शर्तें (एमआईटीसी)
- अनिवासी भारतीय (एनआरआई) इस खाते को निम्नलिखित के रुप में सामान्य बैंकिंग/चैनलों के माध्यम से विदेश से किसी भी परिवर्तनीय मुद्रा में आवक धन-प्रेषण द्वारा खोल सकते हैं.
- मांग पत्र
- टेलीग्राफिक हस्तांतरण
- स्विफ्ट
- विदेशी मुद्रा
- विदेशी यात्रा चेक (उनकी व्यक्तिगत यात्रा के दौरान) साथ ही साथ परिपक्वता पर किसी अनिवासी भारतीय के अनिवासी (बाह्य) रुपया बचत एवं सावधि जमा खाता अथवा विदेशी मुद्रा अनिवासी जमा खाता. तथापि, स्थानीय रुपया चेक एवं भारतीय रुपए में नकद मुद्रा इस खाते में जमा नहीं की जा सकती.
- जमाएं अनिवासी (बाह्य) विदेशी मुद्रा (अनिवासी) खाता योजना को नियंत्रित करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बनाए गए नियमों और उनमें समय-समय पर किए गए संशोधनों के अधीन होंगी.
- जमा खाता खुलवाने के दौरान बैंक में जमाकर्ता का पूरा नाम, पता, हस्ताक्षर नमूना लिया जाना चाहिए. यह नहीं होने पर जमा के पुनर्भुगतान के समय बैंक को उपयुक्त पहचान करने की आवश्यकता होगी.
- जमा रसीद पृष्ठांकन द्वारा हस्तांतरित नहीं होगी. विशेष अनुदेशों के अभाव में, जमा राशि का भुगतान प्रथम नामांकित जमाकर्ता को किया जाएगा.
- जमा रसीद, जब भी आवश्यक हो, दो या उससे अधिक व्यक्तियों के नाम पर जारी की जाएगी और उसका भुगतान उनमें से किसी एक अथवा उनमें से एक से अधिक अथवा उत्तीरजीवियों में किसी एक या अधिक या अंतिम उत्तंरजीवी को किया जा सकता है. तथापि सभी व्यक्ति विदेश से भारतीय निवासी या भारतीय मूल का व्यक्ति जो विदेश में निवास कर रहा होना चाहिए.
- जमा रसीदों पर नियत तारीख दर्ज की जाएगी, तकि जमाकर्ता भुगतान प्राप्त कर सके अथवा जमा का नवीकरण करा सके. जमाकर्ता को अन्य कोई सूचना नहीं दी जाएगी. खाताधारक से जमा के भुगतान / नवीकरण के संबंध में कोई अनुदेश प्राप्त न होने पर, उसे नियत तारीख को नियम एवं शर्तों के अनुरुप उसी समान अवधि के लिए नियत तारीख से स्वतः ही नवीकृत कर दिया जाएगा.
- जमा न्यूनतम 12 माह की अवधि के लिए स्वीकार की जाएगी और ऐसे जमाओं पर ब्याज परिपक्वता पर ही दिया जाएगा.
- भुगतान / नवीकरण के समय, जमाकर्ता को रसीद पर हस्ताक्षर करना होगा और उसे बैंक को सौंपना होगा.
- जमा रसीद के परिपक्वता पूर्व निकासी के मामले में परिचालन दिशा-निर्देश, “दोनों में से कोई एक या उत्तरजीवी” अथवा “कोई एक या उत्तरजीवी/उत्तरजीवी” पर ध्यान दिए बिना रसीद पर सभी जमाकर्ताओं द्वारा हस्ताक्षर किए जाएंगे. संयुक्त जमाकर्ताओं के बीच विवाद की स्थिति में भुगतान केवल संयुक्त नाम से क्रास चेक द्वारा किया जाएगा.
- ऐसी जमाओं पर कोई ब्याज देय नहीं होगा जो बैंक में 12 माह से कम रखी गई हैं.
- ऐसी जमाएं जो 12 माह या अधिक के लिए रखी गई हैं उनमें यूएस डॉलर, पाउंड, स्टर्लिंग, यूरो, जापानी येन, ऑस्ट्रेलियन डॉलर जमाओं की परिपक्वता पूर्व निकासी हेतु लागू ब्याज दर उस अवधि के लिए लागू दर से एक प्रतिशत से कम होगी, जिस अवधि के लिए जमा की तारीख को उस जमा को बैंक में रखा गया है अथवा परिपक्वता पूर्व निकासी की तारीख, जो भी कम हो किया जाएगा.
- ब्याज भुगतान / जमा (संचयी जमा के मामले में) अर्ध-वार्षिक (मार्च एवं सितंबर) किया जाएगा.
- एक से अधिकतम पांच वर्षों की श्रेणी वाली जमा के लिए आपको पुनर्निवेश योजना के अंतर्गत अर्ध वार्षिक आधार पर संचयी ब्याज मिलेगा. जमाओं पर लागू वर्तमान ब्याज दर के लिए यहां क्लिक करें.
गुम हुई सावधि जमा रसीदों के लिए डुप्लीकेट सावधि जमा रसीद जारी करने की प्रक्रिया
- जमाकर्ता से आवेदन प्राप्त किया जाना चाहिए.
- आवेदकों की ठीक से पहचान की जानी चाहिए.
- जमाराशि की शेष अवधि 12 माह से अधिक होने पर ही डुप्लीकेट रसीद तभी जारी की जाएगी.
- अन्य सभी मामलों में जमाकर्ता को जमा की पावती दी जा सकती है.
- सभी मामलों में निर्धारित प्रारूप में एक क्षतिपूर्ति बांड लिया जाना चाहिए.
- संचित राशि के लिए एक या दो जमानतदारों को जमाकर्ता (ओं) के साथ क्षतिपूर्ति का निष्पादन करना होगा. निर्धारित प्रारूप में ज़मानतदार की क्रेडिट रिपोर्ट भी तैयार की जाए और उसे रिकॉर्ड में रखा जाए.
- जमाराशि को कम से कम 12 माह की अवधि के लिए नवीकृत किए जाने अथवा जमाकर्ता के अन्य खातों के संतोषजनक रुप से परिचालित होने पर जमानत में छूट दी जा सकती है.