Invitation of applications for empanelment of advocates/ firms on banks panel
Bank announces Financial Results for quarter ended, 30th September 2024.
With Bank Of Baroda personal loan, you get lowest interest rates, instant approval with minimal documentation. Checkout Bank of Baroda personal loan interest rates & eligibility. Apply now!
Apply for Bank of Baroda Home Loan online at the lowest interest rates. Checkout our home loan eligibility, interest rates, documentation. Get instant home loan approval. Apply now!
Car Loan: Apply for auto loan online by Bank of Baroda at an attractive interest rates & easy EMI option. Upto 90% financing on on-road price. Buy your dream car today!
Why should finance come in the way of future? Getting an education loan is an easy way to finance your dreams. A student loan can help you get into the university of your choice. Bank of Baroda is here to finance your dreams, education & career goals.
The easiest way to save for you, for your loved ones, and for your future. A savings account gives you the liberty to choose according to your needs and additionally give you benefits for all your transactions. With a gamut of savings account features on the table, Bank of Baroda is here to make your banking simple and easy!
Open Current Account online at Bank of Baroda to meet all your banking needs. Go to our website to learn more about the different types of current accounts we offer and apply now!
Bank of Baroda deposit plans offer convenient solutions to both working individuals as well as senior citizens. These deposits are categorised into deposits with a term period of less than 12 months, more than 12 months and recurring deposits.
An account for all. B3 Silver Account comes with maximum savings and zero Quarterly Average Balance (QAB). Also, make the most of coins and annual offers from Loyalty Rewardz to fulfill yearlong subscriptions and shopping.
Locate Us, Anytime, Anywhere
Bank of Baroda focuses on its employees, offering a career rather than just a job. Various initiatives are in place to groom employees throughout their life cycle. A comprehensive talent management system to groom future leaders of the bank.
Bank of Baroda offers various types of personal banking cards such as Credit, Debit, Prepaid, Business & Travel Cards. Choose the one best suited card for your needs.
बैंक के संयोजन में नगर समिति को प्राप्त पुरस्कार का विवरण
बैंक ऑफ बड़ौदा के अंचल कार्यालय, जयपुर के संयोजन में कार्यरत बैंक नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, जयपुर को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित भव्य हिंदी दिवस समारोह में क क्षेत्र में कार्यरत लगभग 200 नगर राजभाषा समितियों में सर्वश्रेष्ठ समिति होने का वर्ष 2016-17 का प्रथम राजभाषा कीतिं पुरस्कार प्राप्त हुआ। यह पुरस्कार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी के कर कमलों से समिति के अध्यक्ष एवं बैंक ऑफ बडौदा के जयपुर अंचल के प्रमुख नवीन चंद्र उप्रेती ने प्राप्त किया। समिति के सदस्य सचिव एवं सहायक महाप्रबंधक संजय सिंह को राष्ट्रपति ने उत्कृष्टता प्रमाण पत्र सौंपा।
बैंक नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, जयपुर को दिनांक 19.11.2018 को चंडीगढ़ में आयोजित क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन में उत्तर क्षेत्र 1 की समितियों में प्रथम क्षेत्रीय राजभाषा पुरस्कार प्रदान किया गया। समिति के अध्यक्ष एवं बैंक के महाप्रबंधक श्री नवीन चंद्र उप्रेती ने यह पुरस्कार माननीय गृह राज्य मंत्री श्री किरेन रिजिजू जी के कर कमलों से प्राप्त किया। समिति के सदस्य सचिव सहायक महाप्रबंधक (राजभाषा) श्री संजय सिंह को श्रेष्ठ कार्य के लिए उत्कृष्टता प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ।
भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग द्वारा मध्य एवं पश्चिम क्षेत्र का संयुक्त राजभाषा सम्मेलन दिनांक 30 जनवरी, 2017 को उदयपुर में आयोजित किया गया. सम्मेलन में अंचल कार्यालय, जयपुर को मध्य क्षेत्र में राष्ट्रीयकृत बैंक श्रेणी में राजभाषा हिंदी को बढ़ावा देने के लिए श्रेष्ठ कार्य निष्पादन करने हेतु प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया. यह पुरस्कार महामहिम राज्यपाल श्री कल्याण सिंह जी के कर कमलों से अंचल प्रमुख श्री नवीन चंद्र उप्रेती ने ग्रहण किया. इसके अलावा अंचल के तहत कार्य करने वाली बैंक नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, जोधपुर को मध्य क्षेत्र की नगर राजभाषा समितियों में श्रेष्ठ कार्य निष्पादन हेतु दूसरा पुरस्कार प्राप्त हुआ. यह पुरस्कार जोधपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री वी के जैन ने महामहिम राज्यपाल श्री कल्याण सिंह के करकमलों से ग्रहण किया. उक्त पुरस्कार के अलावा सम्मेलन में जयपुर अंचल के सहायक महाप्रबंधक (राजभाषा) श्री संजय सिंह एवं जोधपुर क्षेत्र के प्रबंधक (राजभाषा) श्री चंद्रवीर सिंह राठौड़ को राजभाषा कार्यान्वयन की दिशा में श्रेष्ठ योगदान हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.
बैंक नराकास, जयपुर को गृह मंत्रालय द्वारा प्रथम पुरस्कार- दिनांक 27.11.2021 को गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय, उत्तर क्षेत्र द्वारा कानपुर में आयोजित क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन में बैंक नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, जयपुर को केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री श्री नित्यानंद राय व श्री अजय मिश्र जी के कर कमलों से वर्ष 2019 के दौरान उत्कृष्ट कार्यनिष्पादन हेतु प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ। इस पुरस्कार को श्री बी. एल. मीना, उप महाप्रबंधक नेटवर्क एवं प्रशस्ति पत्र श्री सोमेन्द्र यादव सदस्य सचिव एवं मुख्य प्रबन्धक, राजभाषा ने ग्रहण किया ।
बैंक नराकास, जयपुर को बड़ौदा राजभाषा पुरस्कार - 2022 दिनांक 25 से 27 मई, 2022 को सिक्किम में आयोजित अखिल भारतीय राजभाषा समीक्षा बैठक के दौरान सुप्रसिद्ध लोकगायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी एवं बैंक ऑफ़ बड़ौदा के कार्यपालक निदेशक श्री अजय के खुराना, मुख्य महाप्रबंधक श्री अजय खोसला, प्रमुख (राजभाषा एवं संसदीय समिति) श्री संजय सिंह के करकमलों से जयपुर अंचल को वर्ष 2021-22 के दौरान अंचल में राजभाषा हिंदी के श्रेष्ठ कार्यान्वयन हेतु 06 पुरस्कार प्राप्त हुए, जिनमें से बैंक नराकास जयपुर को अखिल भारतीय स्तर पर बड़ौदा राजभाषा पुरस्कार- 2022 के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ।
बैंक नराकास, जयपुर को बड़ौदा राजभाषा पुरस्कार- 2023 दिनांक 18 से 20 मई, 2023 को तिरुवनंतपुरम में आयोजित अखिल भारतीय राजभाषा समीक्षा बैठक के दौरान जयपुर अंचल को प्रधान कार्यालय, राजभाषा विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न अभियानों में उत्कृष्ट कार्यनिष्पादन करने के उपलक्ष्य में विभिन्न पुरस्कार सहित बैंक नराकास जयपुर को अखिल भारतीय स्तर पर बड़ौदा राजभाषा पुरस्कार 2023 के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार बैंक के कार्यपालक निदेशक श्री अजय के खुराना व श्री संजय सिंह, प्रमुख (राजभाषा व संसदीय समिति) के कर कमलों से प्राप्त हुए ।
बैंक नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, जयपुर को गृह मंत्रालय द्वारा सम्मान दिनांक 28.12.2023 को गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय, उत्तर क्षेत्र द्वारा जोधपुर में आयोजित क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान बैंक नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, जयपुर को वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान उत्कृष्ट राजभाषा कार्यनिष्पादन हेतु द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ । राजस्थान के महामहिम राज्यपाल श्री कलराज मिश्र एवम् केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री श्री अजय कुमार मिश्र के करकमलों से बैंक नराकास जयपुर के उपाध्यक्ष एवं जयपुर अंचल के उप अंचल प्रमुख श्री सुधांशु शेखर खमारी ने शील्ड एवं समिति के सदस्य सचिव श्री सोमेन्द्र यादव, मुख्य प्रबंधक, राजभाषा ने प्रमाण पत्र प्राप्त किया ।
बैंक के संयोजन में नगर समिति की छमाही बैठकों का विवरण
बैंक नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 77वीं छ: माही बैठक का आयोजन – दिनांक 30.01.2024 को बैंक नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, जयपुर की 77वीं छ: माही बैठक का आयोजन बैंक ऑफ बड़ौदा, अंचल कार्यालय, जयपुर में किया गया। बैठक में श्री हर्षदकुमार टी सोलंकी, महाप्रबंधक एवं अध्यक्ष, श्री नरेन्द्र मेहरा, सहायक निदेशक, राजभाषा विभाग,गृह मंत्रालय, भारत सरकार,नई दिल्ली, श्री सुधांशु शेखर खमारी, उप महाप्रबंधक व उपाध्यक्ष, बैंक नराकास, जयपुर, श्री नवीन नंबियार, क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिज़र्व बैंक, जयपुर, श्री कैलाश पहवा, उप महाप्रबंधक, नाबार्ड, जयपुर सहित सभी सदस्य कार्यालयों के प्रमुख व राजभाषा अधिकारी उपस्थित रहे। इस बैठक में श्री संजय सिंह (प्रमुख, राजभाषा व संसदीय समिति), बैंक ऑफ़ बड़ौदा, प्रधान कार्यालय, बड़ौदा वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर समिति की पत्रिका “बैंक ज्योति” का विमोचन भी किया गया।
बैंक नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 76 वीं छ: माही बैठक का आयोजन –दिनांक 31/08/2023 को बैंक नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, जयपुर की 76 वीं छ: माही बैठक का आयोजन बैंक ऑफ बड़ौदा अंचल कार्यालय, जयपुर में किया गया । बैठक में श्री कमलेश कुमार चौधरी, महाप्रबंधक एवं अध्यक्ष, श्री सुधांशु शेखर खमारी, उप महाप्रबंधक व उपाध्यक्ष, बैंक नराकास, जयपुर सहित गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, भारत सरकार के सहायक निदेशक श्री नरेन्द्र मेहरा व श्री संजय सिंह (प्रमुख, राजभाषा व संसदीय समिति ) बैंक ऑफ़ बड़ौदा, प्रधान कार्यालय, बड़ौदा वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे । इस अवसर पर समिति की पत्रिका “ बैंक ज्योति ” का विमोचन किया गया ।
बैंक नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, जयपुर की 75 वीं छ: माही बैठक का आयोजन – दिनांक 31/01/2023 को बैंक नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, जयपुर की 75 वीं छ: माही बैठक का आयोजन बैंक ऑफ बड़ौदा अंचल कार्यालय, जयपुर में किया गया । बैठक में श्री कमलेश कुमार चौधरी, महाप्रबंधक एवं अध्यक्ष, श्री सुधांशु शेखर खमारी, उप महाप्रबंधक व उपाध्यक्ष, बैंक नराकास, जयपुर सहित गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, भारत सरकार के सहायक निदेशक श्री नरेन्द्र मेहरा व श्री संजय सिंह (प्रमुख, राजभाषा व संसदीय समिति ) बैंक ऑफ़ बड़ौदा, प्रधान कार्यालय, बड़ौदा वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे । इस अवसर पर समिति की पत्रिका “ बैंक ज्योति ” का विमोचन भी किया गया ।
बैंक नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 74 वीं छ माही बैठक का आयोजन – दिनांक 31.08.23 को बैंक नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, जयपुर की 74 वीं छ माही बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में श्री कमलेश कुमार चौधरी, महाप्रबंधक एवं अध्यक्ष, श्री सुधांशु शेखर खमारी, उप महाप्रबंधक व उपाध्यक्ष, बैंक नराकास, जयपुर सहित सभी सदस्य कार्यालयों के प्रमुख व राजभाषा अधिकारी गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, भारत सरकार के सहायक निदेशक श्री नरेन्द्र मेहरा व श्री पुनीत कुमार मिश्र (सहायक महाप्रबंधक, राजभाषा व संसदीय समिति ) बैंक ऑफ़ बड़ौदा, प्रधान कार्यालय, बड़ौदा वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे । इस अवसर पर समिति की पत्रिका “ बैंक ज्योति ” का विमोचन भी किया गया ।
बैंक नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 73 वीं छ माही बैठक का आयोजन – दिनांक 28/01/2022 को बैंक नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, जयपुर की 73 वीं छ माही बैठक का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया गया । इस बैठक में सदस्य बैंकों में राजभाषा कार्यान्वयन की विस्तृत चर्चा व समीक्षा की गई । बैठक में श्री महेन्द्र सिंह महनोत,महाप्रबंधक एवं अध्यक्ष, श्री आर सी यादव, उप महाप्रबंधक व उपाध्यक्ष, बैंक नराकास, जयपुर श्री प्रदीप बाफना, उप महाप्रबंधक नेटवर्क जयपुर, श्री नरेन्द्र कुमार मेहरा, सहायक निदेशक, गृह मंत्रालय राजभाषा विभाग, भारत सरकार, श्री बी के त्रिपाठी (महाप्रबंधक, नाबार्ड, जयपुर) श्री सुशील सिंघल (उप महाप्रबंधक, भारतीय रिज़र्व बैंक, जयपुर ) व श्री संजय सिंह (उप महाप्रबंधक व प्रमुख, राजभाषा विभाग) प्रधान कार्यालय, बड़ौदा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए मार्गदर्शन दिया । बैठक के अंत में समिति की पत्रिका “ बैंक ज्योति” एवं विशेष प्रकाशन “ जयपुर संदर्भ “ सहित समिति के क्यू आर कोड का विमोचन कार्यपालकों के द्वारा किया गया । कार्यक्रम का संचालन समिति सचिवालय द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री सुधीर साहु , मुख्य प्रबन्धक, राजभाषा , यूको बैंक जयपुर द्वारा किया गया।
बैंक नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, जयपुर की 72 वीं अर्द्ध वार्षिक बैठक का आयोजन - दिनांक 26/08/2021 को बैंक नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, जयपुर की 72 वीं अर्द्ध वार्षिक बैठक का आयोजन समिति सचिवालय, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, अंचल कार्यालय, जयपुर में सम्पन्न हुई । इस बैठक में गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग के उप निदेशक श्री कुमार पाल शर्मा, समिति के अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह महनोत श्री संजय सिंह (प्रमुख – राजभाषा एवं संसदीय समिति विभाग), श्री आर सी यादव,उप अंचल प्रमुख एवं उपाध्यक्ष ने अपने विचार व्यक्त किए । बैठक के अंत में समिति की पत्रिका बैंक ज्योति का विमोचन किया गया ।
नगर समिति के तत्त्वावधान में आयोजित सेमिनार का विवरण
बैंक नराकास जयपुर के राजभाषा अधिकारियों के लिए एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन - दिनांक 07/09/ 2021 को बैंक नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, जयपुर के सचिवालय, बैंक ऑफ बड़ौदा, अंचल कार्यालय, जयपुर में राजभाषा अधिकारियों के लिए “व्यक्तित्व विकास पर एक दिवसीय सेमिनार सह अभिप्रेरणा कार्यक्रम” का आयोजन, समिति के संयोजक बैंक ऑफ़ बड़ौदा, अंचल कार्यालय द्वारा किया गया, जिसमें राजस्थान के प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर श्री शिखर प्रजापति ने विभिन्न सत्रों द्वारा मूर्त रूप दिया । श्री प्रजापति ने व्यक्तित्व विकास, समय प्रबंधन, तनाव प्रबंधन पर सार्थक एवं मनोरंजक सत्र लिए ।
सचिवालय, बैंक नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, जयपुर द्वारा अभिप्रेरणा कार्यक्रम का आयोजन- दिनांक 31 मई, 2022 को बैंक नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, जयपुर के राजभाषा अधिकारियों सहित बैंक ऑफ बड़ौदा जयपुर अंचल में कार्यरत राजभाषा अधिकारियों के लिए बैंक नराकास सचिवालय द्वारा “ सफलता के लिए जरूरी दस कदम ” विषय पर अभिप्रेरणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर बड़ौदा अकादमी जयपुर के प्रमुख श्री सतीश जिंदल ने पीपीटी के द्वारा विभिन्न उदाहरण प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम में कुल 42 प्रतिभागी उपस्थित रहे ।
नगर समिति के तत्त्वावधान में आयोजित वार्षिक समारोह का विवरण
बैंक नराकास, जयपुर के वार्षिक राजभाषा समारोह के दौरान विजेताओं का सम्मान का आयोजन- दिनांक 29/03/2022 को राजस्थान कृषि अनुसन्धान केन्द्र, सभागार, जयपुर में किया गया । कार्यक्रम के दौरान अंतर बैंक राजभाषा शील्ड प्रतियोगिता वर्ष 2021 के विजेता कार्यालयों सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं के 72 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया । समारोह को श्री नरेन्द्र मेहरा, सहायक निदेशक, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, श्री महेन्द्र सिंह महनोत महाप्रबंधक व अध्यक्ष, श्री आर सी यादव उप अंचल प्रमुख व उपाध्यक्ष व श्री संजय सिंह ,प्रमुख ( राजभाषा व संसदीय समिति) ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति व विचारों से सुशोभित किया.
बैंक नराकास, जयपुर के वार्षिक राजभाषा समारोह के दौरान विजेताओं का सम्मान का आयोजन- बैंक नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति जयपुर द्वारा बुधवार दिनांक 07.06.23 को वार्षिक राजभाषा समारोह एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान अंतर बैंक राजभाषा शील्ड प्रतियोगिता वर्ष 2022 के विजेता कार्यालयों सहित कुल मिलाकर 127 पुरस्कार वितरित किए गए । कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष एवं महाप्रबंधक श्री कमलेश कुमार चौधरी, उपाध्यक्ष श्री सुधांशु शेखर खमारी, पंजाब नेशनल बैंक के महाप्रबन्धक श्री आर के वाजपेयी, उप महाप्रबंधक, भारतीय रिज़र्व बैंक, श्री सुशील सिंघल, उप महाप्रबंधक – नाबार्ड श्री कैलाश पाहवा के अतिरिक्त, राजस्थान सरकार के प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे। इसके अलावा सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों के कार्यालय प्रमुख एवं राजभाषा अधिकारी सहित 400 गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान सदस्य कुछ बैंको के स्टाफ सदस्यों द्वारा गीत भी प्रस्तुत किए गए। श्री जैमिनी ने मीडिया से चर्चा के दौरान बैंक नराकास जयपुर के कार्यों की प्रशंसा की ।
नगर समिति के मंच से प्रदान किए जाने वाले भाषा/ साहित्य सम्मान संबंधी विवरण
बैंक नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, जयपुर की ओर से चंदबरदाई भाषा सम्मान- दिनांक 29/03/2022 को राजस्थान कृषि अनुसन्धान केन्द्र, सभागार, जयपुर में बैंक नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, जयपुर के वार्षिक राजभाषा समारोह का आयोजन किया गया . इस अवसर पर राजस्थानी व मेवाड़ी बोली में *देश-विदेश में 21 से ज़्यादा प्रस्तुति करने वाली व महामहिम राष्ट्रपति महोदय से वर्ष 2021 का नारी शक्ति सम्मान प्राप्तकर्ता भजन गायिका, श्रीमती बेगम बतूल को समिति की ओर से चंदबरदाई भाषा सम्मान से अलंकृत किया गया। इस अवसर पर श्री नरेन्द्र मेहरा , सहायक निदेशक, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, श्री महेन्द्र सिंह महनोत महाप्रबंधक व अध्यक्ष, श्री आर सी यादव उप अंचल प्रमुख व उपाध्यक्ष व श्री संजय सिंह ,प्रमुख (राजभाषा व संसदीय समिति ) ने श्रीमती बेगम बतूल को शुभकामनाएं दीं ।
बैंक नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, जयपुर की ओर से चंदबरदाई भाषा सम्मान 2022- बैंक नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति जयपुर द्वारा दिनांक 07.06.23 को वार्षिक राजभाषा समारोह एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। राज्य प्रबंध एवं कृषि संस्थान ऑडिटोरियम, जयपुर में आयोजित कवि सम्मेलन का विशिष्ट आकर्षण रहे प्रख्यात हास्य कवि श्री अरुण जैमिनी जिन्होंने अपनी व्यंग्यात्मक कविताओं एवं चुटीले चुटकुलों से श्रोताओं को गुदगुदाया। इस दौरान श्री अरुण जैमिनी को समिति द्वारा ‘चंदबरदाई भाषा सम्मान – 2022 ’ से अलंकृत किया गया ।
नगर समिति के तत्त्वावधान में अन्य गतिविधियां
बैंक नराकास जयपुर द्वारा विश्व हिंदी दिवस – 2022 का आयोजन विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर बैंक नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, सचिवालय जयपुर के द्वारा हिंदी : स्थानीयता और वैश्विकता का द्वंद्व विषयक, अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन 14/01/2022 को किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर स्वीडन स्थित उपासला विश्व विद्यालय के हिंदी प्रोफेसर डॉ हाइन्स वर्नर वेसलर ने वैश्विक स्तर पर हिन्दी की स्थिति, अध्ययन – अध्यापन, और हिंदी के वैश्विक स्वरूप पर विस्तृत चर्चा की । अतिथि वक्ता के तौर पर उपस्थित श्री आत्मा राम शर्मा , संस्थापक एवं संपादक, गर्भनाल पत्रिका व प्रबंधक, जनसंपर्क विभाग, मध्य प्रदेश सरकार, भोपाल ने हिंदी व देवनागरी लिपि के महत्व पर विश्व में हिंदी के बढ़ते वर्चस्व पर प्रकाश डाला । इस वेबिनार में जयपुर स्थित सभी बैंकों के राजभाषा अधिकारीगण के अलावा सभी बैंकों के अन्य स्टाफ सदस्य भी शामिल रहे ।
बैंक नराकास जयपुर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस – 2022 का आयोजन - अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के उपलक्ष्य पर बैंक नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, सचिवालय जयपुर के द्वारा दिनांक 24/02/2022 को देश के सर्वांगीण विकास में क्षेत्रीय भाषाओं के योगदान विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर प्रसिद्ध गीतकार, कवि व उद्घोषक श्री इकराम राजस्थानी ने अपने विचार व्यक्त किये । कार्यक्रम की शुरुआत श्री प्रदीप बाफ़ना उप महाप्रबंधक, नेटवर्क – 1 जयपुर के स्वागत वक्तव्य से हुई । इस कार्यक्रम में समिति से जुड़े सभी सदस्य कार्यालयों के राजभाषा अधिकारियों ने अपनी मातृभाषा में अपने विचार व्यक्त किए
बैंक नराकास जयपुर द्वारा विश्व हिंदी दिवस 2023 का आयोजन – दिनांक 27.01.2023 को बैंक नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, जयपुर के द्वारा समिति के सभी सदस्य कार्यालयों में कार्यरत सभी राजभाषा अधिकारियों एवं बैंक ऑफ़ बड़ौदा के स्टाफ़ सदस्यों के लिए “ वैश्विक स्तर पर हिंदी की व्यापकता विशेषकर – जापान के संदर्भ में ” विषय पर अंतर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया । इस अवसर पर अतिथि वक्ता के तौर पर पद्मश्री सम्मान से अलंकृत डॉ तोमिओ मिज़ोकामी (प्रोफेसर एमेरिट्स, ओसाका विश्व विद्यालय) जापान ने सम्पूर्ण विश्व में हिंदी के प्रचार-प्रसार, अध्ययन-अध्यापन एवं हिंदी के भविष्य के संबंध में अपने विचार रखे ।
बैंक नराकास जयपुर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस 2023 का आयोजन – दिनांक 06.03.2023 को सचिवालय, बैंक नराकास जयपुर द्वारा सभी सदस्य कार्यालयों व बैंक ऑफ बड़ौदा अंचल कार्यालय के स्टाफ सदस्यों के लिए अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर " भारतीय भाषाओं के माध्यम से देश का विकास " विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया । इस अवसर पर राजस्थान के प्रसिद्ध गीतकार , कवि, लेखक , पत्रकार व मोटिवेशनल स्पीकर तथा 06 राष्ट्रीय स्तर के सम्मान से अलंकृत श्री अमित तिवारी ने अपने विचार रखे । इस अवसर पर उप अंचल प्रमुख व उपाध्यक्ष श्री सुधांशु शेखर खमारी सहित बैंक नराकास जयपुर के सभी सदस्य कार्यालयों के राजभाषा अधिकारीगण , बैंक ऑफ बड़ौदा अंचल कार्यालय जयपुर के स्टाफ सदस्य एवं जयपुर अंचल के राजभाषा अधिकारी गण शामिल रहे ।
बैंक नराकास जयपुर की मूल्यांकन उप समिति की बैठक का आयोजन – दिनांक 07.03.2022 को बैंक नराकास जयपुर की मूल्यांकन उप समिति की बैठक का आयोजन अंचल कार्यालय, जयपुर में किया गया । इस अवसर पर मूल्यांकन उप समिति के सदस्य कार्यालय के राजभाषा अधिकारी गण उपस्थित रहे । बैठक के दौरान वार्षिक राजभाषा समारोह के आयोजन के मद्देनज़र विजेता कार्यालयों का निर्धारण किया गया ।
वार्षिक राजभाषा कार्य योजना बैठक का आयोजन – दिनांक 13.03.23 को सचिवालय, बैंक नराकास, जयपुर द्वारा सभी सदस्य कार्यालयों के राजभाषा अधिकारियों के साथ वार्षिक राजभाषा कार्य योजना बैठक का आयोजन किया गया । इस अवसर पर सदस्य कार्यालयों के राजभाषा अधिकारियों ने हिस्सा लिया और आगामी समयावधि में नराकास के संयुक्त मंच से आयोजित होने वाले विभिन्न गतिविधियों एवं कैलेंडर के निर्धारण पर सविस्तार चर्चा की गई
बैंक नराकास, जयपुर द्वारा विश्व हिंदी दिवस- 2024 के उपलक्ष्य पर अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार – दिनांक 17.01.2024 को बैंक ऑफ बड़ौदा, अंचल कार्यालय, जयपुर* द्वारा बैंक नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, जयपुर के सदस्य कार्यालयों में कार्यरत स्टाफ़ सदस्यों हेतु विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर “ वैश्विक स्तर पर हिंदी का प्रचार – प्रसार- विशेषतः श्रीलंका के परिप्रेक्ष्य में” विषय पर अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अतिथि वक्ता सुश्री अतिला कोतलावल,संस्थापक निदेशक -हिंदी संस्थान,श्रीलंका एवं शिक्षिका, योग प्रशिक्षक, हिंदी साहित्यकार स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र, कोलम्बो ने अपने विचार व्यक्त किए। आपने स्टाफ सदस्यों को विश्व में हिंदी की स्थिति से अवगत कराया। इस अवसर पर श्री नरेन्द्र कुमार मेहरा, सहायक निदेशक, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय , भारत सरकार, श्री सुधांशु शेखर खमारी, उपाध्यक्ष एवं उप अंचल प्रमुख , नराकास जयपुर के सभी सदस्य कार्यालयों सहित अंचल कार्यालय जयपुर के स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
बैंक नराकास, जयपुर के तत्वावधान में– "सड़क सुरक्षा जीवनरक्षा विषय पर वेबिनार " का आयोजन दिनाँक 04.03.2024 को किया गया, जिसमें अतिथि वक्ता के रूप में श्री प्रवीण कुमार (पी के मस्त) प्रसिद्ध हास्य कवि एवं मोटिवेशनल स्पीकर, नोडल ऑफिसर राजस्थान पुलिस, जयपुर ने “सड़क सुरक्षा जीवनरक्षा विषय पर व्याख्यान दिया । आपने ट्रैफिक से सम्बन्धित नियमों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावा अपनी हिंदी हास्य कविताओं से श्रोताओं को गुदगुदाया। वेबिनार की शुरुआत आईडीबीआई बैंक के प्रबंधक श्री नीरज शर्मा के वक्तव्य से एवम समापन श्री सोमेन्द्र यादव, सदस्य सचिव, मुख्य प्रबंधक राजभाषा, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, अंचल कार्यालय, जयपुर के संबोधन से हुआ ।
This is to inform you that by clicking on continue, you will be leaving our website and entering the website/Microsite operated by Insurance tie up partner. This link is provided on our Bank’s website for customer convenience and Bank of Baroda does not own or control of this website, and is not responsible for its contents. The Website/Microsite is fully owned & Maintained by Insurance tie up partner.
The use of any of the Insurance’s tie up partners website is subject to the terms of use and other terms and guidelines, if any, contained within tie up partners website.
Proceed to the website
Thank you for visiting www.bankofbaroda.in